Ration Card Download UP – उत्तर प्रदेश राशन कार्ड पर्ची डाउनलोड?

Ration Card Download UP : उत्तर प्रदेश खाद एवं रसद विभाग की वेबसाइट में कुछ बदलाव किए गए हैं ! जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश के जितने भी राशन कार्ड धारक है , उनको अपने राशन कार्ड प्रिंट आउट निकालने में दिक्कत सामने आ रही है ! लेकिन आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है , हम आपको आज इस आर्टिकल में ration card download up कैसे कर पाएंगे पूरा प्रोसेस बताने वाले हैं  !

यदि आप भी राशन कार्ड पर्ची बिना ओटीपी के डाउनलोड करना चाहते हैं , तो आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े ! हम आपको आज यह बताने वाले हैं ,कि आप up ration card download bina otp kaise kare पाएंगे ! साथ ही यदि आप राशन कार्ड स्लिप डाउनलोड करके प्रिंट करना चाहते हैं , तो वह भी तरीका बताने वाले हैं !

Ration Card Download UP – Overview

Article typeRation Card Parch
Post NameRation Card Download UP
Department Nameउत्तर प्रदेश खाद एवं रसद विभाग
Pradesh NameUP
Post ObjectiveUP Ration Card Print
Official Websitehttps://nfsa.gov.in/
BenefitsRation Card slip Download

How to Ration Card Download UP 2023

हम आपको आज ration card download up online करने के कई तरीके बताएंगे !  आपको जो भी तरीका उचित लगे ,उसे तरीके के माध्यम से आप उत्तर प्रदेश राशन कार्डडाउनलोड कर सकते हैं ! हमारे बताए गए तरीके के अनुसार आप घर बैठे मोबाइल फोन से ration card download up list भी कर सकते हैं !

यह भी पढ़े :

मुख्यमंत्री बाल विकाश योजना बच्चो को 5 रु प्रतिमाह
गोधन न्याय योजना
फ्री शौचालय आवेदन 12 हजार रु आर्थिक सहायता

Ration Card Download UP by NFSA Portal – Ration card Parchi Print

यदि आप राशन कार्ड बिना ओटीपी के डाउनलोड करना चाहते हैं , तो आप हमारे बताए प्रक्रिया के अनुसार UP Ration Card Slip Print कर सकते हैं ! इस प्रक्रिया में ration card download by number से घर बैठ कर सकते हैं !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  • सबसे पहले आपको National Food Security Portal (NFSA) https://nfsa.gov.in/ की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा ! 
  • नेशनल फ़ूड सिक्योरिटी एक्ट पोर्टल पर सिटीजन कॉर्नर पर क्लिक करना है !
  • अब आपको Ration Card Download UP करने के लिए know Your Ration card Status पर क्लिक करना है !
ration card download by name
  • आपको अपना राशन कार्ड नंबर और कैप्चर डालकर Get RC Detail पर क्लिक करें !
  • अब आपके सामने आपकी Ration Card Slip Parchi आ जाएगी , जिसे आप प्रिंट कर सकते हैं ! 
  • इस तरह से आप बिना ओटीपी राशन कार्ड घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं !

UP Ration Card Download By Aadhar Card Number – UP Ration card Print

दोस्तों जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं , UP NFSA ऑफिशल वेबसाइट में बदलाव हो चुका है ! जैसे हम अपना पहले राशन कार्ड पर्ची डाउनलोड कर पाते थे , वह तरीका बदल गया है ! पहले हम लोग राशन कार्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर पूरे गांव की राशन कार्ड लिस्ट देख सकते थे ! लेकिन अब राशन कार्ड डाउनलोड करने का तरीका अलग है जो इस प्रकार है ! 

इस तरीके से आप UP Ration Card Download By Aadhar Number से करना सीखेंगे ! यदि आपके पास आधार कार्ड नंबर है ,तो आप अपना Uttar Pradesh Ration Card Download कर पाएंगे ! यही से आप यूपी राशन कार्ड प्रिंट भी कर सकते हैं ! जिसके लिए निम्न प्रक्रिया अपनानी होगी !

  • इसके लिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश की फैमिली आईडी बनाने की https://familyid.up.gov.in/ ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा ! 
  • आपको Registration वाले बटन पर क्लिक करके मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन करना है !
family id registration
  • मोबाइल नंबर डाल करके Login कर लेना है !
family id login
  • अब आपको अपने परिवार में से किसी एक व्यक्ति का Aadhar Number  डालकर सर्च करना है !
up ration card download
  • आधार रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी सेंड करके डालना है !
  • आपके सामने आपकी फैमिली आईडी या राशन कार्डप्रिंट करने का ऑप्शन आएगा ! 
  • Family Id / Ration Slip Download करना है !
  • अब आप अपने राशन कार्ड पर्ची या फैमिली आईडी को प्रिंट कर सकते हैं 
ration card slip print
  • जैसा कि आपने जाना की आधार कार्ड से राशन कार्ड पर्ची कैसे प्रिंट कर सकते हैं !

Uttar Pradesh Ration Card Print Kaise Nikale – Ration Card Slip Download

उत्तर प्रदेश के राशन कार्ड को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको अप रसद एवं खाद्य विभाग की ऑफिशल वेबसाइट से करना होगा ! अब इस वेबसाइट से राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए पहले आपको अपना राशन कार्ड नंबर पता होना चाहिए ! उत्तर प्रदेश राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपका राशन कार्ड में मोबाइल नंबर भी रजिस्टर्ड होना चाहिए ! क्योंकि अब आधार रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी को सत्यापित करके ही आप https://fcs.up.gov.in/ इन की ऑफिशल वेबसाइट से राशन कार्ड पर्ची डाउनलोड कर सकते हैं !

यह भी पढ़े :

उज्ज्वला योजना 2 .0 फ्री गैस , सिलिंडर आवेदन
यूपी फैमिली आईडी कैसे बनाये
आधार कार्ड की कुंडली देखे

  • सबसे पहले उत्तर प्रदेश खाद एवं रसद विभाग की ऑफिशल वेबसाइट https://fcs.up.gov.in/ पर जाना होगा !
  • यहां पर आपको राशन कार्ड की पात्रता सूची खोजें पर क्लिक करना होगा !
ration card download online
  • आपको अपना राशन कार्ड नंबरडाल करके सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है !
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिस डाल करके आगे बढ़ाना है !
  • अब आप अपना राशन कार्डप्रिंट निकाल सकते हैं !

Ration Card Parchi Download UP by Digilocker – यूपी राशन कार्ड डाउनलोड 

यदि आपके ऊपर बताए गए राशन कार्ड डाउनलोड करने के मेथड नहीं समझ में आ रहे हैं तो आपके पास एक तरीका और है  ! भारत सरकारके Digilocker से भी आप राशन कार्ड पर्ची डाउनलोड कर सकते हैं ! Digilocker se Ration Card Download करने का तरीका निम्न प्रकार है !

  • आपको डिजिलॉकर की ऑफिशल वेबसाइट https://www.digilocker.gov.in/ पर जाना होगा !
  • यदि आपका Digilocker Account नहीं बना है ,तो Sighup पर क्लिक करके अकाउंट बना लेना है ! 
  • अकाउंट बनने के बाद आपको डिजिलॉकर पर sign in करना है !
  • आपको सच डॉक्यूमेंट पर क्लिक करना है !
  • जिस राज्य का राशन कार्ड डाउनलोड करना है उसे सेलेक्ट कर लेना है !
  • अब आपको प्रदेश के राशन कार्ड वेबसाइट पर क्लिक कर देना है !
  • आपको राशन कार्ड नंबर डालकर जिला सेलेक्ट करके Get Document पर क्लिक कर देना है !
  • राशन कार्ड डिजिलॉकर डैशबोर्ड मेंडाउनलोड हो जाएगा !
  • आपको डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इसे प्रिंट कर लेना है !
  • इस तरह आप डिजिटल राशन कार्ड up  घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं !

निष्कर्ष:

हमने आपको इस आर्टिकल में आज बताया , कि आप उत्तर प्रदेश खाद एवं रसद विभाग की ऑफिशल वेबसाइट में बदलाव के बाद किस तरह से राशन कार्ड पर्ची घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं ! हमने आपको जितने भी तरीके थे , सभी यहां पर बारी-बारी से बताए हैं ! आप किसी एक तरीके से अपने राशन कार्ड पर्ची को मोबाइल फोन से डाउनलोड कर सकते हैं !

Ration Card Download UP – FAQ

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?

राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको fcs.up.gov.in की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा !

यूपी राशन कार्ड बिना ओटीपी कैसे डाउनलोड करें?

राशन कार्ड पर्ची बिना ओटीपी डाउनलोड करने के लिए आपको NFSA की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर राशन कार्ड नंबर डाल करके राशन कार्ड पर्ची डाउनलोड कर सकते हैं !

राशन कार्ड पर्ची नाम से कैसे निकाले ?

राशन कार्ड स्लिप केवल नाम से निकलने के लिए आपको डिजिलॉकर की सहायता लेनी होगी ! जहां पर आपको अपना राशन कार्ड नंबर और नाम डाल करके राशन कार्ड पर्ची डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाएगा !

1 thought on “Ration Card Download UP – उत्तर प्रदेश राशन कार्ड पर्ची डाउनलोड?”

Leave a Comment