Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra registration

Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra registration / mggsk registration/महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र परियोजना

Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra सरकार द्वारा चलाई गई एक परियोजना है ! इस परियोजना के अंतर्गत आम जनमानस को एक ही जगह सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल पाएगा ! महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र में व्यक्तियों को G2C Service उपलब्ध हो पाएगी ! MGGS परियोजना ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू की गई है ! इस योजना ग्रामीणों को डिजिटल सुविधा का लाभ लेने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा ! ग्रामीणों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण सेवा केंद्र खोलने की घोषणा की गई है !mg gsk योजना के अंतर्गत सभी ऑनलाइन सेवाएं एक ही खिड़की के माध्यम से माध्यम उपलब्ध हो पाएंगी ! यदि आप महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन / Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra registration करना चाहते हैं ? तो आप इस पोस्ट पर बने रहे ! महात्मा गांधी लोक सेवा केंद्र मध्यप्रदेश में शुरू किया गया है !

महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र परियोजना क्या हैं ?

Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra registration करने के लिए आपको यह जानना बेहद जरूरी है, कि यह परियोजना है क्या ? ! Digital India Mission के तहत Madhaya Pradesh Sarkaar के द्वारा इस परियोजना को शुरू किया गया है ! मध्य प्रदेश निवासियों को Government to Citizen Services mggsk mp portal के माध्यम से दी जाएगी ! ग्रामीण सेवा केंद्र पोर्टल के माध्यम से विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्र में दिया जाएगा ! इस परियोजना में विभिन्न प्रकार की सेवाएं सम्मिलित है ! यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं ,तो आप महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र (mggsk mp registration)खोलकर कमाई व सेवा भी कर सकते हैं !

mggsk portal
   mggsk portal

महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र लाभ

गांधी ग्रामीण डिजिटल सेवा केंद्र की विभिन्न प्रकार के लाभ होंगे

  • ग्रामीणों को एक ही जगह सभी सरकारी सेवाएं उपलब्ध होंगे !
  • mggsk portal से आप सरकारी व गैर सरकारी नौकरी के लिए रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे !
  • महात्मा गांधी परियोजना के तहत आप कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के लिए भी आवेदन कर पाएंगे !
  • यदि किसी प्रकार की समस्या आती है ,तो आप इनके हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं !
  • इस पोर्टल के माध्यम से आय ,जाति ,निवास ,राशन कार्ड, बस टिकट, रेलवे टिकट आवेदन कर पाएंगे !

Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra Portal Services

mg gsk portal पर विभिन्न प्रकार की सरकारी व गैर सरकारी सेवाएं उपलब्ध होंगी

1.Financial inclusion

  • banking
  • insurance
  • pension
  • AePS

2. Education Services

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  • PMG Disha
  • legal literacy
  • cyber gram
  • skill courses

3. G2c services

  • PAN card
  • election services
  • Ayushman Bharat
  • state g2c services

4. B2c services

  • IRCTC
  • Bus/air ticket
  • mobile DTH recharge
  • Ecommerce
Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra Portal Services
Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra Portal Services

CSC Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra

कॉमन सर्विस सेंटर विभिन्न प्रकार की सरकारी व गैर सरकारी सेवाएं उपलब्ध हैं !इसी को ध्यान में रखते हुए महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार योजना के तहत सीएससी के लगभग 300 सेवाओं को जोड़ा गया है ! कोई भी व्यक्ति किसी की भी सेवाएं इस पोर्टल से ले सकता है !

mggsk portal registration eligibility

यदि आप इस पोर्टल को लेना चाहते हैं तो आपको निम्न पात्रता रखनी होगी

  • आवेदन करता मध्य प्रदेश का रहने वाला होना चाहिए !
  • न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए !
  • कम से कम 10th क्लास पास हो !
  • कंप्यूटर का ज्ञान हो !
  • कंप्यूटर वाली बात चलाना आता हो !

हमसे अभी जुड़े –

Subscribe             Youtube Channel
Follow                  Instagram Account
Follow                  Our Facebook Page

Jobs in mg-gsk pariyojana

महात्मा गांधी ग्रामीण डिजिटल सेवा परियोजना के तहत 4 स्तरों पर भर्ती निकाली गई है।

  • district coordinator
  • janpad coordinator
  • assistance project incharge
  • HR and admin coordinator

Required Dacument for MP MGGSK Portal Registration

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • वोटर आईडी कार्ड
  • एजुकेशनल सर्टिफिकेट
  • पुलिस वेरिफिकेशन
  • रिज्यूम

Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra registration Online/महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र परियोजना आवेदन

  1. सर्वप्रथम mggsk portal पर जाएं !
  2. अब आपको Career ,Resgiter and Login ऑप्शन दिखेगा !
  3. Register Option पर क्लिक करें !
  4. mggsk registration form
    mggsk registration form
  5. अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिस पर आपको डिटेल भरनी है !
  6. सबमिट करने के बाद आपका इंटरव्यू लिया जाएगा !
  7. यदि आप इंटरव्यू पास हो जाते हैं तो आपको यह mggsk mp portal दे दिया जाएगा !

FAQ for Apply mg gramine seva kendra

Registration Fees gramin seva kendrak /मध्य प्रदेश एम जी ग्रामीण सेवा केंद्र खोलने के लिए कितने पैसे लगते हैं ?

इस पोर्टल को लेने के लिए आपको एक भी पैसा नहीं देना होता है ! यह पोर्टल का रजिस्ट्रेशन बिल्कुल निशुल्क रखा गया है !

Who Can Apply MGGSK PORTAL/महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र कौन-कौन सकता है ?

ग्रामीण सेवा केंद्र अभी मध्य प्रदेश सरकार ने चालू की है ! इसलिए केवल अभी मध्य प्रदेश का निवासी ही इस योजना में आवेदन कर सकता है !

How many center can be open in one gram panchayat / 1 ग्राम पंचायत में कितने सेंटर खोले जा सकते हैं ?

इस योजना में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर चयन किया जा रहा है ! 1 ग्राम पंचायत में केवल एक ही ग्रामीण सेवा केंद्र खोला जा सकता है !

Sallry in Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra / क्या महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र संचालक को वेतन दिया जाएगा ?

नहीं ,संचालक को प्रतिवेदन देने का कोई भी प्रावधान नहीं है ! इसमें आप जितनी ज्यादा सर्विस से लोगों को देंगे , उसी के आधार पर आपको कमीशन दिया जाएगा ! जो आपकी महीने की कमाई बनेगी !

यदि पहली बार में यह पोर्टल नहीं मिलता है तो क्या इसे दोबारा अप्लाई कर सकते हैं ?

जी हां , यदि आप पहली बार में इस पोर्टल को हासिल नहीं कर पाते हैं तो आप उन्हें इसके लिए आवेदन कर सकते हैं !

 

 

3 thoughts on “Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra registration”

  1. Hello sir form kaise online load kr ke bharna h isme nhi arha h hme online form bharna h aur pdf se nikal kr jama krna h to kaise kre kuch bataiye hume reply me

    Reply

Leave a Comment