UP Bijali Bill Mafi Yojana | यूपी एक मुश्त समाधान योजना | OTS Ek Musht Samadhan Yojana | उत्तर प्रदेश बिजली बिल माफ़ी योजना | Bijali Bill Mafi Yojana Uttar Pradesh | Bijali Bill Mafi Yojana UP | UP Ek Musht Samadhan Yojana | OTS Registration | One Time Settlement Scheme
Table of Contents
UP Bijali Bill Mafi Yojana / OTS Ek Musht Samadhan Yojana / यूपी एक मुश्त समाधान योजना
उत्तर प्रदेश सरकार ने OTS Ek Musht Samadhan Yojana का शुभारंभ किया है ! UP Bijali Bill Mafi Yojana के अंतर्गत अब आप अपना बिजली का बिल कम करा सकते हैं ! यदि आप का भारी-भरकम बिजली का बिल है , तो अब आप इसे छूट के साथ किस्तों में जमा कर सकते हैं ! यूपी बिजली बिल माफी योजना की शुरुआत सरकार ने 20 अक्टूबर 2021 की है ! इसके तहत घरेलू बिजली कनेक्शन धारक या किसान कोई भी इस योजना का लाभ उठा सकता है !
आप One Time Settlement Scheme कर Ek Musht Samadhan Yojana का लाभ उठा सकते हैं ! उसका पूरा नाम वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम है ! आज हम आपको उत्तर प्रदेश बिजली माफी योजना के संबंध में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं ! आप UP Bijali Bill Mafi Yojana Registratioin कर सकते हैं ! OTS Registration Benifits क्या है ! आप अपने भारी भरकम बिजली बिल को कैसे कम करा सकते हैं ! इन सभी चीजों की जानकारी हम देने वाले हैं !
What is UP Bijali Bill Mafi Yojana / यूपी बिजली माफी योजना क्या है ?
उत्तर प्रदेश सरकार ने घरेलू या कमर्शियल बिजली बिल कनेक्शन धारकों के लिए Bijali Bill Mafi Yojana की घोषणा की है ! इस योजना के अंतर्गत आप अपना OTS Registration करा कर ! ब्याज दर में छूट व किस्तों पर अपना बकाया बिजली बिल जमा कर सकते हैं ! आपका बिजली का बिल अत्यधिक है , तो आपका जितना भी ब्याज लगा होगा वह सरकार माफ कर देगी ! साथ ही जो आपका बकाया रह जाएगा उसे किस्तों में आपको सरकार को जमा करना होगा ! इससे ग्राहक व किसान को बिजली बिल चुकाने में काफी सहायता मिल जाती है !
UP Ek Musht Samadhan Yojana के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन चालू हो चुके हैं ! यदि आप भी Muft Bijali Yojana में आवेदन करना चाहते हैं ! तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं ! आवेदन करते समय आपको ध्यान रखना है , कि कुछ बिजली बिल आपको तुरंत ही जमा करना होता है ! इसके बाद जब आप का रजिस्ट्रेशन हो जाता है , तो आपका बकाया बिजली बिल किस्तों में जमा करना होता है !
What is One Time Settlement Scheme / वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम क्या है ?
उत्तर प्रदेश सरकार ने One Time Settlement Scheme / OTS scheme की शुरुआत की है ! इसके तहत बकाया बिजली बिल धारक अपना OTS Registratioin करा कर बिजली बिल माफी योजना का लाभ ले सकते हैं ! ओटीएस रजिस्ट्रेशन का मतलब आपको नजदीकी जन सेवा केंद्र या अपने मोबाइल फोन या बिजली घर जाकर एक बार रजिस्ट्रेशन कराना होता है ! इसमें आपको यह पता चल जाएगा ,कि आपका पुराना बिजली बिल कितना है ! पुराने बिजली बिल पर अभी तक सरकार ने आप पर कितना ब्याज लगा रखा है !
OTS Registratioin Scheme में आपका पुराना बिजली बिल पर लगा ब्याज माफ कर दिया जाता है ! तथा शेष बिजली बिल को installment में बाट करके आपको जमा करने के लिए सहूलियत दी जाती है ! जिससे कस्टमर या किसान भारी-भरकम बिजली बिल को किस्तों में थोड़ा-थोड़ा सरकार को जमा कर सके ! तो आपको ओटीएस में रजिस्ट्रेशन कर लेना चाहिए , जिससे आप आसानी से अपने बिजली बिल को जमा सके !
UP Bijali Billl Mafi Yojana Important Point / यूपी बिजली बिल माफी योजना महत्वपूर्ण बिंदु ?
- उत्तर प्रदेश बिजली बिल माफी योजना घरेलू बिजली कनेक्शन धारक व किसानों के लिए शुरू की गई है !
- इसमें किसान अपना बकाया बिजली बिल का ब्याज दर 100% माफ करा सकते हैं !
- बकाया बिजली बिल को किस्तों में बांट करके जमा कर सकते हैं !
- जिससे उनका भारी-भरकम बिजली बिल आसानी से जमा हो जाएगा !
- इस योजना में आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं !
- योजना की शुरुआत 21 अक्टूबर 2021 को हुई है !
- आखरी तारीख 30 नवम्बर 2021 हैं !
सरकारी योजनाये | आवेदन कैसे करे |
यूपी फ्री लैपटॉप योजना | Click Here |
स्वम सहायता समूह कैसे बनाये | Click Here |
फ्री गैस सिलिंडर योजना | Click Here |
यूपी बाल सेवा योजना | Click Here |
UP Gharelu Bijali Billl Mafi Yojana / यूपी घरेलू बिजली बिल माफी योजना के उद्देश्य ?
- वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम का मुख्य उद्देश घरेलू बिजली कनेक्शन धारकों को चुकाने के लिए प्रोत्साहित करना है !
- UP Bijali Surcharge Mafi Yojana से घरेलू बिजली धारक को अपना पुराना बिजली बिल जमा करने में सहूलियत दी जाती है !
- रजिस्ट्रेशन करके आप अपना पुराना बिजली बिल का ब्याज माफ करवा सकते हैं !
- शेष बिजली बिल को आप सरकार को किस्तों में जमा कर ऋण मुक्त हो सकते हैं !
- बिजली बिल माफी योजना का मुख्य उद्देश्य घरेलू बिजली बिल धारकों को ऋण से मुक्त करना है !
- जिससे वह आसानी से अपना बिजली बिल समय से सरकार को जमा कर सकें !
One Time Settlement Scheme Benifits / वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम के लाभ ?
- इस योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश सरकार ने की है !
- Bijali Bill Mafi Yojana से घरेलू व किसान बिजली कनेक्शन धारक 100% तक ब्याज दर में छूट पा सकते हैं !
- इस योजना से लगभग उत्तर प्रदेश के सभी बिजली कनेक्शन धारकों को लाभ पहुंचाना है !
- उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं !
- घरेलू बिजली कनेक्शन धारकों को बिजली बिल जमा करने में सहूलियत प्रदान करना है !
- प्रदेश के किसान ऋण चुकाने के लिए प्रोत्साहित होंगे !
- पुराने बिजली बिल पर भारी-भरकम ब्याज दर माफ कर दिए जाएंगे !
- Bijali Bill Sarcharg बिजली बिल को किस्तों में बात करके जमा करने की सहूलियत दी जाएगी !
UP Bijali Bill Mafi Yojana Eligibility / यूपी बिजली बिल माफी योजना पात्रता ?
- आवेदक उत्तर प्रदेश का हो !
- घरेलू बिजली बिल कनेक्शन का धारक हो !
- आधार कार्ड होना आवश्यक है !
- किसी भी जनसेवा केंद्र से जाकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं !
- OTS रजिस्ट्रेशन आप अपने मोबाइल फोन से भी करके लाभ ले सकते हैं !
- बिजली बिल माफी योजना अपने लैपटॉप से भी आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं !
OTS Registration Important Link
UP Bijali Bill Mafi Yojana Official Website | Click Here |
OTS Ek Musht Samadhan Yojana Login Link | Click Here |
UP Bijali Bill Link | Click Here |
UPPCL Official Link | Click Here |
Join Our Telegram Channel | Click Here |
Join FaceBook Page | Click Here |
Subscribe YouTube Channel | Click Here |
P Bijali Bill Mafi Yojana Registration / यूपी बिजली बिल माफी योजना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
यदि आप Uttar Pradesh EK Musht Smadhan Yojana के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं ! तो आपको निम्न प्रक्रिया को फॉलो करना होगा –
- सर्वप्रथम आवेदक को योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा
- वेबसाइट पर पहुंचते ही आपके सामने होम पेज खुल जाएगा
- अब यहां पर आपको Uttar Pradesh EK Musht Smadhan Yojana / OTS Registration का ऑप्शन दिखाई देगा
- आपको ओटीएस रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने अगला पेज खुल कर आ जाएगा
- इस पेज पर आपको अपना बिजली बिल कनेक्शन नंबर डालकर सबमिट करना होगा
- अब आपके सामने पुराना पूरा बिल, ब्याज दर ,वा किस्तों की रकम दिखाई देगी !
- आप प्रजेंट किस्त जमा करके ओटीएस रजिस्ट्रेशन कर देंगे !
- दी गई डेट पर आने वाली किस्त आपको जमा करनी होगी !
इस प्रकार आप Uttar Pradesh One Time Settlement Yojana Registration करके अपना बिजली का बिल कमवा माफ करा सकते हैं !
पुराना बिजली बिल कैसे देखे : Click
UP Bijali Bill Sarcharg Yojana FAO :
Q1 : यूपी एकमुश्त समाधान योजना की शुरुआत कब हुई ?
21 अक्टूबर 2021
Q2 : यूपी वन टाइम सेटेलमेंट योजना की आखिरी तारीख क्या है ?
30 नवंबर 2021
Q3 : बिजली बिल माफी योजना में किन का बिल माफ किया जाएगा ?
इस योजना में घरेलू बिजली कनेक्शन धारक व किसानों का बिल माफ किया जाएगा !
Q4 : एकमुश्त समाधान योजना में कितना बिजली बिल माफ किया जाएगा ?
OTS रजिस्ट्रेशन के बाद बिजली बिल पर बकाया सर चार्ज 100% माफ किया जाएगा !
Q5 : OTS रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
इसके लिए आपको Up Energy की वेबसाइट पर जाना होगा !
Q6 : क्या OTS Yojana में बड़े किसानों का बिजली बिल माफ किया जाएगा ?
इस योजना में बड़े किसानों का 50% बिजली बिल माफ किया जाएगा !
Bijli ka bill maaf krne maaf krne krpya kre
apply for ots registration
Mera bijli bil maph Kar Diya jaye
I see the before month pay of Bijli bill in July 2024