new voter id card kaise banaye : नया वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाए

Voter ID Apply Online / new voter id card kaise banaye / नया वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाए

साल 2022 में देश के 5 राज्यों में चुनाव है ! यदि आप भी मतदान करना चाहते हैं , तो new voter id card kaise banaye ! जाने के लिए आप हमारे साथ बने रहें ! भारत में मतदान करने के लिए आपके पास वोटर आईडी कार्ड होना आवश्यक है ! Voter ID Card 18 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों का बनाया जाता है ! सरकार ने Voter ID Card Online Registration की प्रक्रिया स्टार्ट कर दी है ! अब आपको दफ्तरों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है ! 2022 में सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव होने हैं ! यह भी आप भी अपना new voter id card apply online चाहते हैं ! तो आज मैं आपको बताऊंगा , कि घर बैठे आप कैसे नया वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं !

Voter ID Card Kya Hain / वोटर कार्ड क्या हैं ?

वोटर आईडी कार्ड भारत में एक अहम दस्तावेज है ! जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति मतदान कर सकता है ! इसे बनाने की उम्र 18 साल से अधिक है ! इसमें आपको Voter ID Card Unique Number दिया जाता है ! यह नंबर प्रत्येक व्यक्ति के अलग-अलग होते हैं ! इसी नंबर से पहचान की जाती है ,कि आपका वोटर आईडी कार्ड दूसरे व्यक्ति से अलग है ! नया वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होता है ! यह आवेदन आप राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (national voters services portal) पर https://nvsp.in/ की वेबसाइट से कर सकते हैं ! या फिर आप Online New Voter Id Card Register करने के लिए एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं !

nvsp portal
                                                             nvsp portal

Voter ID Apply Online / वोटर कार्ड ऑनलाइन आवेदन

भारत सरकार ने अब वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी है ! जिससे व्यक्तियों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है ! वह अब अपना वोटर आईडी कार्ड एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन बना सकते हैं ! लगभग 15 से 20 दिनों में आप का वोटर आईडी कार्ड आपके घर तक भाई पोस्ट पहुंचा दिया जाता है ! New Voter ID Apply Online के लिए आपको एक भी रुपए खर्च करने की आवश्यकता नहीं है ! New Voter ID Card Fees Zero रखी गई है ! जिससे भारत का प्रत्येक नागरिक अपना मतदान पहचान पत्र बनवा सके ! वोटर आईडी कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है ,जो आपके नागरिकता को भी पहचान देता है ! वोटर आईडी कार्ड से आप विभिन्न प्रकार के और भी दस्तावेज बनवा सकते हैं !

Objective of Voter Card / वोटर आईडी कार्ड बनवाने की आवश्यकता ?

यदि आप भारत के नागरिक हैं, तो आपको वोटर आईडी कार्ड बनवाना आवश्यक है ! क्योंकि यदि आप किसी भी मतदान में अपना मत देना चाहते हैं ! तो इसके लिए आपको वोटर आईडी कार्ड आवश्यक होगा ! आपका Voter Id Card New List में नाम नहीं है , तो आप मतदान नहीं कर पाएंगे ! वोटर आईडी कार्ड का प्रमुख कार्य मतदान करना है ! 18 साल से अधिक के व्यक्तियों को मतदान करने की छूट भारत में दी गई है !

Eligibility Criteria & Required Documents / मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक भारत का नागरिक हूं !
  • उसकी उम्र 18 साल से अधिक हो !
  • मोबाइल नंबर !
  • पासपोर्ट साइज फोटो !
  • ईमेल आईडी !
  • राशन कार्ड !
  • उम्र को प्रमाणित करने के लिए दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस ,हाई स्कूल मार्कशीट !

Benefits & Features of Voter ID / फायदे और फीचर्स ऑफ वोटर कार्ड

  • मतदान करने का मतदान करने के लिए !
  • 18 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए !
  • Voter Card Online Apply कर सकते हैं !
  • Online Voter Id Correction भी कर सकते हैं !
  • अब वोटर आईडी कार्ड फ्री में ऑनलाइन बनवा सकते हैं !
  • पहचान प्रमाण पत्र के रूप में वोटर आईडी को यूज कर सकते हैं !
  • भारत सरकार की विभिन्न प्रकार की स्कीम के लिए भी मतदान पहचान पत्र को इस्तेमाल किया जा सकता है !

Check Your Name In Voter ID Card List / वोटर आईडी कार्ड लिस्ट में नाम कैसे चेक करें

  • राष्ट्रीय मतदाता पहचान पत्र हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके 1950 !
  • एसएमएस करके 1950/7738299899 !
  • Election Commission की वेबसाइट पर जाकर !
  • नजदीकी वोटर सेंटर जाकर के !

Search Name In Voter List Online

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं !
  • होम पेज पर search in electoral roll पर क्लिक करें !
  • अब आपको search by Name / search by EPIC number में से एक को सिलेक्ट करना होगा !
  • अपने अनुसार डिटेल भरनी होगी !
  • Search Button पर क्लिक करना होगा !
  • यदि आपका नाम होगा तो आपकी सारी डिटेल वहां पर दिखाएगा !

procedure to new voter id card kaise banaye / नया वोटर आईडी कार्ड बनाने की प्रक्रिया

  • राष्ट्रीय मतदाता पोर्टल https://nvsp.in/ पर जाएं !
  • Login/Register पर क्लिक करें !
  • यदि आप इस पर रजिस्टर्ड नहीं है तो सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा !
  • इसके लिए आपको register पर क्लिक करना होगा !
  • Email , Mobile No डालकर आपको रजिस्टर करना होगा!
  • सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको लॉगिन पर क्लिक करना होगा !
  • Enter ID And Password करना होगा !
  • अब आपको New Voter Card Enrollment click करना होगा !
  • State and Address करना होगा Next पर क्लिक करके आगे बढ़ना है !
  • सभी जानकारी जैसे की dob,father name , mother name आदि का नाम सभी चीजें भर देनी है !
  • आपको Submit Click करके आगे बढ़ना है !
  • अब आपको Voter id Reference number दे दिया जाएगा !
  • जिससे आप अपने वोटर आईडी कार्ड को कभी भी ट्रैक कर सकते हैं !
  • 15 से 20 दिनों में बाई पोस्ट आपका वोटर आईडी कार्ड भेज दिया जाएगा !