यूपी भाग्यलक्ष्मी योजना

 

Table of Contents

उत्तर प्रदेश भाग्यलक्ष्मी योजना क्या है:-( UP Bhagya Laxmi Yojana )

आज हम आपको बतायेगे !  इस योजना कि सुरुआत राज्य के तत्कालीन मुख्य मंत्री श्री आदित्य नाथ योगी जी ने किया! UP  Bhagya Laxmi Yojana (में लडकियों के लिए विशेस प्रावधान रखा गया है !  हमारे देश में क्या होता है  ! कि गरीब परिवार में कोई लड़की के पैदा होने पर खुश नही होता ! और कुछ परिवार में तो लडकियों को लोग पैदा हि नही करना चाहते है !  वो लोग लडकियों को बोझ समझते है ! क्योंकि राज्य में ऐसे परिवार है !  कि ये लोग अपनी लडकियों के सादी,पढाई का खर्च उठा नही पाते है ! ये लोग लड़कि को इतना महत्व नही देते है!  आज के समय में लडकियों कि संख्या कम होती जा रही है  ! राज्य का लिंगानुपात कम हो रहा है  ! ऐसे में राज्य सरकार कि इस योजना से लिंगानुपात में वृदि आ जाएगी !

भाग्यलक्ष्मी योजना | UP Bhagya Laxmi Yojana

bhagya laxmi yojna up

भाग्यलक्ष्मी योजना के अंतर्गत प्रदेश की सभी गरीब लड़कियों को फायदा होगा | लड़कियों पर खर्चा कौन करेगा? ऐसी बातें सोच कर कन्या भ्रूण हत्या जैसे अपराध होते हैं |अपराध को कम करने के लिए भी भाग्यलक्ष्मी योजना काम करेगी|

 

उत्तर प्रदेश भाग्य लक्ष्मी स्कीम(UP Bhagya Laxmi Yojana)

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

भाग्यलक्ष्मी योजना  (UP  Bhagya Laxmi Yojana) एक ऐसी स्कीम है !  इसके अंतर्गत बेटी के पैदा होने पर उसको 50 हजार की राशि दी जाएगी  |जल्दी ही इस योजना का लाभ महिलाओं को भी मिलेगा उनको भी 5100 दिए जाएंगे ! जिनको लड़की पैदा होंगी ! योजना का लाभ लेने के लिए नई जन्मी बिटिया का पंजीकरण एक साल के अंदर करवाना अनिवार्य है ! 

इस राशि को देने का मुख्य उद्देश्य  यह  है  ! कि लड़कियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो तथा उन को पढ़ा लिखा कर  काबिल  बनाया जाए !  ताकि लोग पैसों की कमी के अभाव में लड़कियों की जल्दी शादी ना कर दें ! 

  उत्तर प्रदेश भाग्यलक्ष्मी योजना के लाभ(UP  Bhagya Laxmi Yojana)

  • भाग्यलक्ष्मी योजना का लाभ सभी गरीब परिवारों को मिलेगा |
  • भाग्यलक्ष्मी योजना से लड़कों और लड़कियों का लिंग अनुपात कम होगा |
  • लड़कियों की शिक्षा का स्तर ऊपर होगा|
  • लड़कियों की बाल मजदूरी कम होगी|
  • भाग्यलक्ष्मी योजना से लड़कियों का विवाह करने में कोई मुश्किल नहीं होगी|
  • इसके अलावा बेटी के कक्षा 6 में पहुंचने पर 3,000 रुपये, कक्षा आठ में पहुंचने पर 5,000 रुपये, कक्षा 10 में पहुंचने पर 7,000 रुपये तथा कक्षा 12 में पहुंचने पर 8,000 रुपये दिये जाएंगे।
  • बेटी के 21 वर्ष की होने पर दो लाख रुपये प्रदान किये जाएंगे।

 

भाग्यलक्ष्मी योजना – शर्तें (UP Bhagya Laxmi Yojana )

  • बेटी का एडमिशन सरकारी स्कूल में कराना होगा।
  • बाल श्रम (चाइल्ड लेबर) नहीं करना होगा।
  • 18 साल से कम उम्र में शादी नहीं करनी होगी।
  • बेटी का जीवन बीमा कराना जरूरी होगा। 

यह भी पढ़े :उत्तर प्रदेश लोन मेला

भाग्यलक्ष्मी योजना की पात्रता

  • इच्छुक आवेदक (अभिभावक) उत्तर प्रदेश का रहने वाला होना चाहिए |
  • परिवार में लड़की का जन्म होना आवश्यक है |
  • योजना का लाभ लेने के लिए अभिवावक को लड़की का जन्म प्रमाण पत्र दिखाना होगा|
  • भाग्यलक्ष्मी योजना में लेने के लिए पारिवारिक आय 2 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए |
  • परिवार का कोई भी व्यक्ति सरकारी सेवा में कार्यरत नहीं होना चाहिए|
  • वेदक परिवार की लड़कियों का जन्म वर्ष 2006 के बाद हुआ हो ।

    मुख्य बातें  जो आपके लिए आवश्यक है 

  • सिर्फ गरीबी रेखा से नीचे के परिवार, अथवा वे परिवार जिनकी वार्षिक आय 2 लाख रुपये से कम है  ! इस योजना के तहत अपनी बेटियों का नामांकन करा सकते हैं !
  • परिवार की 2 बच्चिया भी इस योजना की पात्र हो सकती है!  अगर परिवार में बच्चो की कुल संख्या 3 से अधिक नहीं है !  तो।
  • यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार के महिला कल्याण विभाग द्वारा लागू की जाएगी !  विभाग इस योजना के blue print को अंतिम रूप दे रहा है  bhi !
  • जब लड़की की उम्र 21 साल तक पहुंच जाएगी !  तो लड़की के माता-पिता को 2 लाख रुपये तक की कुल वित्तीय सहायता मिल जाएगी  !
  • लड़की की शादी 18 वर्ष से कम उम्र में नहीं होनी चाहिए !
  • बच्ची को स्वास्थ्य विभाग से रोग प्रतिरक्षी करना आवश्यक है !
  • किसी सरकारी शिक्षण संस्थान में दाखिला करवाना आवश्यक है !

भाग्य लक्ष्मी योजना के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु

  • 1. भाग्य लक्ष्मी योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले हम आपको बता दें  ! बेटी के खाते में 50 हजार रुपए जमा करवाए जाते हैं! 
  •  2. भाग्यलक्ष्मी योजना  के लिए बेटी का आधार कार्ड का होना आवश्यक है |
  •  3. भाग्यलक्ष्मी योजना में हिस्सा लेने के लिए बेटी का जन्म जहाँ हुआ है !  उस अस्पताल का जन्म प्रमाण पत्र लेना आवश्यक है |
  •  4. भाग्यलक्ष्मी योजना में हिस्सा लेने के लिए आवेदक का राशन कार्ड होना आवश्यक है ! 

उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना

  • UP  Bhagya Laxmi Yojana 2020 Highlights
योजना का नामयूपी भाग्य लक्ष्मी योजना
इसके द्वारा शुरू की गयीमुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा
विभागमहिला और बाल विकास विभाग
लाभार्थीराज्य की लड़किया
उद्देश्यलड़कियों को आर्थिक सहायता प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://mahilakalyan.up.nic.in/

उत्तर प्रदेश भाग्य लक्ष्मी योजना 2020 का उद्देश्य

जैसे की आप लोग जानते है !  बहुत से ऐसे लोग भी  है !  जो बेटी के पैदा से होने से पहले ही  मार देते है !  बहुत से गरीब परिवार पैसों की तंगी की वजह से लड़कियों को पैदा नहीं करते हैं ! जिसकी वजह से लड़कियों की संख्या कम हो रही है ! इस सभी समस्याओ को देखते हुए  ! राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश भाग्य लक्ष्मी योजना 2020 को शुरू किया है !  इस योजना के ज़रिये बेटियों की भ्रूण हत्या को रोकना !  इस योजना के ज़रिये राज्य के लोगो की लड़कियों को लेकर नकारात्मक सोच को बदलना ! बेटियों के जीवन स्तर को ऊपर उठाना !  यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना 2020 के ज़रिये बालिका के जन्म से ही उन्हें पढाई के लिए प्राप्त राशि उपलब्ध होगी!  भाग्यलक्ष्मी योजना से लड़कियों का विवाह करने में कोई मुश्किल नहीं होगी !

यूपी भाग्यलक्ष्मी योजना 2020 में आवेदन कैसे करे?

  • सर्वप्रथम आवेदक को महिला एवं बाल विकास विभाग उत्तर प्रदेश की Official Website पर जाना होगा ! ऑफिसियल वेबसाइट से आपको यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना के Application Form PDF को डाउनलोड करना होगा ! यूपी भाग्यलक्ष्मी योजनायूपी भाग्यलक्ष्मी योजना
  • पीडीएफ डाउनलोड करने के बाद आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गयी ! सभी जानकारी जैसे नाम ,बैट की जन्म तिथि ,आदि जानकारी भरनी होंगी !
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको अपने सभी दस्तावेज़ों को आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करना होगा !
  • इसके बाद आपको अपने आवेदन फॉर्म को अपने नज़दीकी आंगनवाड़ी केंद्र या अपने नज़दीकी  महिला कल्याण विभाग के कार्यालय में भी जमा करना होगा ! इस तरह आपका आवेदन पूरा हो जायेगा !

यह भी पढ़े :उत्तर प्रदेश जनसुनवाई पोर्टल

उत्तर प्रदेश भाग्यलक्ष्मी योजना का फॉर्म नीचे DOWNLOAD पर क्लिक करके डाउनलोड करे.

Bhagya Laxmi Yojana Form DOWNLOAD

भाग्यलक्ष्मी योजना से सम्बंधित अधिक जानकारी आप विभागीय पोर्टल  mahilakalyan.up.nic.in पर जाएँ.

उम्मीद है !  मुझे आपको भाग्य लक्ष्मी योजना से सम्बंधित सभी जानकारी मिल गयी होगी !  और आपको मेरे द्वारा लिखे गए इस पोस्ट से आपको मदद मिली होंगी !

फिर भी आपको UP Bhagya Laxmi Yojana   से सम्बंधित अगर आपको कुछ समझ नही आया !  या फिर आप मुझसे कुछ और पूछना चाहते है ! तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूंछ सकते है  ! मै आपकी पूरी मदद जरुर करुँगी 

    कौन होंगे इस योजना के योग्य -भाग्यलक्ष्मी योजना

यूपी राज्य कि यह भाग्य लक्ष्मी योजना UP Bhagya Laxmi Yojana को केंद्र सरकार कि ओर से चलायी गयी  ! बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना कि तरह पर शुरु किया गया है !  उत्तर प्रदेश में जो लोग मूल निवासी है  ! और वो अगर गरीबी रेखा से नीचे BPL परिवार में जन्म लेने वाली बिटियाँ को 50,000  रूपए का बांड बेटी के नाम पर परिवार वालो को दिया जाता है!

जब बिटियाँ का जन्म हो तो याद रखे ! अपने नजदीकी आगनबाडी केंद्र में रजिस्ट्रेशन करवाना ना भूले क्यूंकि उसके बाद ही आप इस योजना का लाभ ले पाएंगे !

UP Bhagya Laxmi  Yojana सन 2006-2007 में शुरू कि गई थी  ! लेकिन पहले इस योजना का बजट बहुत कम रखा गया था !  परन्तु उत्तर प्रदेश में सन 2017 में हुए विधान सभा चुनाव के बाद बीजेपी सरकार ने इस योजना कि रकम को बढ़ा दिया है !

 

क्या है पुरुष-महिला लिंगानुपात?

भारत में साल 2001 की जनगणना के हिसाब से 0-6 साल के बच्चों का लिंग अनुपात 1000 लड़कों पर 927 लड़कियों का था. !  यह साल 2011 की जनगणना में घटकर 918 पर आ गया.!

भाग्य लक्ष्मी योजना के तहत मिलने वाली राशि का विवरण

  • 1. बेटी के जन्म पर 50000 की राशि बच्ची को एवं 5100 रुपए की राशि माता को प्रदान की जाएगी !
  • 2 .बच्ची की कक्षा 6 में  पहुंचने पर 3000 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी!
  • 3. बच्ची की कक्षा 8 में  पहुंचने पर 5000 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी !
  • 4.बच्ची के कक्षा 10 में पहुंचने पर 7000 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी !
  •  5.बच्ची के कक्षा 12 में पहुंचने पर 8000 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी !

    क्या कहना है महिला कल्याण विभाग का ?

महिला कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव रेणुका कुमार ने बताया, ”गरीब परिवारों को ध्यान में रखकर तैयार की गई  ! भाग्य लक्ष्मी योजना’ एक विशेष योजना है।”
– ”इसका लाभ बेटी के जन्म होने पर उसके पैरेंट्स को मिलेगा!  ताकि परिवार बेटी को बोझ न समझे। सरकार की तरफ से नियमावली बनाने का निर्देश जारी किया गया है।

उत्तर प्रदेश भाग्यलक्ष्मी योजना के तहत लडकियों को कितनी सहायता राशी दी जाती है:-

अगर उत्तर प्रदेश में किसी परिवार में में लड़की जन्म लेती है !  तो सरकार उस परिवार को 50 हजार रूपये कि आर्थिक सहायता राशि प्रदान करती है !  हम आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश सरकार अभी महिलाओ पर भी विचार कर रही है !  कि जिस महिला कम लड़की पैदा होगी ! उसे सरकार कि तरफ से 5100 रूपये कि प्रोत्साहन राशि दी जाए  ! इस पर अभी गौर  किया जा रहा है !  क्योंकि आज समाज में कन्या भ्रूण हत्या काफी बढ़  रही है !  ऐसे में सरकार कि यह योजना काफी कारगर साबित होगी  !सरकार ये राशि उस परिवार को तब देगी  जब वो सादी के लायक होगी सरकार चाहती है !  कि लड़की को पढाया जाए !

   प्रधानमंत्री धन लक्ष्मी योजना आवेदन की स्थिति कैसे जांचे ? PRIME MINISTER DHAN LAXMI YOJANA APPLICATION STATUS CHECK

अगर आप Pradhanmantri Dhan Laxmi Yojana के तहत ऑनलाइन आवेदन करते हैं  ! और आपके पास आवेदन की पर्ची होती है !  तो आप Dhanalakshmi status को भी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं !

     धन लक्ष्मी  स्टेटस चेक

  •  सबसे पहले Pradhanmantri Dhan Laxmi Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं !
  •  वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका होमपेज खुलकर आ जाएगा !
  •  होम पेज पर आपको प्रधानमंत्री धन लक्ष्मी योजना आवेदन करें कि नीचे Pm Dhan Laxmi Yojana आवेदन की स्थिति जांचें का एक लिंक देखने को मिलेगा !
  •  प्रधानमंत्री धन लक्ष्मी योजना आवेदन की स्थिति जांचें के लिंक पर क्लिक करना होगा !
  •  लिंक पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे !  आपके सामने एक नया पेज खोलकर आ जाएगा !  जिसमें आपको Pm Dhan Laxmi Yojana के तहत रजिस्टर्ड एप्लीकेशन नंबर दर्ज करनी होगी !
  • Pradhan Mantri Dhan Laxmi Yojana Application Number दर्ज करने के बाद आपको Search के बटन पर क्लिक करना होगा !  और जैसे ही आप Search करेंगे आपके सामने Pradhan Mantri Dhan Laxmi Yojana Application Status आ जाएगी !

 

Leave a Comment