विधवा पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 2019

विधवा पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 2019

उत्तर प्रदेश सरकार पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिलाओं को भरण-पोषण और जीवन स्तर में सुधार के लिए सरकार हर माह पेंशन देती है ! उत्तर प्रदेश सरकार ने विधवा महिलाओं की मदद के लिए अच्छी स्कीम शुरू की ह ! यह योजना गरीबी रेखा के नीचे गुजर-बसर कर रही 18 से 60 साल उम्र की निराश्रित विधवाओं के लिए है ! इसके तहत जीवन-यापन में सहयोग के लिए हर महीने 500 रुपये की राशि दी जाती है ! हम विधवा पेंशन कैसे बनवा सकते हैं ! विधवा पेंशन योजना बनवाने के लिए क्या-क्या Documents लगेंगे ! और vidhwa pension online avedan   बनवाने की प्रोसेस क्या है ? इन सभी के बारे में आपको इस पोस्ट में बताएंगे !

यह भी पढ़े : श्रमिकों मजदूरों को मिलेगा 3 हजार प्रति महीना पेंशन

vidhwa pension online avedan के लिए पात्रता ?

1. योजना का लाभ उठाने के लिए महिला की उम्र 18 से 60 साल के बीच होनी चाहिए !
2. केवल उत्तर प्रदेश की विधवा महिलाएं इसके लिए आवेदन कर सकती हैं !
3. अगर पति की मौत के बाद आवेदक ने दोबारा विवाह किया है तो लाभ नहीं मिलेगा !
4. आवेदक को यूपी वृद्धा पेंशन योजना जैसी अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ न मिल रहा हो !
5. विधवा महिला के बच्चे बालिग न हों, बालिग हैं भी तो भरण-पोषण करने में समर्थ न हों !

यह भी पढ़े : सभी किसानो को 6 हजार रूपये हर साल मिलेंगे :

vidhwa pension online avedan के लिए जरूरी दस्तावेज :

1. जन्म या आयु प्रमाण पत्र !
2. पहचान प्रमाण पत्र जैसे वोटर id/राशन कार्ड /आधार कार्ड !
3. बैंक पासबुक !
4. आय प्रमाण पत्र !
5. पति का म्रत्यु प्रमाण पत्र !

 

vidhwa pension online avedan कैसे करें :

उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना के लिए आवेदन करना बहुत आसान है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है !

1. सबसे पहले इस पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट  पर जाएं.
2. ‘निराश्रित महिला पेंशन’ पर क्लिक करें !
3. अब ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ पर क्लिक करें !
4. एक नर्इ विंडो सामने आ जाएगी. New Entry Form’ पर क्लिक करें !
5. अब सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा , पूछी गर्इ जानकारी को भर दें !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

6. सभी जानकारी सही-सही भरने के बाद आपसे बटन पर क्लिक कर दो ! जैसे आप से बटन पर क्लिक करते हैं ! आपका फॉर्म सफलतापूर्वक पंजीकरण हो जाएगा! अब आपको एक पंजीकरण संख्या मिल जाती है ! इस पंजीकरण संख्या से आप अपने फॉर्म को फॉर्म की स्थिति चेक कर सकते हैं !

7. सबमिट करने के उपरांत यदि आप से कोई गलती हो जाती है ! तो आप इसको एक बार मात्र सही कर सकते हैं ! इसके बाद आपको फाइनल सबमिट कर देना है! अब आपकी कोई भी गलती में सुधार नहीं किया जाएगा !
8.फाइनल सबमिट के उपरांत आवेदन कौन सोता जनपति जिला समाज कल्याण अधिकारी पर अग्रसर हो जाएगा !

यह भी पढ़े : कुसुम सोलर पंप स्कीम में 60 % का अनुदान

vidhwa pension online avedan फार्म को कहाँ जमा करे

 

जब आप का फॉर्म फाइनल सबमिट हो जाता है ! इसके बाद आपको इस फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने साइन करने होते हैं ! अब आपको इस फॉर्म को अपने जिला समाज कल्याण अधिकारी के ऑफिस में जमा करना होता है ! किसके साथ आप अपने आवश्यक दस्तावेज भी लगाएं ! जैसे कि आधार कार्ड पति का मृत्यु प्रमाण पत्र राशन कार्ड आदि ! यह फॉर्म आपको 1 महीने के अंदर जिला समाज कल्याण अधिकारी के पास जमा करना होता है !

जनपद स्तर के संबंधित ऑफिस द्वारा ऑनलाइन आवेदन की पुष्टि ! एवं जांच उपरांत आवेदक को कंप्यूटरजनरेटर रशीद दी जाती है ! अब आपका विधवा पेंशन का फॉर्म पूरी तरह से भर चुका है ! अब आप को सरकार के द्वारा 500 प्रति महीने की पेंशन मिलने लगेगी ! फॉर्म सबमिट करने के बादआपको कुछ दिन इंतजार करना पड़ सकता है !

vridha pension online avedan kaise kare : CLICK HERE

महत्वपूर्ण जानकारियां :

6 thoughts on “विधवा पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 2019”

Leave a Comment