How to Apply Birth certificate Online : दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं , कि आप यदि घर बैठे जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाएंगे ! janam praman patra online बनाने की प्रक्रिया को आज हम आपके सामने बताने वाले हैं ! यदि आपके घर में भी कोई बेटी या बेटा है ,और चाहते हैं कि उसका जन्म मात्रा बनाया जाए ! तो हम आपको आज पूरी प्रक्रिया से अवगत कराएंगे ! हम आपके Birth certificate Online कैसे बनाया जाता है , यह सिखाने वाले हैं !
जन्म प्रमाण पत्र व्यक्ति का सबसे पहले दस्तावेज होता है ! यदिआप किसी भी काम को करना चाहते हैं , तो आपको सबसे पहले बर्थ सर्टिफिकेट की आवश्यकता होती है ! व्यक्ति के जीवन में बनाए जाने वाला सबसे पहले दस्तावेज जन्म प्रमाण पत्र ही होता है ! इसी से आप व्यक्ति का आधार कार्ड भी बनवा सकते हैं ! आज हम आपको बताएंगे कि crsorgi की ऑफिशल वेबसाइट से आप janam praman patra online registration कैसे कर सकते हैं !
Table of Contents
Online Birth Certificate Kaise Banaye – घर बैठे बनाएं बर्थ सर्टिफिकेट
दोस्तों भारत सरकार ने Birth certificate online apply करने के लिए एक पोर्टल की शुरुआत की है ! हम आपको आज सीधे crsorgi portal पर ऑनलाइन घर बैठे आप कैसे बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र आवेदन कर पाएंगे इसका प्रोसेस बताएंगे ! सरकार के नियमों के अनुसारयदि आप बर्थ सर्टिफिकेट ऑनलाइन बनवाना चाहते हैं ! तो इसके लिए बच्चों के जन्म से 21 दिन के अंदर आपको सीआरसी पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा ! janam praman patra online registration करने के लिए निम्न चरणों से गुजरना होगा !
Birth Certificate crsorg Portal Registration
- सबसे पहले जन्म प्रमाण पत्र की ऑफिशल पोर्टल crsorgi portal पर जाना होगा !
- यदि आप यहां पर पहली बार आए हैंतो आपको जनरल पब्लिक साइन अप पर क्लिक करना है
- आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा !
- जिसमें आपको एक User Name & Password क्रिएट करना है !
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भरना है !
- अब आपको फाइनल सबमिट करके यूजर नेम और पासवर्ड बना लेना है
- इसी User Name & Password से आगे लॉगिन करके जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करना होगा !
Birth Certificate crsorg Portal Login
जब आप सीआरसी पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक कर लेते हैं अब आपकोलोगिन करने के लिए निम्न चरणों को फॉलो करना है!
- सबसे पहले आपको जन्म प्रमाण पत्र की बनाने वाली वेबसाइट click पर जाना है !
- Right corner पर आपको Login Dashboard दिखेगा , जिसमें यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना है !
- अब आपके सामने janam praman patra registration form खुलकर आएगा !
- आपको जिसका भी जन्म प्रमाण पत्र बना है उसकी सभी जानकारी इस फॉर्म में भरनी है !
- आपके यहां पर बच्चों के टीकाकरण कार्ड को भी अपलोड करना होगा !
- माता-पिता का यदि आधार कार्ड उपलब्ध है तो आप यहां भर सकते हैं !
- फॉर्म सफलतापूर्वक भरने के बाद आपको फाइनल सबमिट कर देना है !
- बर्थ सर्टिफिकेट सीआरसी पोर्टल पर सबमिट होने के उपरांत 7 से 30 दिनों के भीतर बन जाएगा !
- Crsorg portal से ही Birth certificate download कर सकते हैं !
How to Check janam praman patra status online – बर्थ सर्टिफिकेट स्टेटस
यदि आप जन्म प्रमाण पत्र स्टेटस जानना चाहते हैं , तो आपको फिर से सीआरसी पोर्टल पर जाकर Login करना होगा ! लोगिन करने के उपरांत आपके सामने पूरा डैशबोर्ड खुल कर आएगा ! जहां पर आपको Birth Certificate Status का ऑप्शन दिखाई देगा ! इस पर क्लिक करके जन्म प्रमाण पत्र रेफरेंस नंबर डाल करके आप बर्थ सर्टिफिकेट स्टेटस जान सकते हैं !
How to Apply Birth certificate Online – Overview
Article Name | Birth certificate Online |
Article tyep | Birth certificate |
Post Name | How to Apply Birth certificate Online |
CRCS Porta Link | click |
Mode | Online |
Fess | Free |
How to Download Birth Certificate Online – जन्म प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें
यदि आप भी Online birth certificate download करना चाहते हैंतो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए हैं ! हम आपको आज janam praman patra download कैसे किया जाता है यह सिखाने वाले हैं !
बर्थ सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आपको पुणे सीआरसी पोर्टल पर जाकर अपनी यूजर नेम और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा ! यदि आपके द्वारा भरी गई सभी जानकारी सही पाई जाती है ! तो आपको 30 दिनों के भीतर जन्म प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाता है ! बर्थ सर्टिफिकेट जारी होते ही वहां पर डाउनलोड का ऑप्शन दिखेगा ! उसी पर क्लिक करके आप ऑनलाइन बर्थ सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं !
How to Apply Birth Certificate after 21 Days – 21 दिनों के बादजन्म प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं
दोस्तों यदि आप 21 दिनों के बाद जन्म प्रमाण पत्र बनवाना चाह रहे हैं ! तो उसके लिए क्या प्रोसेस होता है! हम आपको आज इस आर्टिकल में जानकारी देने वाले हैं ! जन्म प्रमाण पत्र के नियमों के अनुसार यदि आप 21 दिनों के अंदर ऑनलाइन आवेदन करते हैं ! तो आपका जन्म प्रमाण पत्र बना दिया जाता है ! लेकिन 21 दिनों के बाद जन्म प्रमाण पत्र बनाना काफी मुश्किल हो जाता है !
21 दिनों के बाद जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आपको अपने सचिन से संपर्क करना होगा ! इसके लिए आप अपने सचिव से संपर्क करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ! आपको कुछ लेट फीस भी भुगतान करनी होती है ! इसके संबंध में ज्यादा जानकारी आपके साको आपको प्रदान करेंगे ! मैं आपको यह बताना चाहूंगा 21 दिनों के बाद आप खुद से जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं ! आपको अपने ग्राम सचिव से ही अपने बच्चों का janam pramna patra बनवाना होगा !
Important Document for Birth Certificate Apply – बर्थ सर्टिफिकेट आवश्यक दस्तावेज
दोस्तों यदि आप ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र बनाना चाह रहे हैं तो इसके लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी !
- बच्चों का टीकाकरण कार्ड
- माता-पिता का आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- माता-पिता द्वारा भरा हुआ सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म
- राशन कार्ड
- एड्रेस प्रूफ
How to Apply Birth certificate Online – FAQ
जन्म प्रमाण पत्र कहां से बनाएं ?
जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनाने के लिए आपको सीआरसी पोर्टल पर जाना होगा ! यहां पर आप 21 दिनों के भीतर जन्म प्रमाण पत्र को ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं !
जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की फीस ?
बर्थ सर्टिफिकेटयदि आप बच्चों के जन्म के 21 दिनों के भीतर ऑनलाइन आवेदन करते हैं , तो यह फ्री में बनाया जाता है ! वहीं यदि आप 21 दिनों के बाद जन्म प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं ! तो आपको इसके लिए लेट फी देनी होती है , जो आप अपने ग्राम सचिव से पता कर सकते हैं !
बर्थ सर्टिफिकेट 21 दिनों के बाद कैसे बनाएं ?
21 दिनों के बाद जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए आपको अपने ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव से मिलना होगा ! वही आपके जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे !
क्या जन्म प्रमाण पत्र 21 दिनों के बाद ऑनलाइन बनाया जा सकता है ?
नहीं
Read This ….
2 thoughts on “How to Apply Birth certificate Online – जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाएं”