क्या है UPS Pension Scheme (Unified Pension Scheme) नई पेंशन स्कीम

UPS Pension Scheme in Hindi – यह सरकारी कर्मचारियों के लिए नई पेंशन योजना है .नई UPS पेंशन योजना के अंतर्गत 25 साल तक काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों के उसकी सेवा खत्म होने से पहले अंतिम 12 महीना की बेसिक सैलरी का एवरेज का 50% उनको पेंशन के रूप में दिया जाएगा .वही UPS Pension Yojana में न्यूनतम 10 साल सेवा देने के बाद रिटायर होने वाले कर्मचारियों को 10,000 RS प्रति महीना की निश्चित पेंशन देने का प्रावधान रखा गया है .

UPS Pension Scheme in Hindi- Overview

Name of the ArticleUPS Pension Scheme in Hindi
Type of the ArticleUPS Pension Scheme
Subject of the ArticleWhat is UPS Pension Scheme
Who Can Apply?ALL Central Gov Employee
लेख का विषय ?यूनिफाइड पेंशन स्कीम
Mode of Application ?Online
Application for which state ?ALL INDIA
Minimum Pension10000 RS
Official website ?Click Here

UPS Pension Scheme परिवार के लिए पेंशन

इस नई पेंशन सिस्टम यूनिफाइड पेंशन स्कीम के तहत परिवार को भी पेंशन देने का प्रावधान है. इसमें एक परिवार के लिए सुनिश्चित पेंशन होगी . जो कर्मचारी को मिलने वाली पेंशन का 60 प्रतिशत है. कर्मचारी की मृत्यु की स्थिति में इसे तुरंत दिया जाएगा.

UPS Pension Scheme मिनिमम 10,000 rs की पेंशन सुनिश्चित

इस नई पेंशन योजना के अंतर्गत यदि किसी सरकारी कर्मचारियों ने कम से कम 10 साल की नौकरी करने के बाद रिटायरमेंट ले लिया है, तो उसको ₹10000 की पेंशन सुनिश्चित कर दी जाएगी . इसके साथ ही सुनिश्चित पेंशन, सुनिश्चित पारिवारिक पेंशन और सुनिश्चित न्यूनतम पेंशन में महंगाई के तहत बदलाव किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : भू आधार विशिष्ट भूमि पार्सल पहचान संख्या क्या है

यह भी पढ़ें : यूपी लेबर कार्ड / श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024

UPS Pension Scheme (Unified Pension Scheme) कौन होगा शामिल

एनपीएस राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के तहत 1 अप्रैल 2004 के बाद सेवा में शामिल होने वाले सभी केंद्रीय सरकारी कर्मचारी के लिए लागू है. 2004 के बाद सेवा में आने वाले जितने कर्मचारी रिटायर्ड हो चुके हैं या 1 अप्रैल 2025 तक रिटायर्ड होंगे उन्हें भीइस विकल्प को चुनने का अवसर मिलेगा .

UPS Pension Scheme कब से होगी लागू ?

यह नई पेंशन योजना 1 अप्रैल 2025 से लागू हो जाएगी .इसके लागू होते ही एनपीएस खाता धारक एकीकृत पेंशन योजना यानी कि यूपीएस का विकल्प चुन सकेंगे .

UPS Pension Scheme in Hindi – FAQ

एनपीएस और यूपीएस में क्या अंतर है?

यूपीएस एक सुनिश्चित पेंशन प्रदान करता है, जो 1 जनवरी 2004 के बाद सेवा में शामिल होने वालों के लिए वेतन का 50% है. हालाँकि, एनपीएस एक बाजार से जुड़ी परिभाषित अंशदान योजना है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

क्या यूपीएस पेंशन स्कीम का लाभ राज्य सरकार के कर्मचारियों को मिलेगा ?

केंद्र सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम को शुरूकर दिया है. इसके लिए केंद्र सरकार ने कहा है यदि राज्य सरकार भी यूपीएस पेंशन सिस्टम को लागू करना चाहते हैं तो वह कर सकते हैं.


Related Post :

. Gram Panchayat Sahayak ki List kaise Dekhe – पंचायत सहायक ग्रामीण लिस्ट कैसे देखें ?
. Free solar atta chakki Yojana – सोलर आटा चक्की सब्सिडी पर कैसे लगवाएं ?
. swayam sahayata samuh ki list kaise dekhe – स्वयं सहायता समूह लिस्ट कैसे निकाले 2024 ?
. Bhu Aadhar (ULPIN) kya Hain – भू आधार विशिष्ट भूमि पार्सल पहचान संख्या क्या है ?
. UP Labour Card kaise Banaye – यूपी लेबर कार्ड / श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024
. PM Kisan Mobile Number Update/Change – पीएम किसान में मोबाइल नंबर कैसे बदले ?
. EV Scooty Subsidy in up 2024 – यूपी इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदने पर मिलेगी ₹5000 की सब्सिडी ?

Leave a Comment