Table of Contents
Salary & Eligibility for UP Lok Kalyan Mitra Internship Program :
यूपी लोक कल्याण मित्र इंटर्नशिप ( UP Lok Kalyan Mitra Internship Program ) कार्यक्रम 2018 के तहत ये नियुक्त होगी ! योगी सरकार की योजनाओं को प्रचारित करेंगे और पूरे राज्य में प्रतिक्रिया तंत्र को मजबूत करेंगे। कुल 822 नियुक्त लोक कल्याण मित्रों में से, लड़कियों के लिए 30% आरक्षण होगा।
डीएम की अध्यक्षता वाली समिति करेगी चयन ( How to apply for UP Lok Kalyan Mitra Internship Program )
जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति लोक कल्याण मित्रों का चयन करेगी। इसमें मुख्य विकास अधिकारी और सूचना विभाग के प्रतिनिधियों के अलावा अन्य जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारी शामिल किए जा सकेंगे। प्रदेश स्तरीय दो कल्याण मित्रों ( UP Lok Kalyan Mitra Internship Program ) का चयन मंडलायुक्त लखनऊ की अध्यक्षता में मंडल स्तरीय वरिष्ठ अधिकारियों वाली समिति करेगी। इनके चयन में आरक्षण के नियमों का पालन करना होगा।
लिखित परीक्षा से होगा चयन ( Selection process of UP Lok Kalyan Mitra Internship Program )
लोक कल्याण मित्रों का चयन लिखित परीक्षा से होगा। इसमें 21 से 40 वर्ष के युवा शामिल हो सकेंगे। कला, विज्ञान, कृषि विज्ञान, इंजीनियरिंग, प्रबंधन आदि में स्नातक युवा आवेदन कर सकेंगे। कंप्यूटर की जानकारी जरूरी होगी। एमएस ऑॅफिस और एमएस वर्ल्ड आदि की जानकारी उपयोगी रहेगी।
गिरि इंस्टीट्यूट, आईआईएम में मिलेगा प्रशिक्षण ( Where got training of UP Lok Kalyan Mitra Internship Program )
इसलिए यह प्रयोग ( What is UP Lok Kalyan Mitra Internship Program ,need of Lok Kalyan mitra)
सरकार का मानना है कि केंद्र व प्रदेश सरकार की कई योजनाएं हैं ! जिसका बड़ी संख्या में लोगों को लाभ मिला है ! लेकिन तमाम लोगों को इसकी जानकारी नहीं हो पाती। जन-धन योजना, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास और किसान ऋण माफी योजना का लाभ लाखों लोगों को मिला है। केंद्र की आयुष्मान भारत योजना का लाभ बड़ी संख्या में पहुंचाने पर काम चल रहा है। घर-घर बिजली पहुंचाने के लिए उजाला योजना पर काम चल रहा है। ये लोक कल्याण मित्र सरकारी योजनाओं के प्रचार दूत की तरह काम करेंगे।
Online avedan kb se start hoga aur isme ccc k alwa aur v koi computer courses k jarurat hogi kya
Online KB she hoga Sir Ji
Kab se online start hoga sir ji
Online kab se hogi sir
kab se ho raha hai sir ji online
On line kab se shuru hai sir
Onlion kab ho rha hai
Sir ji kab online hoga aur kaise Karna ha