सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में आज सभी को पता है परन्तु हर साल सुकन्या समृद्धि योजना ब्याज दरें बढ़ती और घटती रहती है। वित्तीय वर्ष 2024-2025 में SSY के ब्याज दरें 8% से बढ़कर 8.2% हो गयी है ऐसे में अगर हम हर महीने 500 रूपये जमा करते है तो 18 वर्ष और 21 बाद कितना पैसा मिलेगा।
एक गरीब परिवार में जब बेटी का जन्म होता है, बेटी के जन्म से ही माता या पिता उसके भविष्य के लिए पैसा जमा करना शुरू कर देते है। ऐसे में सरकार भी बेटी के भविष्य के लिए नई नई योजनाए चलती रहती है जिसमे से एक Sukanya Samriddhi Yojana भी है। अगर आप SSY योजना में कम से कम हर महीने 250 रूपये जमा करते है तो आपको 21 साल बाद 45,000 रूपये जमा करने पर आपको 1,38,552 रूपये मिलेंगे।
Table of Contents
सुकन्या समृद्धि योजना में 500 जमा करने पर कितना मिलेगा 2024
जैसा कि हम सभी जानते है सुकन्या समृद्दि योजना में आपको 8.2% के हिसाब से सालाना चक्रवर्ती ब्याज मिलता है। अगर आप हर महीने 500 रूपये जमा करते है तो आपने 15 सालों में कुल 90,000 रूपये जमा किये और 21 साल में ये पैसा आपका 8.2% के हिसाब से 2,77,103 बन जायेगा।
यदि आप सुकन्या समृद्धि योजना में 500 जमा हर महीने जमा करते है तो 21 साल बाद 2,77,103 या इससे ज्यादा का रिटर्न देखने को मिलेगा क्योकि आने वाले समय में ब्याज की दरें बढ़ेंगी और जिससे आपका पैसा भी बढ़ेगा। परन्तु अगर पहले से SSY में पैसा दाल रहे है तो 2024 में आपको 2,77,103 रूपये का रिटर्न मिल सकता है।
सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹ 500 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा
SSY पैसा डालने उससे लोगों के पैसा निकालने का सवाल सबसे पहले आता है या यूँ कहे कि कितना फायदा उन्हें मिलेगा जानने के लिए उत्सुक रहते है। अक्सर लोगो का सवाल होता है, सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹ 500 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा। तो जान लेते है आपको 18 वर्ष बाद कितना पैसा मिलेगा।
SSY में आपको 500 रुपये महीने के हिसाब से कुल 90000 रूपये जमा किये 18 वर्ष में आपका कुल रिटर्न बना 218916रूपये जिसमे से आप 50 % पैसा निकाल सकते है।
सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹250 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा
बहुत सारे लोगों के मन में यह सवाल होता है कि अगर हम सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹250 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा, यदि आप ढाई सौ रुपए हर महीने जमा करते हैं तो आपनेसाल में ₹3000 जमा किया इसके हिसाब से15 वर्ष तक आपने कल ₹45000 जमा किया अगर आप 18 वर्ष मेंसुकन्या समृद्धि योजना से पैसा निकालना चाहते हैं तो आपका कुल रिटर्न बना होगा 86410 रूपये जिसमे से आप 50% पैसा निकाल सकते है और अगर आप 21 साल बाद यह पैसा निकालते है तो आपको 8.2% ब्याज दर के हिसाब से 1,38,552 रूपये मिलेगा।
Sukanya samriddhi yojana: रोज 300 रुपये जमा कर पाएं 50 लाख रुपये – इस सरकारी योजना से होगा लाभ!
सुकन्या योजना में 15 वर्ष तक ₹ 1000 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा?
यदि आप सुकन्या समृद्दि योजना में 18 साल तक 1000 रूपये जमा करते हो तो अपने 18 वर्ष में कुल जमा किये 1,80,000 रूपये और आपका ब्याज बना 4,37,832 18 वर्ष 50% पैसा पढ़ाई निकाल सकते है। इस हिसाब से 18 साल बाद आप 2,18,916 रूपये निकाल सकते है।
SSY Calculation 1000 Per Month
सुकन्या समृद्धि योजना में 1000 जमा करने पर कितना मिलेगा 2024
सुकन्या समृद्धि योजना में अगर आप हर महीने ₹1000 जमा करते हैं तो इस हिसाब से अपने साल में ₹12000 जमा किए जैसा कि हम सभी जानते हैं सुकन्या समृद्धि योजना में हमें 15 साल तक पैसा जमा करना होता है तो 15 साल में अपने कुल 1,80,000 रुपए जमा किए
बात सुकन्या समृद्धि योजना में आपको ₹3,74,612 का रिटर्न देखने को मिलेगा जो की 8.2 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से दिखाया गया है यह ब्याज दर 2024-25 के बजट में बताया गया था।
सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर
सुकन्या समृद्धि योजना में 100000 जमा करने पर कितना मिलेगा
यदि सुकन्या समृद्धि योजना में आप हर साल ₹100000 जमा करते हैं तो अपने 15 साल में कुल 15 लाख रुपए जमा किए जिसका आपको 2024 के (8.2%) ब्याज दर के हिसाब से 21 साल बाद आपको 46,18,385 रुपए मिलेंगे।
सुकन्या समृद्धि योजना के नुकसान
- लंबी अवधि तक आपको पैसा जमा करना पड़ता है।
- यहां पर आप 21 साल से पहले पूरा पैसा नहीं निकाल सकते हैं।
- सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज दरें घट और बढ़ सकते हैं जो की वित्तीय बजट पर निर्भर करता है।
- यहां आपको सीमित चक्रवर्ती ब्याज मिलता है।
- आप अपनी मर्जी से सुकन्या समृद्धि योजना से बाहर नहीं निकाल सकते।
1 thought on “सुकन्या समृद्धि योजना में 500 जमा करने पर कितना मिलेगा 2024”