Table of Contents
pm svanidhi loan yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन / रजिस्ट्रेशन / पात्रता / लाभार्थी चयन – सम्पूर्ण जानकारी
pm svanidhi loan yojana/PM Street Vendor Atma Nirbhar Nidhi Yojana नाम की ! केंद्र सरकार ने एक नई लोन योजना की शुरुआत की है ! svanidhi loan yojana योजना के तहत वेंडर, रेहड़ी वाले,हॉकर, ठेले वाले, ठेली फलवाले लगाने वालों को 10,000 rs का सरकार लोन देगी ! जिससे वह अपना काम फिर से शुरू कर पाएंगे ! पीएम स्वनिधि योजना अथवा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भर निधि योजना गरीब व्यक्तियों के लिए विशेष महत्व रखती है ! इसके माध्यम से अपना बिजनेस फिर से खड़ा कर सकते हैं !
लॉकडाउन के चलते हुए गरीबों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है ! केंद्र सरकार ने इसी नुकसान की भरपाई करने के लिए बिना गारंटी लोन स्कीम की शुरुआत की है ! इस स्कीम से 50 lakh रेहड़ी पटरी वालों को सीधा फायदा मिलेगा ! प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना पोर्टल ( pradhan mantri svanidhi loan yojana ) की भी शुरुआत कर दी गई है ! जिसके माध्यम से आप बहुत ही आसानी से PM Street Vendor Atma Nirbhar Nidhi Yojana ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे !
पीएम स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी-पटरी वाले दुकानदार अधिकतम 10,000 रुपये तक के लोन के लिए आवेदन कर सकते ! इससे आपके रोजगार को बढ़ावा मिलेगा ! लोन पाने के लिए आपको गारंटी की भी आवश्यकता नहीं है ! सरकार द्वारा यह लोन कम ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है ! pm svanidhi loan yojana/PM Street Vendor Atma Nirbhar Nidhi Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन / रजिस्ट्रेशन / पात्रता / लाभार्थी चयन एस पोस्ट में देखे !
pm svanidhi loan yojana/PM Street Vendor Atma Nirbhar Nidhi Yojana Online aavedan/Registration Form
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ऑनलाइन आवेदन /रजिस्ट्रेशन के लिए Centeral Government ने आधिकारिक वेबसाइट शुरू कर दी है ! pm svanidhi yojana में ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करना है ! इसकी संपूर्ण जानकारी आपको स्टेप बाय स्टेप हम दे रहे हैं !
1. सबसे पहले स्वनिधि योजना के आधिकारिक वेबसाइट (http://pmsvanidhi.mohua.gov.in/) पर जाएं !
2.अब आप होम पेज पर Planning to APPLY for Loan तीनों स्टेट्स को पढ़कर View More पर क्लिक कर रहा है !
3. Direct Link to Apply Online for Loan Under PM SVANidhi Scheme
http://pmsvanidhi.mohua.gov.in/Home/PreApplication
4.अब आपको यह फॉर्म डाउनलोड करके इसमें मां की गई सभी जानकारी भरनी होगी ! स्वनिधि योजना एप्लीकेशन फॉर्म में सभी जानकारी भर कर नीचे बताए गए वित्त संस्थानों में जमा करना है !
Download pm svanidhi loan yojana-PM Street Vendor’s Atma Nirbhar Nidhi Form
पीएम स्वनिधि योजना लाभार्थी
पीएम स्वनिधि योजना में निम्न्लिखित लाभार्थी शामिल होंगे जिन्हे इस लोन स्कीम का लाभ मिलेगा:
- कपड़े धोने की दूकानें (धोबी)
- सब्जियां बेचने वाले
- नाई की दुकानें
- फेरीवाले जो वस्त्र बेचते हैं
- किताबें/स्टेशनरी लगाने वाले
- जूता गांठने वाले (मोची)
- पान की दूकानें (पनवाड़ी)
- फल बेचने वाले
- ब्रेड, पकौड़े व अंडे बेचने वाले
- रेडी-टू-ईट स्ट्रीट फूड
- चाय का ठेला या खोखा लगाने वाले
- कारीगर उत्पाद
पीएम स्वनिधि लोन योजना के मुख तथ्य
योजना का नाम | पीएम स्वनिधि लोन योजना |
आरम्भ की गई | वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा |
आवेदन प्रारम्भ की तिथि | जून माह में |
लाभार्थी | स्ट्रीट वंडर्स |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
उद्देश्य | कोरोना वायरस के संक्रमण के समय में स्ट्रीट वेंडर्स को सहायता |
लाभ | 10,000 रुपये स्पेशल क्रेडिट लोन |
श्रेणी | केंद्र सरकारी योजनाएं |
आधिकारिक वेबसाइट | http://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ |
संबंधित प्रश्न उत्तर
पीएम स्वनिधि लोन योजना क्या हैं ?
स्वामी जी योजना सरकार के द्वारा चालू की गई एक लोन स्कीम है ! गरीब परिवारों को लॉकडाउन से उबरने के लिए सरकार ने 10,000 रु लोन स्कीम की शुरुआत की है !
पीएम स्वनिधि लोन योजना का उद्देश क्या हैं ?
रेहड़ी, पटरी, फेरी वालों को 10,000 का लोन उपलब्ध करा कर बंद हुए काम को शुरू करना है !
प्रधानमंत्री स्वनिधि लोन योजना में ऋण की ब्याज दर क्या हैं ?
यदि आप लोन समय पर झुकाते हैं तो आपको 7 %की छूट दी जाएगी ! साथ ही साथ यदि आप डिजिटल लेनदेन करते हैं , तो आपको वह तो सामने राशि और कैश उपहार भी मिलेंगे !
स्ट्रीट वेंडर स्कीम से लगभग कितने लोगों को लाभ मिलेगा?
माना जा रहा है! कुल लाभार्थियों की संख्या 50 लाख के करीब है !
पीएम स्वनिधि लोन योजना मैं क्या कोई जमीन या जायदाद गिरवी रखनी पड़ेगी ?
नहीं , यह एक बिना गारंटी वाली लोन स्कीम है !
2 thoughts on “pm svanidhi loan yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन / रजिस्ट्रेशन / पात्रता / लाभार्थी चयन – सम्पूर्ण जानकारी”