pm svanidhi loan yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन / रजिस्ट्रेशन / पात्रता / लाभार्थी चयन – सम्पूर्ण जानकारी

pm svanidhi loan yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन / रजिस्ट्रेशन / पात्रता / लाभार्थी चयन – सम्पूर्ण जानकारी

pm svanidhi loan yojana/PM Street Vendor Atma Nirbhar Nidhi Yojana नाम की ! केंद्र सरकार ने एक नई लोन योजना की शुरुआत की है ! svanidhi loan yojana योजना के तहत वेंडर, रेहड़ी वाले,हॉकर, ठेले वाले, ठेली फलवाले लगाने वालों को 10,000 rs का सरकार लोन देगी ! जिससे वह अपना काम फिर से शुरू कर पाएंगे ! पीएम स्वनिधि योजना अथवा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भर निधि योजना गरीब व्यक्तियों के लिए विशेष महत्व रखती है ! इसके माध्यम से अपना बिजनेस फिर से खड़ा कर सकते हैं !

लॉकडाउन के चलते हुए गरीबों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है ! केंद्र सरकार ने इसी नुकसान की भरपाई करने के लिए बिना गारंटी लोन स्कीम की शुरुआत की है ! इस स्कीम से 50 lakh रेहड़ी पटरी वालों को सीधा फायदा मिलेगा ! प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना पोर्टल ( pradhan mantri svanidhi loan yojana ) की भी शुरुआत कर दी गई है ! जिसके माध्यम से आप बहुत ही आसानी से PM Street Vendor Atma Nirbhar Nidhi Yojana ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे !

 

पीएम स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी-पटरी वाले दुकानदार अधिकतम 10,000 रुपये तक के लोन के लिए आवेदन कर सकते ! इससे आपके रोजगार को बढ़ावा मिलेगा ! लोन पाने के लिए आपको गारंटी की भी आवश्यकता नहीं है ! सरकार द्वारा यह लोन कम ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है ! pm svanidhi loan yojana/PM Street Vendor Atma Nirbhar Nidhi Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन / रजिस्ट्रेशन / पात्रता / लाभार्थी चयन एस पोस्ट में देखे !

pm svanidhi loan yojana/PM Street Vendor Atma Nirbhar Nidhi Yojana Online aavedan/Registration Form

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ऑनलाइन आवेदन /रजिस्ट्रेशन के लिए Centeral Government ने आधिकारिक वेबसाइट शुरू कर दी है ! pm svanidhi yojana में ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करना है ! इसकी संपूर्ण जानकारी आपको स्टेप बाय स्टेप हम दे रहे हैं !

1. सबसे पहले स्वनिधि योजना के आधिकारिक वेबसाइट (http://pmsvanidhi.mohua.gov.in/) पर जाएं !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
pmsvanidhi yojana home page
pmsvanidhi yojana home page

2.अब आप होम पेज पर Planning to APPLY for Loan तीनों स्टेट्स को पढ़कर View More पर क्लिक कर रहा है !


3. Direct Link to Apply Online for Loan Under PM SVANidhi Scheme

http://pmsvanidhi.mohua.gov.in/Home/PreApplication

4.अब आपको यह फॉर्म डाउनलोड करके इसमें मां की गई सभी जानकारी भरनी होगी ! स्वनिधि योजना एप्लीकेशन फॉर्म में सभी जानकारी भर कर नीचे बताए गए वित्त संस्थानों में जमा करना है !

PM Street Vendor Atma Nirbhar Nidhi Yojana aavedan form
PM Street Vendor Atma Nirbhar Nidhi Yojana aavedan form

Download pm svanidhi loan yojana-PM Street Vendor’s Atma Nirbhar Nidhi Form

पीएम स्वनिधि योजना लाभार्थी

पीएम स्वनिधि योजना में निम्न्लिखित लाभार्थी शामिल होंगे जिन्हे इस लोन स्कीम का लाभ मिलेगा:

  • कपड़े धोने की दूकानें (धोबी)
  • सब्जियां बेचने वाले
  • नाई की दुकानें
  • फेरीवाले जो वस्त्र बेचते हैं
  • किताबें/स्टेशनरी लगाने वाले
  • जूता गांठने वाले (मोची)
  • पान की दूकानें (पनवाड़ी)
  • फल बेचने वाले
  • ब्रेड, पकौड़े व अंडे बेचने वाले
  • रेडी-टू-ईट स्ट्रीट फूड
  • चाय का ठेला या खोखा लगाने वाले
  • कारीगर उत्पाद

पीएम स्वनिधि लोन योजना के मुख तथ्य

योजना का नामपीएम स्वनिधि लोन योजना
आरम्भ की गईवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा
आवेदन प्रारम्भ की तिथिजून माह में
लाभार्थीस्ट्रीट वंडर्स
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्यकोरोना वायरस के संक्रमण के समय में स्ट्रीट वेंडर्स को सहायता
लाभ10,000 रुपये स्पेशल क्रेडिट लोन
श्रेणीकेंद्र सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटhttp://pmsvanidhi.mohua.gov.in/

संबंधित प्रश्न उत्तर

पीएम स्वनिधि लोन योजना क्या हैं ?

स्वामी जी योजना सरकार के द्वारा चालू की गई एक लोन स्कीम है ! गरीब परिवारों को लॉकडाउन से उबरने के लिए सरकार ने 10,000 रु लोन स्कीम की शुरुआत की है !

पीएम स्वनिधि लोन योजना का उद्देश क्या हैं ?

रेहड़ी, पटरी, फेरी वालों को 10,000 का लोन उपलब्ध करा कर बंद हुए काम को शुरू करना है !

प्रधानमंत्री स्वनिधि लोन योजना में ऋण की ब्याज दर क्या हैं ?

यदि आप लोन समय पर झुकाते हैं तो आपको 7 %की छूट दी जाएगी ! साथ ही साथ यदि आप डिजिटल लेनदेन करते हैं , तो आपको वह तो सामने राशि और कैश उपहार भी मिलेंगे !

स्ट्रीट वेंडर स्कीम से लगभग कितने लोगों को लाभ मिलेगा?

माना जा रहा है! कुल लाभार्थियों की संख्या 50 लाख के करीब है !

पीएम स्वनिधि लोन योजना मैं क्या कोई जमीन या जायदाद गिरवी रखनी पड़ेगी ?

नहीं , यह एक बिना गारंटी वाली लोन स्कीम है !

 

2 thoughts on “pm svanidhi loan yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन / रजिस्ट्रेशन / पात्रता / लाभार्थी चयन – सम्पूर्ण जानकारी”

Leave a Comment