Purana Birth Certificate Kaise Banaye: जन्म प्रमाण पत्र एक ऐसा दस्तावेज है जो आपके जीवन पर्यंत उपयोग होने वाला दस्तावेज है .पहले जन्म प्रमाण पत्र नहीं बना करते थे ,लेकिन अब बर्थ सर्टिफिकेट बनवाना अनिवार्य हो गया है . जिन व्यक्तियों के Birth certificate नहीं बने हैं . अब वह कैसे अपना जन्म प्रमाण पत्र बना सकते हैं .
हम इस बारे में आज आपको सटीक जानकारी देने वाले हैं .हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि आप पुराना बर्थ सर्टिफिकेट कैसे ऑनलाइन – ‘Purana birth certificate kaise banaye online apply’ बना सकते हैं . हम आपको यह भी बताएंगे कि आप किसी भी उम्र का जन्म प्रमाण पत्र ऑफलाइन बनवा सकते हैं . दोनों तरीके हम आपको इस आर्टिकल में आजसिखाने वाले हैं .
Table of Contents
Purana birth certificate kaise banaye online- overview
Name of the Article | Purana Birth Certificate Kaise Banaye |
Type of the Article | Birth Certificate Update |
Subject of the Article | How to Apply for Birth Certificate Online 2024 |
Who Can Apply? | Every Indian |
लेख का विषय ? | पुराना या किसी भी उम्र का जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाएं |
Mode of Application ? | Online/Offline |
Application for which state ? | All India |
Charges ? | 10rs |
Official website ? | Click Here |
Purana birth certificate kaise banaye online apply steps by step
यदि आपने अपने जन्म के समय अपना जन्म पत्र नहीं बनवाया था ,लेकिन अब आप उसे बनवाना चाहते हैं . आपकी उम्र बहुत ज्यादा हो गई है तब आपके मन में सवाल होगा क्या हम जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन बना पाएंगे . इसके लिए सरकार ने एक नए पोर्टल ‘crsorgi.gov.in’ की शुरुआत की है .इस पोर्टल से आप किसी भी उम्र के व्यक्ति का जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई कर पाते हैं .इसके बाद आपका जन्म प्रमाण पत्र यही से ऑनलाइन ही डाउनलोड हो जाता है .इसे आपको कैसे बनाना है हम स्टेप बाय स्टेप सीख लेते हैं .
- सबसे पहले आप बर्थ सर्टिफिकेट की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं .
- अब आपको Login पर क्लिक करके General Public Login पर क्लिक करना है .
- आपके सामने Login और Registration के लिंक दिखाई देंगे तो पहले आपको इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना है .
- dc crsorgi portal पाल रजिस्ट्रेशन पेज पर मांगी गई सभी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें .
- अब आपको फिर से dc crsorgi portal login पेज पर जाकर लोगों करना है .
- अब आपके रजिस्टर मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उसे डाल करके आगे बढ़े .
- New crsorgi portal पर आप लोगों हो चुके होंगे
- आपके सामने बर्थ डेट सर्टिफिकेट के ऑप्शन दिखाई देंगे .
- आपके birth certificate के क्षेत्र पर report birth पर क्लिक करना है.
- आपके सामने बर्थ सर्टिफिकेट का आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा .
- इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी व दस्तावेज अपलोड करके पेमेंट करना है .
- सफलतापूर्वक पेमेंट होने के उपरांत आपका वक्त सर्टिफिकेट कुछ दिनों में इसी पोर्टल पर बन जाएगा .
Purana birth certificate कैसे डाउनलोड करें ?
यदि आप अपना किसी भी उम्र का बर्थ सर्टिफिकेट डाउनलोड करना चाहते हैं,तो डेट एंड बर्थ सर्टिफिकेट न्यू पोर्टल से इसे कर सकते हैं . पहले से अपने पुराने वक्त सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन किया हो .New crsorgi portal से ही आप अपना जन्म प्रमाण पत्र\ डाउनलोड कर सकते हैं .पूर्ण जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिएआपके ऊपर दिए गए प्रक्रिया को ही फॉलो करना है .
यह भी पढ़ें : भू आधार विशिष्ट भूमि पार्सल पहचान संख्या क्या है
यह भी पढ़ें : यूपी लेबर कार्ड / श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024
पुराने से पुराना जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
यदि Old birth certificate बनवा रहे हैं तो आपको निम्न दस्त भेजो की आवश्यकता होगी .
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
- प्रधान से बना हुआ लेटर पैड
- हलफनामा
- ट्रेजरी फीसकी कॉपी
- फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
निष्कर्ष : Purana birth certificate kaise banaye -ज्यादा उम्र के जन्म प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया हमने आपको पूरी तरह कैसे बताती है. सीआरसी पोर्टल से आप घर बैठे ऑनलाइन किसी भी उम्र का बर्थ सर्टिफिकेट बन सकते हैं . इसी पोर्टल से आप बर्थ सर्टिफिकेट को डाउनलोड भी कर सकते हैं .
पुराना बर्थ सर्टिफिकेट कैसे बनाएं से संबंधित आपके सवाल
क्या पुराना बर्थ सर्टिफिकेट ऑनलाइन बनाया जा सकता है ?
जन्म प्रमाण पत्र बनाने की फीस कितनी है ?
बर्थ सर्टिफिकेट पोर्टल से जन्म प्रमाण पत्र बनाने की फीस मात्र ₹10 सरकार ने निर्धारित की है .