Table of Contents
How to Reset ATM/Debit Card Pin,Reset Forgotten ATM/Debit Card pin 2019 :
दोस्तों यदि आप कभी अपना एटीएम का पिन भूल जाते हैं ! तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है ! क्योंकि आप आप अपने एटीएम का पिन बहुत ही आसानी से रिसेट ( reset sbi atm pin) कर सकते हैं ! आपने जरूर सुना होगा , कि यदि आप अपना एटीएम का पिन भूल जाते हैं ! तो आपको नया एटीएम अप्लाई करने की जरूरत होती है ! लेकिन अब ऐसा नहीं है ! अब आप बिना बैंक जाए अपना एटीएम का पासवर्ड रिसेट ( reset sbi atm pin ) कर सकते हैं ! आज मैं आपको यहां पर स्टेप बाय स्टेप यही बताने वाला हूँ ! मैंने यहां पर जो स्टेप बताएं हैं , वो एसबीआई बैंक के लिए हैं ! यदि आप किसी और बैंक का अपना पासवर्ड भूल गए हैं ! तो भी यही स्टेप को फॉलो करने हैं ! हो सकता है , कुछ अलग हो ! लेकिन आप पर जाकर अपना एटीएम डेबिट कार्ड का पासवर्ड आसानी से कर सकते हैं !
यदि आप अपना एटीएम या डेबिट कार्ड का पासवर्ड भूल गए हैं ! आपको अपने नजदीकी एटीएम पर जाना होगा ! अब आपको जो मैंने स्टेप बताए हैं ! वह बहुत ही सावधानीपूर्वक करने हैं ! आप अपना आसानी से एटीएम या डेबिट कार्ड का पासवर्ड रिसेट ( reset sbi atm pin ) कर पाएंगे !
यह भी पढ़े : How to Apply Driving Licence Online
How to reset sbi atm pin step by step :
1. Enter Your ATM card in ATM mechine
2. Click on PIN Genration
3. Please Enter Your 11 Digit Account no click confirm
4. please Enter 10 Digite Mobile No click confirm
5. Your PIN send in your Register Mobile no
जो 4 अंकों का पासवर्ड आपके मोबाइल पर आया है ! यह आपका पिन नहीं है , अब आपको अपना 24 घंटे के अंदर पेन सेट करना है ! नया पेन सेट करने के लिए ,आप दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें !
यह भी पढ़े : फ्री में लगवाये सोलर पैनल घर पर, क्या हैं सरकार का प्लान पूरी जानकारी
1. Enter Your ATM card in ATM mechine Again
2. Click on Banking
3. Select Your Lunguage
4. Enter Your PIN that Send in your Register mobile no
5.Click on PIN Change
6. Please Enter your New PIN
7. Please re-enter your New PIN
8. Your PIN changed successfully .
दोस्तों मैं आशा करता हूं ,कि आपको यह जानकारी बहुत ही अच्छी लगी होगी ! यह जानकारी आपको फायदा पहुंचा रही है , तो आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी इस जानकारी को साझा करें !
महत्वपूर्ण जानकारियां :
Thanks for sharing this information.