PM Matru Vandana Yojana Online Apply Kaise Karen 2024 -महिलाओं को 11000 रुपए की सहायता

PM Matru Vandana Yojana 2024 – भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा देश की गर्भवती महिलाओं को पीएम मातृ वंदना योजना के अंतर्गत दो चरणों में 11000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है ! यदि आपके घर में भी कोई गर्भवती महिला है , तो भारत सरकार की गर्भवती महिलयों के लिए सरकारी योजना का लाभ दिला सकते हैं ! सरकार का उद्देश्य है कि गर्भवती महिलाओं को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े ! गर्भवती महिला का बच्चा स्वस्थ और तंदुरुस्त पैदा हो ! इसलिए उसके देख रेख व खान पीएम का ध्यान रखने के लिए सरकार यह आर्थिक सहायता प्रदान करती है ! 

हम इस आर्टिकल में आपको यह बताएंगे कि PM Matru Vandana Yojana Online Apply Kaise Karen 2024 ! आप घर बैठे ही PMMVY Online Registration 2024 करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं ! प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं व बच्चों को कुपोषण से दूर रखना है ! मातृ वंदना योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें ,एलिजिबिलिटी, पात्रता आवेदन करने की संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में मिलने वाली है ! 

Pm Matru Vandana Yojana Online Form Kaise Bhare

भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा गर्भवती महिलाओं को व उनके बच्चे की देख-रेख करने के लिए 11000 रुपए की सहायता प्रदान करती है ! यह सहायता दो चरणों में प्रदान की जाती है ! पहले चरण मेंआपको जब पहली बार बच्चा पैदा होता है ,तो ₹5000 की आर्थिक सहायता ! वहीं जब दूसरी बार महिला गर्भवती होती है ,तो ₹6000 का और अतिरिक्त लाभ दिया जाता है ! 

Pm Matru Vandana Yojana Online Form Kaise Bhare

महिलायो के लिए सरकारी योजनाए कर लगातार चलती रहती है! PMMVY Registration 2024 करने के लिए आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाकरआवेदन करना होता है ! आर्टिकल पर आए हैं तो हम आपको आज पीएम मातृ वंदन योजना फॉर्म कैसे भरें इसके विषय में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं !

PM Matru Vandana Yojana 2024 Highlights

योजना का नामपीएम मातृ वंदन योजना 2024
किसको मिलेगा लाभगर्भवती महिलाओं को
लाभ धनराशिपहली बार गर्भवती पर 5000
किसने शुरू कीमहिला एवं बाल विकास मंत्रालय
किसको मिलेगा लाभदेश की सभी गर्भवती महिलयों
वेबसाईटhttps://pmmvy.wcd.gov.in/

पीएम मातृ वंदन योजना 2024 के लाभ

गर्भवती महिलाओं को कुपोषण से बचने के लिए सरकार प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना चलाती है ! जिसका गर्भवती महिलाओं को कुछ इस प्रकार लाभ प्रदान किया जाता है !

पहली बार गर्भवती होने पर महिला को मिलेंगे ₹5000

यदि कोई महिला पहली बार गर्भवती होती है तो उसकी सरकार दो चरणों में ₹5000 की धनराज प्रदान करती है !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

पहले चरण – गर्भावस्था पंजीकरण कराने पर वह कम से कम एक बार Antenatal Check करने के बाद ₹3000 का लाभ !

दूसरा चरण – नवजात शिशु का जन्म पंजीकरण एवं पहले चरण का टीकाकरण करने के बाद₹2000 का लाभ !

इस प्रकार गर्भवती महिला को पहले गर्भ अवस्था में ₹5000 कालाभ सरकार के द्वारा दिया जाता है !

दूसरी कन्या शिशु के लिए मिलेंगे ₹6000

जब महिला दूसरी बार गर्भावस्था धारण करती है और उसे कन्या शिशु के रूप में प्राप्त होती है ! तो सरकार की तरफ से एक किस्त में ही ₹6000 का लाभ प्रदान किया जाता है !

Pm Matru Vandana Yojana 2024 पात्रता

  • ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय 8 लख रुपए से कम है !
  • नरेगा जॉब कार्ड धारक !
  • किसान सम्मन निधि लाभार्थी !
  • ए-श्रम कार्ड धारक !
  • बीपीएल राशन कार्ड धारक !
  • आंशिक या पूर्ण रूप से दिव्यांगजन !
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की महिलाएं !
  • प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की लाभार्थी !

Pm Matru Vandana Yojana 2024 आवश्यक दस्तावेज !

  • महिला का आधार कार्ड !
  • टीकाकरण कार्ड !
  • आय प्रमाण पत्र !
  • पति का आधार कार्ड !
  • बैंक पासबुक !
  • गर्भावस्था का प्रमाण पत्र !
  • मोबाइल नंबर !
  • जाति प्रमाण पत्र !

How to Apply for Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana 2024

इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना होता है ! आवेदन करने की संपूर्ण प्रक्रिया हमने आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बात रखी है !

  • सबसे पहले pmmvy ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं 
  • Citizen Login पर क्लिक करें !
  • मोबाइल नंबर डालकर वह अपनी सभी डिटेल भरकर यहां पर रजिस्ट्रेशन करें !
  • रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत आपको Pm Matru Vandana Yojana Portal पर लॉगिन करें !
  • आपके सामने आवेदन फार्म खुलकर आएगा जिसमें मांगी गई सभी डिटेल भर !
  • अब आपको ऑनलाइन Pm Matru Vandana Yojana 2024 Form सबमिट कर देना है !
  • कुछ दिन के उपरांत आपका वेरीफिकेशन होगा और आप को इस योजना का लाभ दिया जाएगा !Pm Matru Vandana Yojana 2024 Status भी आप इसी पोर्टल पर देख सकते हैं !

Pm Matru Vandana Yojana 2024 – FAQ

How can I get 5000 rs after delivery?

इसके लिए भारत सरकार का महिला एवं बाल विकास मंत्रालय प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना स्कीम चलता है !जिसमें कोई भी गर्भवती महिला ऑनलाइन आवेदन करके ₹5000 की आर्थिक सहायता पहले चरण में प्रदान कर सकती है !

गर्भवती महिलाओं के लिए स्कीम का नाम ?

गर्भवती महिलाओं के लिए भारत सरकार के बालक विकास मंत्रालय द्वारा पीएम  मात्र वंदन योजना कार्यक्रम चलाया जाता है ! जिसके तहत महिलाओं को ₹5000 की आर्थिक सहायताप्रदान की जाती है ! इस योजना में आप ऑनलाइन घर बैठे आवेदन कर सकते हैं !

क्या है पीएम मातृ वंदना योजना ?

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा गर्भवती महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना कार्यक्रम चलाया जाता है ! इसके लिए महिला PMMVY पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशनकर सकती!  जिसमें महिला को ₹5000 की आर्थिक सहायता गर्भावस्था धारण करने पर मिलती है !

1 thought on “ PM Matru Vandana Yojana Online Apply Kaise Karen 2024 -महिलाओं को 11000 रुपए की सहायता”

Leave a Comment