Table of Contents
PM Kisan Samriddhi Kendra , Kisan Samriddhi Yojana 2022,PM Kisan Samriddhi Centre-PMKSK
PM Kisan Samriddhi Kendra ! प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र ! Kisan Samriddhi Yojana 2022 ! PM Kisan Samriddhi Centre-PMKSK ! PMKSK ! What is PM kisan Samridhi Kendra ! PM kisan samridhi kendra kya Hain ! How to Register for PM kisan smridhi kendra ! How to apply for PMKSK: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के हित में एक और नई योजना की शुरुआत की है ! इस योजना का नाम PM Kisan Samriddhi Kendra-पीएम किसान समृद्धि केंद्र दिया गया है ! PM Kisan Samriddhi Centre-PMKSK में सभी प्रकार के फर्टिलाइजर ,बीज कृषि में उपयोग होने वाले उपकरण मिलेंगे ! अब किसान को किसी अन्य ब्रांड की फर्टिलाइजर या बीज अपने खेतों में नहीं डालनी होगी !
Soil Testing At PM Kisan Samriddhi Kendra
प्रधानमंत्री ने PM Kisan Samriddhi Yojana 2022 का ऐलान करते हुए ! लगभग 600 पीएम किसान समृद्धि केंद्र का उद्घाटन किया ! इन केंद्रों में किसानों को भारत ब्रांड की डीएपी ,यूरिया, एनपीके ,फर्टिलाइजर बीज उपलब्ध कराए जाएंगे ! प्रधानमंत्री जी ने कहा कि किसानों की आय को दोगुना करने के लिए ! देशभर में लगभग 300000 से अधिक किसान समृद्धि केंद्र खोले जाएंगे ! जिससे किसानों को कहीं दूर दराज न भटकना पड़े ,और अपने नजदीक में ही कृषि में उपयोग होने वाले बीज प्राप्त कर सकें ! इन केंद्रों में किसान अपने खेतों की मिट्टी की जांच भी करा सकेंगे !
Product at PM Kisan Samriddhi Center
PM Kisan Samriddhi Kendra किसानों को उर्वरक ,फर्टिलाइजर ,बीज, कृषि यंत्र उनके पास के केंद्रों में ही उपलब्ध कराए जाएंगे ! जिससे किसान का समय और भागदौड़ बचेगी ,इसे किसान अपना ज्यादा समय अपने खेती-बाड़ी में दे करके ,अपनी उपज को ज्यादा पैदावार कर सके !
Pradhan Mantri Kisan Samriddhi Kendra पर मिलगी ये सुविधा
प्रधानमंत्री मोदी ने आज देश में 600 नए प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र का उद्धाटन भी किया है ! उन्होंने कहा कि इन केंद्रों पर सिर्फ खाद नहीं मिलेगी बल्कि बीज, उपकरण, मिट्टी की टेस्टिंग व किसान से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी मिलेगी ! इन केंद्रों को वन स्टॉप शॉप (One Stop Shop) की तरह विकसित किया जाएगा !अभी फर्टिलाइजर की दुकानें निर्माता कंपनियों के डीलर नेटवर्क से चलती हैं ! लेकिन वहां खेती-किसानी से जुड़ी हर सुविधा उपलब्ध नहीं है ! इसलिए किसानों को अपनी जरूरत का सामान लेने के लिए 2-3 अलग दुकानों पर जाना पड़ता हैं !
रिटेल दुकान बनेगी Kisan Samriddhi Kendra -PMKSK
आपको बता दे कि PMKSK केंद्रों पर किसानों को खेती से जुड़ी चीजों को लेकर हर तरह से जागरूक किया जाएगा ! उन्हें किसानों से जुड़ी सभी प्रकार की योजनाओं के बारे में बताया जाएगा ! केंद्र सरकार की योजना है कि जिलास्तर पर कम-से-कम एक एक रिटेल दुकान को Kisan Samriddhi Kendra के रूप में विकसित किया जाए ! इसी के अंतर्गत करीब 3,30,499 रिटेल फर्टिलाइजर दुकानें पीएमकेएसके में बदली जाएगी !
Benifits of Pradhan Mantri Kisan Samriddhi Center
प्रधानमंत्री जी ने कहा पीएम किसान समृद्धि केंद्र पर खाद, बीज, फटलाइजर, उर्वरक व खेती से जुड़े सभी प्रकार के उपकरण भी उपलब्ध होंगे ! अब किसानों को कहीं और जगह भटकना नहीं पड़ेगा ! खेती में उपयोग होने वाली प्रत्येक वस्तु आपको पीएम किसान समृद्धि केंद्र -PMKSK पर उपलब्ध कराई जाएगी !
Important Point of Pradhan Mantri Kisan Samriddhi Kendra
- किसान समृद्धि केंद्र के महत्वपूर्ण बिंदु इस प्रकार हैं !
- 3.3 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र की उपलब्धता
- यूरिया ,डीएपी ,नैनो यूरिया आदि की बिक्री
- किसान विज्ञान केंद्र से जुड़ा
- बीज ,फर्टिलाइजर की उपलब्धता
- खेत की मिट्टी की टेस्टिंग
- किसानों की ट्रेनिंग व जागरूकता हेतु महीने में दो बार किसानों के साथ बैठक
- Bharat Brand फटलाइजर के प्रोडक्ट की उपलब्धता
- कृषि यंत्रों की बिक्री
I am interested for this opportunity
i ma interested for PMKSK
i ma interested for pmksk
i am interested for pmksk