pmkmy pm kisan pension

Pradhan mantri Kisan Mandhan Yojana

मोदी सरकार ने किसानों के लिए मानधन योजना यानी पेंशन स्कीम (pmkmy pm kisan pension) शुरू कर दी है ! इसके लिए आज शनिवार को रजिस्ट्रेशन का दूसरा दिन है ! आप इसके लिए अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं !

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) ने ! प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत देश भर में एक करोड़ छोटे और सीमांत किसानों का पंजीकरण का लक्ष्य तय किया है ! पंजीकरण का काम पहले ही शुरू हो चुका है ! इसकी औपचारिक शुरुआत नौ अगस्त को कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कर दी है !

पीएम किसान पेंशन योजना क्या है ( pmkmy pm kisan pension)

इस योजना के तहत किसानों को 60 साल के बाद 3000 रु प्रति माह की पेंशन दिए जाने का प्रावधान है ! इस योजना में 18 से 40 साल के किसान भाग ले सकते हैं ! किसान पेंशन योजना ( pmkmy pm kisan pension ) के तहत किसानों को प्रति माह उम्र के हिसाब से कुछ अंश दान देना होगा ! बचा हुआ अंशदान भारत सरकार उनके खाते में डालेगी ! इसमें आधा हिस्सा किसान और आधा हिस्सा सरकार वहन करेगी !

यह भी पढ़े : घर के नक़्शे 3D में दिखने के लिए यंहा क्लिक करे

पीएम किसान पेंशन योजना में किसान की म्रत्यु के बाद क्या होगा

1. अगर पेंशन हासिल करने से पहले ही किसान की मौत हो जाती है ! या वह इस योजना को जारी नहीं रखना चाहता है ! तो उसकी ओर से जमा समस्त राशि ब्याज के साथ उसके पति या पत्‍‌नी को मिल जाएगी !
2. अगर लाभ पाने वाले व्यक्ति की मौत हो गई, तो उसके पति/पत्नी को 50% रकम मिलती रहेगी. यानी 1500 रुपये प्रतिमाह !

यह भी पढ़े : सभी किसानो को 6 हजार रूपये हर साल मिलेंगे :

पीएम किसान पेंशन योजना में किसान को कितने साल मिलेगी पेंशन

किसानो के मन में यह सवाल जरुरु होगा ! की यदि हम pmkmy pm kisan pension में भाग लेते हैं ! तो हमें 60 साल पुरे हो जाने पर सरकार कितने वर्षो तक पेंशन का लाभ देती रहेगी ! एस योजना में किसानो का यह बहुत महत्व पूर्ण सवाल हैं ! हालकि एस सवाल का जवाब हमें अभी तक कहहि नहीं मिल पाया हैं ! लेकिन सूत्रों के मुताबिक Pradhan mantri Kisan Mandhan Yojana योजना का लाभ किसानो को आजीवन मिलेगा ! मतलब 60 साल बाद किसान जब तक जीवित रहेगा तब तक सरकार किसानो को 3 हजार रुपये प्रति माह पेंशन देगी !

कितनी उम्र पर कितना जमा करना होगा

यह भी पढ़े : कुसुम सोलर पंप स्कीम में 60 % का अनुदान

व्यक्ति की उम्र साल में व्यक्ति द्वारा जमा (रुपये ) सरकार द्वारा जमा (रुपये )
18 55 55
19 58 58
20 61 61
21 64 64
22 68 68
23 72 72
24 76 76
25 80 80
26 85 85
27 90 90
28 95 95
29 100 100
30 105 105
31 110 110
32 120 120
33 130 130
34 140 140
35 150 150
36 160 160
37 170 170
38 180 180
39 190 190
40 200 200

Pradhan mantri Kisan Mandhan Yojana Apply Online

pm kisan pension योजना का लभा लेने के लिए ! आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेण्टर (csc) जा कर इसका ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं !

यह भी पढ़े : श्रमिकों मजदूरों को मिलेगा 3 हजार प्रति महीना पेंशन

आवश्यक दस्तावेज :

एस योजना का लाभ लेने के लिए किसान को अपना आधार कार्ड और बैंक पास बुक ले जाना होगा !

pmkmy pm kisan pension में क्या है खास

1. मोदी सरकार भी बराबर राशि का पेंशन निधि में अंशदान करेगी !
2. इस योजना के तहत किसान पीएम-किसान स्कीम से प्राप्‍त लाभ में से सीधे ही अंशदान करने का विकल्‍प चुन सकते हैं !
3. अगर लाभ पाने वाले व्यक्ति की मौत हो गई, तो उसके पति/पत्नी को 50% रकम मिलती रहेगी. यानी 1500 रुपये प्रतिमा !
4. इस कोष का प्रबंधन भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) करेगा !

महत्वपूर्ण जानकारियां :

 

Leave a Comment