देश के लाखों युवाओं को एक बहुत बड़ी सौगात भारत सरकार देने जा रही है ! देश के लाखों छात्रों के लिए PM Internship Yojana 2024 की शुरुआत की गई है ! जैसा कि इस साल बजट में अनाउंस किया गया था, कि 5 साल के अंदर लगभग 1 करोड़ युवाओं को टॉप मल्टीनेशनल कंपनियों में इंटर्नशिप देकर युवाओं को रोजगार से जोड़ना है ! इसीलिए सरकार ने 3 अक्टूबर 2024 को पीएम इंटर्नशिप पोर्टल (PM Internship Yojana) की शुरुआत कर दी गई है !
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत युवाओं को मल्टीनेशनल कंपनियों में इंटर्नशिप कराई जाएगी ! इस इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को ₹5000 प्रतिमा की सहायता भी प्रदान की जाएगी ! वहीं जब यह इंटर्नशिप शुरू होगी तो सरकार के द्वारा ₹6000 अतिरिक्त युवाओं को दिया जाएगा ! यह इंटर्नशिप 1 सालके लिए कराई जाएगी !
Table of Contents
इंटर्नशिप क्या होता है ?
इंटर्नशिप का मतलब होता है कि कंपनी में युवाओं कोप्रशिक्षित किया जाता हैजिस क्षेत्र में युवाअपना भविष्य बनाना चाहते हैं उसे क्षेत्र में उसे कंपनी के द्वारा युवाओं को 12 महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा ! उसे ही हम इंटर्नशिप प्रोग्राम बोलते हैं !
पीएम इंटर्नशिप योजना 2024 क्या है ?
देश की युवाओं को रोजगार के काबिल बनने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की शुरुआत की है ! पीएम इंटर्नशिप स्कीम के अंतर्गत युवाओं को टॉप 500 मल्टीनेशनल कंपनी में इंटर्नशिप करने को मिलेगी ! उसके लिए युवाओं को ₹5000 प्रति माह 12 महीना तक छात्रवृत्ति (PM Internship Stipend) भी जाएगी ! छात्रों को अपने खर्च के लिए ₹6000 अतिरिक्त सरकार और देगी ! प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना काउद्देश्य 5 साल में एक करोड़ युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार देना है !
हर महीने इंटर्नशिप योजना के तहत मिलेगी ₹5000 की आर्थिक मदद
जब युवा इंटर्नशिप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर लेगा और उसे कंपनी के द्वारा शॉर्ट लिस्ट कर लिया जाएगा ! उसके उपरांत उसे युवा को12 महीने का प्रशिक्षण कंपनी के देखरेख में करना होगा ! इस दौरान छात्रा को वित्तीय सहायता ₹5000 प्रतिमा की प्रदान की जाएगी ! सरकार के द्वारा ₹6000 1 साल में और अतिरिक्त प्रदान किए जाएंगे !
Pm Awas Yojana Grami 2024 : Click
PM Internship Yojana Eligibility
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024 के लिएपात्रता कुछ इस प्रकार रखी गई है !
- आयु 21 से 24 साल
- छात्र रेगुलर पढ़ाई ना कर रहा हो !
- कोई सरकारी नौकरी ना करता हो !
- परिवार की आर्थिक आय 8 लख रुपए से कम होनी चाहिए !
PM Internship Yojana Benefits – PM इंटर्नशिप स्कीम लाभ
PM इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत युवाओं को कुछ इस प्रकार लाभ प्रदान किए जाएंगे
- 1 महीने में 4500 रुपए सरकार के द्वारा वह ₹5000 कंपनी के द्वारा छात्र को प्रदान किए जाएंगे
- सरकार के द्वारा₹6000 साल भर में एक बार और दिए जाएंगे !
- छात्र को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंदर कर किया जाएगा !
- छात्र को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का भी लाभ प्रदान किया जाएगा !
- टॉप 500 मल्टीनेशनल कंपनी में 1 साल की इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा !
- 1 साल बाद वह किसी भी मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी प्राप्त कर सकेगा !
PM Internship Yojana Portal / website
3 अक्टूबर 2024 को सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024 के लिए पोर्टल लांच कर दिया गया है ! हालांकि इस पोर्टल पर इंटर्नशिप आवेदन 12 अक्टूबर 2014 से प्रारंभ होंगे ! PM Internship Portal लिंक कुछ इस प्रकार है https://pminternship.mca.gov.in/login/
PM Internship Yojana ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
pm internship program 2024 में छात्र ऑनलाइन आवेदन 12 अक्टूबर 2024 से कर सकेंगे अभी इस पोर्टल को सरकार के द्वारा लांच किया गया हैजो भी छात्र इंटर्नशिप करने के लिए पात्र हैं वह 12 अक्टूबर को pminternship.mca.gov.in वेबसाइट पर जाकर के अपना आवेदन कर सकते हैं !
केंद्र सरकार ने गुरुवार को पीएम इंटर्नशिप स्कीम की शुरुआत कर दी है ! योजना के तहत शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची 26 अक्टूबर तक उपलब्ध होगी ! कंपनियां 27 नवंबर तक अंतिम चयन करेंगी और इंटर्नशिप 2 दिसंबर 2024 से 12 महीने के लिए शुरू होगी !
इंटर्नशिप योजना किन कंपनियों में करने को मिलेगी ?
टॉप 500 मल्टीनेशनल कंपनियों में युवाओं को इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा इनमें से कुछ इस प्रकार हैं ! यहां पर मैं 40 कंपनियों के नाम दे रहा हूं और अधिक कंपनियों के नाम जानने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें !
- 1 RELIANCE INDUSTRIES LIMITED
- 2 TATA CONSULTANCY SERVICES LIMITED
- 3 HDFC BANK LIMITED
- 4 OIL AND NATURAL GAS CORPORATION LIMITED
- 5 INFOSYS LIMITED
- 6 NTPC LIMITED
- 7 TATA STEEL LIMITED
- 8 ITC LIMITED
- 9 INDIAN OIL CORPORATION LIMITED
- 10 ICICI BANK LIMITED
- 11 POWER GRID CORPORATION OF INDIA LIMITED
- 12 TATA SONS PRIVATE LIMITED
- 13 WIPRO LIMITED
- 14 HCL TECHNOLOGIES LIMITED
- 15 HINDUSTAN ZINC LIMITED
- 16 RELIANCE JIO INFOCOMM LIMITED
- 17 MAHANADI COALFIELDS LIMITED
- 18 NMDC LIMITED
- 19 HINDUSTAN UNILEVER LIMITED
- 20 REC LIMITED
- 21 JSW STEEL LIMITED
- 22 GAIL (INDIA) LIMITED
- 23 COGNIZANT TECHNOLOGY SOLUTIONS INDIA PRIVATE LIMITED
- 24 LARSEN AND TOUBRO LIMITED
- 25 AXIS BANK LIMITED
- 26 NORTHERN COALFIELDS LIMITED
- 27 OIL INDIA LIMITED
- 28 HINDUSTAN PETROLEUM CORPORATION LIMITED
- 29 JINDAL STEEL & POWER LIMITED
- 30 RELIANCE RETAIL LIMITED
- 31 NUCLEAR POWER CORPORATION OF INDIA LIMITED
- 32 TECH MAHINDRA LIMITED
- 33 POWER FINANCE CORPORATION LIMITED
- 34 ULTRATECH CEMENT LIMITED
- 35 INDUSIND BANK LTD.
- 36 NHPC LIMITED
- 37 STEEL AUTHORITY OF INDIA LIMITED
- 38 MARUTI SUZUKI INDIA LIMITED
- 39 VEDANTA LIMITED
- 40 BHARAT PETROLEUM CORPORATION LIMITED
PM Internship Program 2024 – FAQ
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप प्रोग्राम में छात्रवृत्ति कितनी मिलेगी ?
प्रोग्राम के अंतर्गत छात्रों को ₹5000 प्रतिमा के आर्थिक सहायता व सरकार ₹6000 पूरे साल में एक बार और प्रदान करेगी !
पीएम इंटर्नशिप योजना कितने महीने कराई जाएगी ?
इस योजना के अंतर्गत छात्रों को 12 महीने का प्रशिक्षण यानी की इंटर्नशिप टॉप 500 कंपनियों में सरकार के द्वारा कराया जाएगा !
पीएम इंटर्नशिप योजना ऑनलाइन आवेदन कब से होंगे ?
PMIS के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 अक्टूबर 2024 से कर सकते हैं