दोस्तों देश का बजट 2025 निर्मला सीतारमण ने पेश किया इस बजट में किसानों के लिए एक नई योजना का शुभारंभ किया इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री कृषि धन धान्य योजना | आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे PM Dhan Dhaan Yojana 2025 क्या है और इस योजना से किसानों को कैसे सीधा लाभ मिलने वाला है | साथ ही इस बजट में किसानों के लिए केसीसी लिमिट को भी बढ़ा दिया गया है | पहले लिमिट 3 लाख थी ,अब इसे 5 लाख तक बढ़ा दिया गया है |
Table of Contents
क्या है PM Dhan Dhaan Yojana 2025 / पीएम धन धान्य कृषि योजना ?
प्रधानमंत्री धन धन कृषि योजना का मुख्य उद्देश्य उन उन जिलों कोमजबूत करना है जहां पर कृषि उत्पादन बहुत कम है | केंद्र सरकार उन राज्यों के साथ मिलकर के जिलों में कृषि उत्पादन को बढ़ाने के लिए नई नीतियां तैयार करेगी | जिससे उन्हें जेलों में कृषि उत्पादन को बढ़ाया जाए | जब राज्य की कृषि उत्पादन बढ़ेगी तब किसने की आए भी तेजी से बढ़ती है | PM Dhan Dhaan Yojana ke Labh उन जिलों के सभी किसानों को मिलेगा |
Read Also-
- pm awas yojana gramin online apply 2025 / ग्रामीण आवास योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- farmer registry status / फार्मर रजिस्ट्री चेक कैसे करें
- Kisan card last date बढ़ गई :अब किसान भाई 31 जनवरी 2025 तक बनवा पाएंगे किसान कार्ड
- farmer registry last date क्या है / इस तारीख से पहले किसान भाई बना ले अपनी किस रजिस्ट्री
- up घरेलू बिजली बिल माफी ots registration 2024 हुआ शुरू
- मोबाइल से बनाएं farmer registry मात्र 5 मिनट में सभी किसानों के लिए जरूरी
PM Dhan Dhaan Yojana ke Labh / प्रधानमंत्री धन धान्य योजना के लाभ
ऐसे जिले जहां कृषि उत्पादन बहुत कम है वहां के किसानों को निम्न प्रकार के लाभ दिए जाएंगे
- पीएम धन धान्य कृषि योजना के तहत किसानों को कम कीमत पर उच्च गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध करवाए जाएंगे ,ताकि उत्पादन बढ़ सके
- इसके साथ ही किसानों को पैदावार बढ़ाने के लिए मुफ्त उर्वरक दिए जाएंगे
- छोटे और सीमांत किसानों को कृषि उपकरण जैसे ट्रैक्टर पंप और अन्य चीजों को लेकर सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी
- खेती के बारे में नई तकनीक है और कृषि उपकरणों का इस्तेमाल करने के बारे में ट्रेनिंग भी दी जाएगी
- इसके अलावा किसानों को वित्तीय सहायता भी दी जाएगी
PM Dhan Dhaan Yojana 2025 से किन किसानों को होगा लाभ
देशभर में प्रधानमंत्री धन-धन योजना का शुभारंभ इस बजट में कर दिया गया है | इसमें खास करके लघु एवं सीमांत किसानों को सीधा सरकार लाभ पहुंचाएगी | ऐसे जिलों की सूची तैयार की जाएगी जहां पर कृषि उत्पादन बहुत ही कम है | वहां के राज्य सरकारों के साथ मिलकर के केंद्र सरकार नई नीतियां तैयार करेगी | जिससे उसे जिलों का कृषि उत्पादन तेजी से बढ़ सके और वहां के किसानों को सीधा लाभ प्राप्तकर सके |