5 Minute Me Can Card Kaise Banaye: आज पैन कार्ड एक अहम दस्तावेज है, पैन कार्ड की जरूरत सरकारी योजना से लेकर बैंक तक जरूरत पड़ती है। यदि आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आप अपना रासन, पहचान पत्र, आय प्रमाण पत्र अन्य दस्तावेज़ भी नहीं बनवा पाएंगे। यदि आप सिर्फ 5 मिनट में अपना पैन कार्ड बनाना चाहते है तो आप इस लेख को अंत तक पढ़ सकते है। कैसे आप ऑनलाइन फ्री में अपना पैन कार्ड बना सकते है सभी जानकारी यहां पर प्रदान की गयी है।
यदि आप फ्री में पैन कार्ड बनाना चाहते है तो आप कुछ मिनटों में फ्री पैन कार्ड भी बना सकते है, आपको सिर्फ हमरे बताये गए तरिके से पैन कार्ड बनाने की प्रकिर्या से आवेदन करना है और आप सिर्फ 5 मिनट में फ्री में पैन कार्ड बना पाएंगे।
Table of Contents
e-Pan card apply online overview
Name of the Department | Income Tax Department |
Mode | Online |
Name of the Article | 5 minute me pan card kaise banaye |
Post Types | Pan card |
Charge | Free |
फ्री में पैन कार्ड बनाने के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
5 मिनट में पैन कार्ड कैसे बनाएं | फ्री में पैन कार्ड बनायें
- फ्री में पैन कार्ड बनाने के लिए आपको इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाना होगा।
- यहाँ आपको Instant e-PAN का विकल्प दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक कर देना है।
- Instant e PAN पर कलसिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
- यहां पर लिखा होगा, यह पैन कार्ड पेपरलेस तरिके से बनाया जा कसता है, यह कार्ड physical pan card की तरह ही काम करेगा। इस पैन कार्ड को बनाने के लिए सिर्फ आपका मोबाइल नंबर और आधार कार्ड चाहिए।
- अब आपको Get e-Pan के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। और आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
- जहाँ आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना होगा।
- आधार कार्ड नंबर डालने के बाद आपको confirm बटन पर क्लिक करके continue पर क्लिक करना होगा।
- आपके आपके नंबर पर एक आधार कार्ड OTP भेजा जायेगा, Generate OTP पर क्लिक करने पर आपके मोबाइल नंबर पर OTP आ जायेगा।
- OTP डालने के बाद आपको continue बटन पर क्लिक करना है।
- सामने आपके आधार कार्ड की पूरी जानकारी आ जाएगी, अगर आपके आधार कार्ड में ईमेल आईडी लिंक नहीं है तो आप ईमेल भी लिंक कर सकते है।
- सभी जानकारी चेक करने के बाद आपको continue बटन पर क्लिक करना है।
- continue बटन पर क्लिक करने के बाद आपको पैन कार्ड बनकर ready हो जायेगा इसे आप डाउनलोड भी कर सकते है।
मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं | 5 Minute Me Can Card Kaise Banaye
- मोबाइल से पैन कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले google पर income tax, search करें।
- आपके सामने Income tax की वेबसाइट आ जाएगी। इस पर आपको क्लिक करना होगा।
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Instant e-Pan का ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अब एक नया पेज खुलेगा, Get e-Pan पर क्लिक करें।
- अपना आधार कार्ड नंबर डालें और OTP दर्ज करें।
- continue बटन पर क्लिक करें आपका पैन कार्ड मिनट के अंदर बन जायेगा।
आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे बनाएं
आधार कार्ड बनाने के लिए आपको income tax की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहाँ आपको Intant e-Pan का ऑप्शन देखने को मिलेगा। जहाँ से आप आधार कार्ड के मध्यम से अपना पैन कार्ड बना सकते है। आपके आधार कार्ड लिंक मोबाइल पर एक OTP भेजा जायेगा जिससे आपकी सभी जानकारी पैनकार्ड में ऑटोमेटिकली भर जाएगी और आपका पैन कार्ड बन कर तैयार हो जायेगा। आप इस पैन को डाउनलोड करके उसका प्रिंट भी निकलवा सकते है। यह पैन कार्ड physical पैन कार्ड की तरह ही काम करता है और ये सभी जगह पर मान्य है। यदि आपको तुरंत में पैन कार्ड की आवश्यकता है तो आप Intant e-Pan ऑनलाइन बना सकते है।
खोया हुआ पैन कार्ड कैसे निकाले
यदि आपका पैन कार्ड खो गया है और आपको अपने पैन कार्ड का नंबर पता है तो आप बड़ी आसानी से अपना पैन कार्ड को दोबारा रिप्रिंट करवा सकते हैं या फिर दोबारा से डाउनलोड कर सकते हैं तो खोए हुए पैन कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपको NSDL की वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पर आपको एक आवेदन करना होगा। जहां से आप अपने खोए हुए पैन कार्ड को दोबारा एक हफ्ते के अंदर प्राप्त कर सकते हैं।
पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें
यदि आपने फिजिकल पैन कार्ड के लिए आवेदन किया है और आप पैन कार्ड का स्टेटस चेक करना चाहते हैं कि आपका पैन कार्ड बना है या नहीं या वह अभी प्रगति में है तो आप एनएसडीएल की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर पैन कार्ड की स्थिति चेक कर सकते हैं चेक करने के लिए स्टेप बाय स्टेप नीचे बताया गया है आप इन स्टेप्स को फॉलो करके पैन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं
- सबसे पहले NSDL की वेबसाइट पर जाएँ आप इस लिंक के जरिये जल्दी ट्रैकिंग स्टेटस पर जा सकते है।
- Application Type में Pan चुने
- ACKNOWLEDGEMENT NUMBER डालें, ये आपको दी गयी रसीद में मिलेगा।
- दिखाए गए captha कोड को भरे और submit बटन पर क्लिक करें।
बिना रसीद या Acknowledgement Number के पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें
- NSDL की वेबसाइट “Track your PAN/TAN Application Status” पर जाएं
- PAN – New/Change Request ऑप्शन को चुने।
- अब “Name” वाले ऑप्शन पर टिक करें।
- अपना Last Name/Surname, First Name और DOB डालें
- अंत में “Submit” पर क्लिक करें।
FAQ
मेरे पास पहले से पैन कार्ड है क्या में e-Pan के लिए apply कर सकता हु ?
अगर आपके पास पहले से एक पैन कार्ड बना हुआ है तो आप e-Pan के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।और ना ही आप ही पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं Instant e-Pan को सिर्फ वही लोग डाउनलोड कर सकते हैं जिन्होंने ही Instant e-Pan के लिए आवेदन किया हुआ है।
मेरा पैन कार्ड टूट गया है क्या मुझे दोबारा पैन कार्ड मिल सकता है?
यदि आपका पैन कार्ड टूट गया है या खो गया है तो आप अपने पैन कार्ड को दोबारा प्राप्त कर सकते हैं पैन कार्ड को दोबारा प्राप्त करने के लिए आपको एनएसडीएल की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा और आपको रिप्रिंट के लिए आवेदन करना होगा।