Ration Card se Ayushman Card Download – राशन कार्ड से बनेगा आयुष्मान कार्ड 

Ration Card se Ayushman Card Download: भारत सरकार ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का विस्तार करते हुए ! अब अंत्योदय या सफेद राशन कार्ड धारकों को भी इसमें शामिल कर लिया है ! हम आपको आज बताएंगे कि आप Ration Card se Ayushman Card Download कर सकते हैं ! यदि आपका भी सफेद राशन कार्ड है,और आपका राशन कार्ड में 6 या 6 से अधिक सदस्य जुड़े हुए हैं ! तो आप अब राशन कार्ड से आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं !

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का विस्तार करते हुए ! अब देश के उन सभी गरीब परिवारों को भी जोड़ा है ! जिनके पास अंत्योदय राशन कार्ड उपलब्ध है ! आज आप इस आर्टिकल में सीखेंगे की ration card se ayushman card kaise nikale ! हम आपको आज यह भी बताएंगे ayushman card search by ration card कैसे कर सकते हैं !

Ration Card se Ayushman Card Download kare – राशन कार्ड से आयुष्मान कार्ड कैसे डाउनलोड करें

यदि आप भी अपने आयुष्मान कार्ड को राशन कार्ड संख्या की मदद से डाउनलोड करना चाहते हैं ! तो आपको बताए गए तरीके के अनुसार चलना होगा ! राशन कार्ड से आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए यह पाबंदी नहीं है ! कि आपके पास पत्र गृहस्ती या या अंतोदय राशन कार्ड होना चाहिए ! क्योंकि सरकार ने अब अंतोदय व पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को आयुष्मान कार्ड लिस्ट से जोड़ दिया है ! हालांकि अभी पात्र गृहस्थी राशन कार्ड लाभार्थियों को पूर्ण तरीके से Ayushman Card New list में सम्मिलित नहीं किया गया है ! इसके लिए आपको इंतजार करना होगा ! लेकिन लगभग ज्यादातर राशन कार्ड धारकों को आयुष्मान कार्ड लिस्ट में जोड़ दिया गया है ! Ayushman card Download By Ration Card online के लिए निम्न चरणों को फॉलो करें  !

  • सबसे पहले आयुष्मान भारत की https://beneficiary.nha.gov.in/ ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं !
  • Beneficiary पर click करके मोबाइल नंबर डा करके सेंड ओटीपी पर क्लिक करें !
  • अब आपके पास एक ओटीपी आएगा जिसे डालें और कैप्चा इमेज को डालकर लॉगिन करें !
  • अब आप अपना राज्य, जिला, स्कीम का नाम और राशन कार्ड नंबर डाल करके सर्च पर क्लिक करें !
  • आपके सामने आपके सदस्यों के PMJAY Card List  खुलकर आ जाएगी !
  • यदि सदस्य के आगे Green बना हुआ है ,इसका मतलब इनका आयुष्मान भारत कार्ड जनरेट हो चुका है ! 
  • अब आप इस नाम पर क्लिक करके मोबाइल ओटीपी, फिंगरप्रिंट ,इरिसया ,फेस से आयुष्मान कार्ड ई केवाईसी करें 
  • Ayushman Card ekyc  होते ही Ration Card se Ayushman Card Download आपके मोबाइल फोन पर डाउनलोड हो जाएगा !

Ration Card se Ayushman Card No Beneficiary Found in Given Search Criteria Error

जब आप अपना राशन कार्ड से आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करेंगे तो हो सकता है आपको No Beneficiary Found in Given Search Criteria Error दिखाई दे ! तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि यहएरर आपको क्यों दिखाई दे रही है ! और इसका क्या सॉल्यूशन होने वाला है ! 

राशन कार्ड से आयुष्मान कार्ड कैसे बनाये ऑनलाइन मोबाइल से

Ration Card se Ayushman Card No Beneficiary Found in Given Search Criteria Error इस वजह से दिखाई दे रही है ! क्योंकि राशन कार्ड से आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया सरकार ने अभी शुरू की है ! जिनमें से राशन कार्ड से आयुष्मान कार्ड लिस्ट बनाते समय तक आपका राशन कार्ड में 6 मेंबर ऐड नहीं हुए होंगे ! इसके पहले आयुष्मान भारत लिस्ट बना दी गई है ! आपका राशन कार्ड में 6 मेंबर तब ऐड हुए हैं , जब यह लिस्ट बनाकर तैयार हो गई है !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Ration Card se Ayushman Card No Beneficiary Found in Given Search Criteria Error solution

जब आप राशन कार्ड से आयुष्मान कार्ड बना रहे हैं !  यह आपको Ration Card se Ayushman Card No Beneficiary Found in Given Search Criteria Error दिखाई दे रही है ! तो इसका सॉल्यूशन यह है , कि आपको अभी इंतजार कर लेना है ! जब Ration Card se Ayushman Card 2nd List बनाई जाएगी तब आपको इस योजना में सम्मिलित कर लिया जाएगा ! pmjay ration card list मैं सम्मिलित होने के उपरांत आप Ration Card se Ayushman Card Download पाएंगे !

Ayushman Card search by Ration card – आयुष्मान कार्ड राशन कार्ड से कैसे ढूंढे

यदि आप चाहते हैं ,कि आपने आयुष्मान कार्ड को राशन कार्ड नंबर से कैसे ढूंढे , तो इसके लिए आपके ऊपर बताए गए प्रक्रिया के अनुसार चलना है ! आप आसानी से अपने आयुष्मान कार्ड को राशन कार्ड से ढूंढ व डाउनलोड कर सकते हैं ! ration card se ayushman card kaise check करने के लिए आप भारत सरकार के द्वारा आयुष्मान कार्ड न्यू एप्लीकेशन से भीकर सकते हैं ! इसके लिए आपको प्ले स्टोर से आयुष्मान भारत एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा ! वहां से आप अपने हर राशन कार्ड से आयुष्मान कार्ड कोखोज सकते हैं !

Read This ….

1 thought on “Ration Card se Ayushman Card Download – राशन कार्ड से बनेगा आयुष्मान कार्ड ”

Leave a Comment