Parivar register nakal Kaise nikale : यह आज के समय सभी कोई जानना चाहता है ! परिवार रजिस्टर नकल से यह पता चलता है ,कि आपके परिवार में कितने सदस्य हैं ! इसका विवरण Parivar register nakal list में दर्ज होता है ! Parivar register nakal में आपके सभी व्यक्तियों का नाम जन्मतिथि और पता का विवरण दर्ज होता है !
अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और आप यह जानना चाहते हैं कि UP Parivar register nakal किस प्रकार से घर बैठे निकल तो मैं इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्रदान करूंगा !
Table of Contents
उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर नकल कैसे प्राप्त करें ( UP Parivar register nakal Kaise nikale )
UP Parivar register nakal Kaise nikale 2024 को ही हम कुटुंब रजिस्टर के नाम से भी जानते हैं ! अगर आप UP Parivar register nakal Kaise nikale, तो इसके दो तरीके एक आप ऑनलाइन भी नकल निकाल सकते हैं ! दूसरा आप ऑफलाइन भी Download up Parivar register nakal list निकाल सकते हैं ! मैं आपको दोनों तरीके इस आर्टिकल में बताऊंगा ! कि किस प्रकार से आप ऑनलाइन या Offline Parivar register nakal Kaise nikale !
- अगर आप ऑफलाइन यूपी परिवार रजिस्टर नकल निकालने की सोच रहे हैं तो निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा
- सर्वप्रथम आपको अपने पास के ग्राम पंचायत नगर पालिका या नगर निगम के कार्यालय में जाना होगा
- फिर वहां से आपके परिवार रजिस्टर नकल के लिए आवेदन पत्र लेना होगा
- आपको उसे आवेदन पत्र को सावधानी पूर्वक भरना होगा और उसमें कुछ दस्तावेजों को भी लगाना होगा
- वह दस्तावेज जैसे निवास प्रमाण पत्र आधार कार्ड जन्म प्रमाण पत्र राशन कार्ड वोटर आईडी कार्ड आदि
- इसके बाद आपको वह आवेदन फार्म को उसी कार्यालय में जमा करना होगा
- इसके बाद आपको आपकी परिवार रजिस्टर की नकल अधिकारियों द्वारा प्राप्त कराई जाएगी
- इस प्रकार से आप Up Parivar register nakal 2024 को निकाल सकते हैं !
ऑनलाइन परिवार रजिस्टर नकल कैसे निकाले ( How to apply Online Parivar register nakal )
अगर आप यह सोच रहे हैं कि आपको किसी कार्यालय या ऑफिस ना जाना पड़े ! तो इसके लिए आप घर बैठे Parivar register nakal Kaise nikale ! इसके लिए आपको निम्न स्टेप को करना होगा !
- ऑनलाइन यूपी परिवार रजिस्टर नकल निकालने के लिए सरकार के द्वारा up e-district portal को लांच किया गया है ! इस UP E- district portal 2024 की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा जाने के लिए यहां क्लिक करें
- जैसे ही आप UP e-district portal official website पर जाएंगे आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज ओपन होगा
- फिर आपके सामने एक ऑप्शन दिखाई देगा Citizen e-Sathi portal वहां पर क्लिक करना होगा
- आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज ओपन होगा
- फिर वहां पर आपको नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण का ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करना होगा
- जैसे ही आप नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण पर क्लिक करेंगे आपके सामने इस प्रकार का पेज ओपन होगा
- इस पेज पर मांगी गई सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक भरना होगा फिर आपको सबमिट बटन ( Submit ) पर क्लिक (click )करना होगा
- इस प्रकार से आप UP Parivar register nakal online निकाल सकेंगे !
ई डिस्टिक पोर्टल से परिवार रजिस्टर नकल के लिए आवेदन कैसे करें ( How to apply UP Parivar register nakal E-district portal )
अगर आप भी अप परिवार रजिस्टर नकल के लिए आवेदन करना चाहते हैं ! तो आपको इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा एक पोर्टल Up E district portal 2024 शुरू किया गया है ! इस पोर्टल की माध्यम से आप download up Parivar register nakal भी कर सकेंगे और आवेदन भी कर पाएंगे ! जिसकी प्रक्रिया इस प्रकार है
- सर्वप्रथम आपको यूपी डिस्टिक पोर्टल पर जाना पड़ेगा
- जैसे ही आप युपी ई डिस्टिक पोर्टल जाएंगे वहां पर आपको सिटीजन साथी लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा वहां पर क्लिक करें
- इसके लिए आवेदन करने से पहले आपको इस पोर्टल पर यूजर आईडी और पासवर्ड को बना लेना होगा
- फिर आपको कुटुंब रजिस्टर की नकल के लिए आवेदन के विकल्प पर क्लिक करना होगा
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जो की एक कुटुंब रजिस्टर का फॉर्म होगा
- उसे फॉर्म में दी गई जानकारी को सावधानीपूर्वक भरना होगा
- उसके बाद सेवा शुल्क भुगतान करके सबमिट करना होगा
- इस प्रकार से आप UP Parivar register nakal Kaise nikale और Uttar Pradesh Parivar register nakal online कर पाएंगे !
उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर क्या है ( what is the up Parivar register )
बात करें UP Parivar register nakal Kaise nikale या ये क्या होता है ! तो यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है ! इस पर आपके परिवार की सारी जानकारी उपलब्ध रहती है ! इसे कुटुंब रजिस्टर के नाम से भी जाना जाता है ! इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको ₹15 का शुल्क देना होता है ! आप अपने नजदीक किसी भी पंचायत नगर पालिका या नगर निगम में जाकर आवेदन कर सकते हैं ! या आप Up Parivar register nakal list download कर सकते हैं !
वैसे तो वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा एक पोर्टल जिसे यूपी डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के नाम से जाना जाता है ! इस पोर्टल से ही अनेक कार्य किया जा रहे हैं ! जैसे की आय प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र, खसरा खतौनी ,निवास प्रमाण पत्र,आदि बनाए जाते हैं ! इस डिस्टिक पोर्टल के माध्यम से ही आप Download Uttar Pradesh Parivar register को कर सकते हैं और up Parivar register nakal registration भी कर सकेंगे !
परिवार रजिस्टर नक़ल के क्या लाभ है ( Benefits off up Parivar register nakal )
वैसे तो Uttar Pradesh Parivar register nakal 2024 के अनेक लाभ हैं ! मगर इनमें से कुछ लाभ बहुत ही महत्वपूर्ण है जिन्हें आपको जानना आवश्यक है जो इस प्रकार से हैं !
- अगर आपके परिवार में किसी भी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो परिवार रजिस्टर नकल यूपी से उसका नाम हटाया जाता है !
- जैसे की अगर पिता की मृत्यु हो गई है तो इस नकल के माध्यम से ही उनकी जमीन को बेटों में ट्रांसफर किया जाता है !
- उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर नकल के माध्यम से आप आवास योजना का भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं
- अगर आप किसी भी सरकारी योजना का लाभ प्राप्त करते हैं तो उसे पर भी परिवार रजिस्टर नकल की कॉपी लगाई जाती है
- अगर आप अपना घर बेचना चाहते हैं तो लेने वाले को आपको अपने घर की परिवार रजिस्टर नकल को देना होता है तभी वह आपका घर ले सकता है !
- इस उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर नकल से अगर आपकी बहन की शादी हुई हो गई है तो उसका नाम भी यहां से हटा दिया जाता है !
- इसी प्रकार से अनेक Benefits of UP Parivar register nakal के हैं ! यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है !
यूपी परिवार रजिस्टर नकल के लिए आवश्यक दस्तावेज / Important documents of UP Parivar register nakal
अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और आप यह जानना चाहते हैं ! कि Up Parivar register nakal Kaise nikale ,कैसे बनाएं या इसे बनवाने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज की आवश्यकता होती है ! तो यह दस्तावेज निम्न है जो आपके पास होने आवश्यक है !
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
आदि दस्तावेज अगर आपके पास मौजूद है तो आप उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर नकल बनवा सकते हैं ! यह बनाने के लिए आपको ई डिस्टिक पोर्टल की सहायता से इसे बना पाएंगे !
इसे भी जाने : अपने गांव में लगवाए सोलर आटा चक्की सरकार देगी 35% की सब्सिडी एक दिन की आमदनी ₹1000
Up Parivar register nakal 2024 क्या है ?
उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर नकल उत्तर प्रदेश में सभी परिवारों की जानकारी प्रदान करने वाला एक दस्तावेज है !
Parivar register nakal 2024 Kaise nikale ?
उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर नकल प्राप्त करने के लिए ई डिस्टिक पोर्टल या आप ऑफलाइन तरीके से भी परिवार रजिस्टर नकल प्राप्त कर सकते हैं !
उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर नकल ऑफलाइन लाइन प्राप्त की जा सकती है ?
जी हां उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर नकल को आप ऑफलाइन तरीके से भी प्राप्त कर सकते हैं ! इसके लिए आपके नजदीकी पंचायत या नगर पालिका या नगर निगम कार्यालय में जाना होगा !
क्या परिवार रजिस्टर नकल में संशोधन भी किया जा सकता है ?
जी हां परिवार रजिस्टर नकल में संशोधन भी किया जा सकता है ! जैसे की किसी भी परिवार के सदस्य के नाम में कोई गलती है तो उसे सुधार कर अपडेट किया जाता है !
परिवार रजिस्टर नकल का दूसरा नाम क्या है ?
परिवार रजिस्टर नकल का दूसरा नाम कुटुंब रजिस्टर के नाम से जाना जाता है !