sukanya samriddhi yojana in hindi

बच्ची की पढ़ाई-शादी में मदद करेगी सुकन्या समृद्धि योजना

बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई तरह की योजना लेकर आई है !10 साल से कम उम्र की बच्ची के लिए उच्च शिक्षा और शादी के लिए बचत करने के लिहाज से केंद्र सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना एक अच्छी निवेश योजना है ! सुकन्या समृद्धि योजना केवल बेटियों के लिए है !

सुकन्या समृद्धि योजना क्या हैं ( sukanya samriddhi yojana in hindi ):

यह स्कीम केंद्र सरकार की एक  बचत योजना है ! जिसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ स्कीम के तहत लांच किया गया है ! इसमें बालिका के माता-पिता या संरक्षक बेटी के नाम से खाता खुलवा सकते हैं ! सुकन्या समृद्धि योजना ( sukanya samriddhi yojana in hindi) का खाता बेटी के जन्म से लेकर 10 वर्ष तक की आयु तक के बीच खुलवाया जा सकता है ! जमाकर्ता बेटी नाम से सिर्फ एक ही खाता खोल सकता है ! माता-पिता या संरक्षक दो बेटियों के अलग-अलग एक खाता खोल सकते हैं ! यदि जुड़वा बेटियां हैं तो जन्म संबंधी प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा ! जिसके बाद तीसरा खाता खोला जा सकता है !

 

 

sukanya samradhi yojana
sukanya samradhi yojana

 

खाता खोलने के लिए जरूरी राशि :

सुकन्‍या समृद्धि ( sukanya samriddhi yojana in hindi) का एक खाता 1000 रुपए में शुरुआती जमा राशि पर खोला जा सकता है ! इससे पहले इस खाते में प्रति वर्ष 1000 रुपए न्‍यूनतम जमा राशि जमा करनी होती थी , जो अब सिर्फ 250 रुपए है !  National Pension Scheme,निवेश करे 1,000 रु , मिलेगा आजीवन 17, 000 रु

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

कहां खुलेगा खाता ( Where sukanya samriddhi yojana in hindi open ):

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत एकाउंट किसी पोस्ट ऑफिस या कमर्शियल ब्रांच की अधिकृत शाखा में खोला जा सकता है !

 

sukanya samriddhi yojana calculater :

Sukanya Samriddhi Yojana Calculator : Click Here

  Rs (Monthly) : Rs In  (14 Y):   Maturity Rs (21 Y)

1,000 Rs.      1,68,000 Rs.        5,42,122 Rs.
2,000 Rs.     3,36,000 Rs.        10,84,243 Rs.
3,000 Rs.     5,04,000 Rs.        16,26,365 Rs.
4,000 Rs.     6,72,000 Rs.         21,68,486 Rs.
5,000 Rs.     8,40,000 Rs.         27,10,608 Rs.
6,000 Rs.     10,08,000 Rs.      32,52,730 Rs.
7,000 Rs.     11,76,000 Rs.        37,94,851 Rs.
8,000 Rs.    13,44,000 Rs.        43,36,973 Rs.
9,000 Rs.     15,12,000 Rs.        48,79,095 Rs.
10,000 Rs.   16,80,000 Rs.       54,21,216 Rs.
12,500 Rs.    21,00,000 Rs.       67,76,520 Rs.

 

 

खाता खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज:

1. लड़की के जन्म का प्रमाण पत्र !
2. माता-पिता का फोटो  !
3.पहचान पत्र  !
4. अड्रेस प्रूफ बच्चे और माता पिता की तस्वीर !

5. आधार कार्ड

 

खाते से आंशिक रकम निकासी :

एकाउंट होल्डर की वित्तीय जरूरतें पूरी करने के लिए खाते से आंशिक निकासी की जा सकती है ! इनमें उच्च शिक्षा और शादी जैसे काम शामिल हैं ! इसमें पिछले वित्त वर्ष के अंत तक जमा रकम का 50 फीसदी निकाला जा सकता है ! यह निकासी तभी संभव है, जब एकाउंट होल्डर 18 साल की उम्र पार कर ले ! इसके लिए एक लिखित आवेदन और किसी शैक्षणिक संस्थान में एडमिशन ऑफर या फीस स्लिप की जरूरत होती है ! sukanya samriddhi yojana in hindi !

Ayushman bhart golden card,आयुष्मान भारत ,कैसे बनवाये गोल्डन कार्ड

 

अकाउंट ट्रांसफर :

यह एकाउंट देशभर में कहीं भी ट्रांसफर हो सकता ह !

 

जरूरी बातें (Important facts about sukanya samriddhi yojana in hindi ):

1. इस योजना के अंतर्गत आप सालाना न्यूनतम 500 और अध‍िकतम डेढ़ लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं !
2. साल में जितनी बार चाहें पैसा जमा कर सकते हैं !
3. यह योजना पीपीएफ योजना के समान है, बल्क‍ि यूं कहिये कि पीपीएफ की तुलना में इसमें ज्यादा ब्याज मिलता है !
4. अगर आप किसी साल पैसा जमा करना भूल जाते हैं, तो आपको 50 रुपए सालाना पैनल्टी भरनी पड़ेगी !
5. बेटी की उम्र 18 साल पूरी होने पर आप उसमें से 50 प्रतिशत तक धन निकाल सकते हैं, लेकिन पूरी धनराश‍ि 25 साल की होने पर ही निकाल सकेंगे !