UP Zero Poverty Yojana 2024 : उत्तर प्रदेश सरकार अतिशय गरीबी में जीवन यापन कर रहे परिवारों को एक एक मुस्तराहत पैकेज दे करके उन्हें गरीबी से उबर के लिए एक नई योजना शुरू करने जा रही है . इस योजना का नाम सरकार ने जीरो पॉवर्टी योजना 2024 दिया है . UP Zero Poverty Yojana 2024 की शुरुआतयोगी सरकार इसी महीने कर सकती है . इस योजना का नोडल विभाग पंचायती राज विभाग को बनाया गया है .
प्रदेश में लगभग 57691 ग्राम पंचायत हैं. इनमें से लगभग 85,000 गांव है . CM Zero Poverty Yojana के अंतर्गत प्रत्येक गांव से 10 से 25 ऐसे परिवारों को चुना जाएगा जो अतिशय गरीबी में जी रहे हैं . उन्हें सरकार के द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है . ऐसे में सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली उत्तर प्रदेश जीरो पावर्टी योजना अंतर्गत इन सभी परिवारों को चुना जाएगा . इसके बाद प्रदेश में चल रही विभिन्न प्रकार की विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं का लाभ परिवारों को दिया जाएगा .
Table of Contents
Uttar Pradesh Zero Poverty Yojana 2024 – Overview
Name of the Article | UP Zero Poverty Yojana 2024 |
Type of the Article | Mukhyamantri Zero Poverty Yojana |
Subject of the Article | Zero Poverty Scheme UP |
Who Can Apply? | Up Condidate |
लेख का विषय ? | उत्तर प्रदेश जीरो पावर्टी योजना 2024 |
Mode of Application ? | offline |
Application for which state ? | UP |
Benefits | All UP Government Scheme |
Official website ? | Available Soon |
Mukhymantri zero Povery Yojana UP – यूपी जीरो पावर्टी योजना क्या है
प्रदेश के 85000 गांव में रह रहे उन लोगों को समाज कल्याण विभाग पहली सूची में चयनित करेगा जो आतिशी गरीबी से जीवन यापन कर रहे हैं . इन सभी परिवारों को सरकार के द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रही योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर दिया जाएगा . इस योजना का मुख्य उद्देश्य सरकार का यह है कि कोई भी व्यक्ति प्रदेश में अपना जीवन गरीबी में ना बताएं . Zero Poverty Yojana Benefits यह है कि धीरे-धीरे प्रदेश में ऐसे परिवार अपने जीवन यापन में अच्छा सुधार कर पाएंगे .
यह भी पढ़ें : भू आधार विशिष्ट भूमि पार्सल पहचान संख्या क्या है
यह भी पढ़ें : यूपी लेबर कार्ड / श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024
उत्तर प्रदेश Zero Poverty Yojana मैं कैसे होगा चयन ?
Zero Poverty Yojana Form Kaise Bhare आपके मन में यह सवाल जरूर होगा . हालांकि अभी इस योजना को सरकार नेशुरू नहीं किया है लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि इसी मां उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा इस योजना का शुभारंभ किया जाएगा . इसके बाद जीरो पावर्टी योजना सम्मिलित होने के लिएसरकार के द्वारा सर्वे कराया जाएगा . सबसे पहले समाज कल्याण विभाग द्वारा Zero Poverty Yojana List तैयार की जाएगी . इसके बाद मुख्यालय स्तर की टीम के द्वारा अंतिम सूची तैयार करके परिवारों को सभी योजनाओं से संतृप्त कराया जाएगा .
गांव में किन लोगों को Zero Poverty Scheme का मिलेगा लाभ ?
सरकार का लक्ष्य है कि प्रत्येक ग्राम में ऐसे लोगों को चयनित किया जाए जो अधिक गरीबी में अभी बिजी रहे हैं . उनको सरकार के द्वारा चलाई जा रही स्कीमों का सीधे तौर पर फायदा नहीं मिल पा रहा है .प्रत्येक ग्राम में 10 से 25 लोगों को ऐसी ही जीरो पॉवर्टी योजना की लिस्ट बनाई जाएगी . इन सभी परिवारों कोइस योजना से लाभान्वित कराया जाएगा .इस योजना की शुरुआत होते ही समाज कल्याण विभाग के द्वारा जीरो पावर्टी स्कीम लिस्ट तैयार की जाएगी .जिन परिवारों को इस लिस्ट से चुना जाएगा उन्हें ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा .
मुख्यमंत्री एक मुस्तराहत पैकेज योजना / UP जीरो पावर्टी योजना का उद्देश्य
सरकार का मानना है कि इस योजना से संतृप्त परिवार स्वं ही धीरे-धीरे गरीबी रेखा से ऊपर आ जाएगा . ऐसा इसलिए क्योंकि इस योजना को इस तरीके से लागू किया जा रहा है कि केवल वही परिवारों को इसमें लाभ दिया जाएगा जो इसके वाकई हकदार हैं .कुछ समय में जीरो पॉवर्टी योजना के चलते हुए सभी गरीब परिवार गरीबी रेखा से ऊपर आ जाएंगे .
निष्कर्ष 👍
प्रदेश के 85,000 गांव से 10 से 25 ऐसे परिवारों को चुना जाएगा जो अतिशय गरीबी में जी रहे हैं . इसके बाद प्रदेश के सभी विभागों द्वारा चलाई जा रही स्कीमों का लाभ सीधे इन परिवारों को दिया जाएगा .इस योजना से संतृप्त परिवार स्वं ही धीरे-धीरे गरीबी रेखा से ऊपर आ जाएगा . सरकार का प्रदेश के सभी परिवारों को गरीबी रेखा से ऊपर लाने का उद्देश्य पूरा होगा .
UP Zero Poverty Yojana 2024 – FAQ
जीरो पावर्टी योजना यूपी क्या है ?
प्रदेश के 85,000 गांव से 10 से 25 ऐसे परिवारों को चुना जाएगा जो अतिशय गरीबी में जी रहे हैं . इसके बाद प्रदेश के सभी विभागों द्वारा चलाई जा रही स्कीमों का लाभ सीधे इन परिवारों को दिया जाएगा .इस योजना से संतृप्त परिवार स्वं ही धीरे-धीरे गरीबी रेखा से ऊपर आ जाएगा .
यूपी जीरो पावर्टी योजना का लाभ कैसे मिलेगा ?
इस योजना का लाभ लेने के लिए सरकार स्वयं भी समाज कल्याण विभाग के द्वारा प्रत्येक गांव में एक सूची तैयार करवाएगी . उन सभी जरूरतमंद परिवारों कोउत्तर प्रदेश जीरो पॉवर्टी योजना का लाभ दिया जाएगा .
उत्तर प्रदेश जीरो पॉवर्टी योजना में कैसे करें आवेदन ?
UP Zero Poverty Yojana का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जल्द ही किया जाएगा . इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको कहीं जाना नहीं है . सरकार के द्वारा स्वयं ही अतिथि गरीबी परिवारों की सूची तैयार करवाई जाएगी . इसके बाद इन सभी परिवारों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा .
Related Post :
. Gram Panchayat Sahayak ki List kaise Dekhe – पंचायत सहायक ग्रामीण लिस्ट कैसे देखें ?
. Free solar atta chakki Yojana – सोलर आटा चक्की सब्सिडी पर कैसे लगवाएं ?
. swayam sahayata samuh ki list kaise dekhe – स्वयं सहायता समूह लिस्ट कैसे निकाले 2024 ?
. Bhu Aadhar (ULPIN) kya Hain – भू आधार विशिष्ट भूमि पार्सल पहचान संख्या क्या है ?
. UP Labour Card kaise Banaye – यूपी लेबर कार्ड / श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024
. PM Kisan Mobile Number Update/Change – पीएम किसान में मोबाइल नंबर कैसे बदले ?
. EV Scooty Subsidy in up 2024 – यूपी इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदने पर मिलेगी ₹5000 की सब्सिडी ?