pm samrath yojana 2019

pm samrath yojana 2019 full detail in hindi

केंद्र सरकार ने कपड़ा उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए ,पूरे भारत भर में समर्थ योजना 2019 (pm samrath yojana 2019) शुरुआत करने जा रही है ! इस योजना के तहत वस्त्र मंत्रालय लगभग 4 लाख लोगों को फ्री में प्रशिक्षण देगा ! यह फ्री प्रशिक्षण टेक्सटाइल फील्ड (Free training in Textile Sector) में सरकार कराएगी ! जिससे रोजगार का सृजन हो सके, तथा युवा पीढ़ी अपना खुद का रोजगार खोलने में सहायक हो सके !

यह भी पढ़े : खोले पोस्ट ऑफिस फ्रैंचाइज़ी

समर्थ स्कीम (samarth scheme ) के तहत लगभग 18 राज्यों के करीब 4 लाख लोगों को चुना जाएगा ! इस योजना के तहत फ्री कौशल प्रशिक्षण (Free training in Textile Sector) प्रदान किया जाएगा ! इस योजना को सुचारू रूप से चलाने (implementation of samarth Scheme)के लिए केंद्र सरकार राज्य सरकारों के साथ समझौता कर चुकी है ! समर्थ योजना का मुख्य उद्देश्य हथकरघा,हस्तशिल्प, सेरीकल्चर और जूट के पारंपरिक क्षेत्रों को विकसित करना और आगे बढ़ना हैं !

pm samrath yojana 2019 free training scheme

पीएम समर्थ योजना (samrath yojana 2019) में कपड़ा क्षेत्र के ट्रेनिंग के साथ रोजगार भी उपलब्ध होंगे ! एस ट्रेनिंग प्रोग्राम से वस्त्र मंत्रालय चार लाख लोगों को वस्तु क्षेत्र के सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर कौशल प्रशिक्षण (Free training in pm samrath yojana 2019) देगी ! समर्थ योजना में शामिल किए जाने वाले 18 राज्य निम्न्लिखित हैं !  उत्तर प्रदेश, ,आंध्र प्रदेश, असम, मध्य प्रदेश,,अरुणाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, केरल, मिजोरम !  तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा, कर्नाटक, ओडिशा, मणिपुर, झारखंड हरियाणा, मेघालय,और उत्तराखंड आदि हैं !

यह भी पढ़े : प्रति महीना मिलेगा 3500 रु बेरोजगारी भत्ता

 samrath yojana 2019 Objective

पीएम समर्थ योजना 2019 के तहत प्रशिक्षण लेने वाले अभ्यर्थियों को क्षेत्र से जुड़े वस्त्र क्षेत्र से जुड़े विभिन्न कार्यों में नौकरी दी जाएगी ! ट्रेनिंग में उन्हे तैयार परिधान, बुने हुए कपड़े, धातु हस्तकला, हथकरघा, हस्तकला और कालीन आदि से जुड़े कार्यों में स्किल डेवेलोप कराई जाएगी ! यदि हम कपड़ा क्षेत्र की बात करें तो लगभग 75 परसेंट महिलाएं इस क्षेत्र में काम कर रही हैं ! पीएम समर्थ योजना 2019 महिलाओं को सशक्तिकरण मिलेगा ! तथा वह व्यापार में भागीदार बन सकेगी !

यह भी पढ़े : कुसुम सोलर पंप स्कीम में 60 % का अनुदान

यदि आप pm samrath yojana 2019 बारे में ज्यादा जानकारी चाहते हैं ! तो आप आधिकारिक samarth- textiles.gov.in वेबसाइट पर जा सकते हैं ! तथा सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं !

samrath yojana 2019 course list

प्रधानमंत्री समर्थ योजना 2019 के अंतर्गत आने वाले सभी पाठ्यक्रम,कोर्स या मॉडल्स की लिस्ट, सूची ! आप नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
pm samrath yojana course list
pm samrath yojana course list

Direct link : pm samrath yojana 2019 course list

यह भी पढ़े : घर के नक़्शे 3D में दिखने के लिए यंहा क्लिक करे

pm samrath yojana 2019 toll free helpline number

samrath yojana email : nmcc-mot@nic.in

samrath yojana toll free helpline number: 1800-258-7150

For more detail information please go About the scheme : samarth scheme official Guideline

महत्वपूर्ण जानकारियां :

 

 

 

Leave a Comment