Table of Contents
Union budget 2023-24 / केंद्रीय बजट 2023-24
Union budget 2023-2024 की बात करें ! तो यह बजट आम जनता के लिए भी जितना जरूरी है इतना सरकार के लिए भी जरूरी है ! केंद्रीय बजट 2023-24 इसलिए भी महत्वपूर्ण है ! क्योंकि आने वाले समय में लोकसभा का चुनाव भी नजदीक है ! केंद्रीय बजट 2023 1 फरवरी 2023 को आने वाला है !
केंद्रीय बजट 2023-24 की विशेषताएं / union budget specialty
बजट 2023 24 की विशेषताएं इस प्रकार हैं ! जिन पहलुओं पर बजट 2022 -23 में कार्य को आगे ले जाने के लिए योजनाएं लाई गई थी ! इसी प्रकार Union budget 2023-24 में भी अनेक योजनाओं की सौगात मिल सकती है ! योजनाएं या रियायतें इस प्रकार है !
बजट 2023 वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण टूरिज्म सेक्टर को बड़ी सौगात दे सकती है! क्योंकि पिछले ढाई 3 साल से कोरोना महामारी के चलते टूरिज्म क्षेत्र काफी घाटे में रहा है ! और सरकार टूरिज्म क्षेत्र को टैक्स में राहत देने जा रही है !
माननीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में 1 फरवरी 2023 को आम बजट पेश करने जा रही हैं ! इस बजट से टूरिज्म सेक्टर काफी लंबे समय से उद्योग का दर्जा पाने की कोशिश कर रहा है! इस बार टूरिज्म क्षेत्र को उद्योग का दर्जा दिया जा सकता है ! भारत में टूरिज्म क्षेत्र बड़ा आय का स्रोत है ! वही टूरिज्म क्षेत्र से आम जनता को सीधा लाभ मिलता है !
बजट क्या है ? What is the budget ?
बजट क्या है उसके बारे में बात करें ! तो भारत का पहला बजट 26 नवंबर 1947 को पेश किया गया था ! उस समय वित्त मंत्री षणमुखम चेट्टी ने पेश किया था ! भारत पहले वित्त मंत्री के रूप में भी जाना जाता है ! अभी तक भारत में कुल 74 वार्षिक बजट पेश किए जा चुके हैं ! 14 अंतरिम बजट 4 विशेष बजट पेश किए जा चुके हैं ! वर्तमान समय में वित्त मंत्री माननीय निर्मला सीतारमण जी द्वारा 1 फरवरी 2023 को बजट पेश किया जाएगा ! माननीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करते वक्त सबसे लंबे समय तक बोलने का रिकॉर्ड भी हासिल है !
Union Budget 2023-24का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा और 8 अप्रैल तक चलेगा ! 1 फरवरी को वित्त मंत्री सीतारमण द्वारा यूनियन बजट 2023-24 किया जाएगा ! वित्त मंत्री द्वारा बजट सत्र के पहले दिन आर्थिक सर्वे पेश करेंगी ! मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखरी पूर्ण बजट होगा !
वर्षों से भारत में वित्त मंत्रियों को वार्षिक बजट प्रस्तुत करने से पहले ब्रीफकेस के साथ जाते हुए देखा जाता था ! लेकिन 2019 में केंद्र सरकार द्वारा इस पद्धति को बदल दिया गया ! बही खाते के लिए ब्रीफकेस को छोड़ दिया गया !
Budget 2023 change In Tax slab / बजट 2023 टैक्स स्लैब में बदलाव
बजट 2023 के माध्यम से माननीय वित्त मंत्री जी द्वारा केंद्रीय बजट में के टैक्स स्लैब में बदलाव किए जा सकते हैं ! जो भविष्य में टैक्स स्लैब व्यवस्था की ओर एक बड़ा बदलाव हो सकता है ! इसमें मानक कटौती के साथ-साथ आवास ऋण को शामिल करने की मांग भी कर रहे हैं !
इसके साथ सरकार केंद्रीय बजट के माध्यम से आगामी चुनाव 2024 को देखते हुए टैक्स स्लैब में काफी बदलाव देखे जा सकते हैं ! जैसे कि पर्यटन के क्षेत्र में होटल बुकिंग में ,खाने पीने की वस्तुओं पर भी जीएसटी की दरें कम होने का अनुमान है !
बजट 2023 के निम्न बिंदु इस प्रकार हैं
- यूनियन बजट 2023 में केंद्र सरकार मिडिल क्लास को दे सकती है इनकम टैक्स में राहत !
- स्टार्टअप उद्योग को विकास के रास्ते पर लाने के लिए आगामी बजट से काफी उम्मीदें हैं !
- डिजिटलीकरण( digitallikaran) का समर्थन करने वाले व्यवसाय को ! सरकार प्रोत्साहन प्रदान कर सकती है !
4.वित्त मंत्रालय इस वर्ष में घोषित सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को ! निजी करण (Privatization) की ओर आगे बढ़ने की संभावना कम है !
- इस बजट में कोरोना वायरस और रूस यूक्रेन युद्ध का जो प्रभाव भारतीय अर्थव्यवस्था पर पड़ा है ! उससे उबरने के लिए यह बजट काफी महत्वपूर्ण है ! ऐसे में लोग टैक्स दरों में राहत देने की अपेक्षा इस बजट के माध्यम से कर रहे हैं !
- मोदी सरकार द्वारा टैक्स स्लैब की लिमिट को बढ़ा सकती है ! ढाई लाख की लिमिट को बढ़ाकर 500000 किया जा सकता है ! 500000 कीस्लैब को बढ़ाकर 1000000 किया जा सकता है
बजट 2023-24 में शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव
पिछले बजट में जो शिक्षा के क्षेत्र में नई शिक्षा नीति 2020 लागू की गई थी ! उसे सुचारू रूप से चालू रखने के लिए इस बजट में काफी वृद्ध की संभावना है ! शिक्षा के क्षेत्र में New education policy 2020 एक क्रांति के रूप में कार्य कर सकती है ! इसके लिए विगत वर्षों में कुल बजट का 3.1 परसेंट पैसा शिक्षा के क्षेत्र में खर्च किया जाता था ! जोकि आगामी बजट 2023-24 में 5 से 6 परसेंट रहने का अनुमान है !
Facebook Page | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
Whats’app Group | Click Here |
Click Here | |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |