Table of Contents
विधवा पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 2019
उत्तर प्रदेश सरकार पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिलाओं को भरण-पोषण और जीवन स्तर में सुधार के लिए सरकार हर माह पेंशन देती है ! उत्तर प्रदेश सरकार ने विधवा महिलाओं की मदद के लिए अच्छी स्कीम शुरू की ह ! यह योजना गरीबी रेखा के नीचे गुजर-बसर कर रही 18 से 60 साल उम्र की निराश्रित विधवाओं के लिए है ! इसके तहत जीवन-यापन में सहयोग के लिए हर महीने 500 रुपये की राशि दी जाती है ! हम विधवा पेंशन कैसे बनवा सकते हैं ! विधवा पेंशन योजना बनवाने के लिए क्या-क्या Documents लगेंगे ! और vidhwa pension online avedan बनवाने की प्रोसेस क्या है ? इन सभी के बारे में आपको इस पोस्ट में बताएंगे !
यह भी पढ़े : श्रमिकों मजदूरों को मिलेगा 3 हजार प्रति महीना पेंशन
vidhwa pension online avedan के लिए पात्रता ?
1. योजना का लाभ उठाने के लिए महिला की उम्र 18 से 60 साल के बीच होनी चाहिए !
2. केवल उत्तर प्रदेश की विधवा महिलाएं इसके लिए आवेदन कर सकती हैं !
3. अगर पति की मौत के बाद आवेदक ने दोबारा विवाह किया है तो लाभ नहीं मिलेगा !
4. आवेदक को यूपी वृद्धा पेंशन योजना जैसी अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ न मिल रहा हो !
5. विधवा महिला के बच्चे बालिग न हों, बालिग हैं भी तो भरण-पोषण करने में समर्थ न हों !
यह भी पढ़े : सभी किसानो को 6 हजार रूपये हर साल मिलेंगे :
vidhwa pension online avedan के लिए जरूरी दस्तावेज :
1. जन्म या आयु प्रमाण पत्र !
2. पहचान प्रमाण पत्र जैसे वोटर id/राशन कार्ड /आधार कार्ड !
3. बैंक पासबुक !
4. आय प्रमाण पत्र !
5. पति का म्रत्यु प्रमाण पत्र !
vidhwa pension online avedan कैसे करें :
उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना के लिए आवेदन करना बहुत आसान है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है !
1. सबसे पहले इस पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
2. ‘निराश्रित महिला पेंशन’ पर क्लिक करें !
3. अब ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ पर क्लिक करें !
4. एक नर्इ विंडो सामने आ जाएगी. New Entry Form’ पर क्लिक करें !
5. अब सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा , पूछी गर्इ जानकारी को भर दें !
6. सभी जानकारी सही-सही भरने के बाद आपसे बटन पर क्लिक कर दो ! जैसे आप से बटन पर क्लिक करते हैं ! आपका फॉर्म सफलतापूर्वक पंजीकरण हो जाएगा! अब आपको एक पंजीकरण संख्या मिल जाती है ! इस पंजीकरण संख्या से आप अपने फॉर्म को फॉर्म की स्थिति चेक कर सकते हैं !
7. सबमिट करने के उपरांत यदि आप से कोई गलती हो जाती है ! तो आप इसको एक बार मात्र सही कर सकते हैं ! इसके बाद आपको फाइनल सबमिट कर देना है! अब आपकी कोई भी गलती में सुधार नहीं किया जाएगा !
8.फाइनल सबमिट के उपरांत आवेदन कौन सोता जनपति जिला समाज कल्याण अधिकारी पर अग्रसर हो जाएगा !
यह भी पढ़े : कुसुम सोलर पंप स्कीम में 60 % का अनुदान
vidhwa pension online avedan फार्म को कहाँ जमा करे
जब आप का फॉर्म फाइनल सबमिट हो जाता है ! इसके बाद आपको इस फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने साइन करने होते हैं ! अब आपको इस फॉर्म को अपने जिला समाज कल्याण अधिकारी के ऑफिस में जमा करना होता है ! किसके साथ आप अपने आवश्यक दस्तावेज भी लगाएं ! जैसे कि आधार कार्ड पति का मृत्यु प्रमाण पत्र राशन कार्ड आदि ! यह फॉर्म आपको 1 महीने के अंदर जिला समाज कल्याण अधिकारी के पास जमा करना होता है !
जनपद स्तर के संबंधित ऑफिस द्वारा ऑनलाइन आवेदन की पुष्टि ! एवं जांच उपरांत आवेदक को कंप्यूटरजनरेटर रशीद दी जाती है ! अब आपका विधवा पेंशन का फॉर्म पूरी तरह से भर चुका है ! अब आप को सरकार के द्वारा 500 प्रति महीने की पेंशन मिलने लगेगी ! फॉर्म सबमिट करने के बादआपको कुछ दिन इंतजार करना पड़ सकता है !
vridha pension online avedan kaise kare : CLICK HERE
महत्वपूर्ण जानकारियां :
uchuwa phrampar jila ajmgdar thsil mehngar utar prdesh
sir mère sohar ki Dath ho chuki hé mere do beby bhi hé mai Dheli me reheti hun mere sohar ki deth huye 9 saal ho gaye Pr abhi tak meri pension nhi nani he
Pesnsan
100hetor ha
Sir mere papa ki deth hue 25 sal ho gaya hae unka mratu praman Petra kaise banwain 9267904619
Bhuola