open adhar center 2020

How to open adhar center 2020

दोस्तों यदि आप csc के माध्यम से नया आधार सेंटर खुला (open adhar center 2020) चाहते हैं ! तो आपको मैं आज A to Z जानकारी देने वाला हूं ! चाहे वह आधार इनरोलमेंट का काम हो ,आधार अपडेट का काम हो या आधार करेक्शन का काम हो ! आप बहुत ही आसानी से अपने सेंटर पर आधार का काम चालू कर सकते हैं ! जैसा कि हाल ही में आपको हमारे चैनल या किसी अन्य माध्यम से जानकारी मिली होगी ! कि common service center में फिर से आधार का काम स्टार्ट होने वाला है ! तो यदि आप आधार का काम स्टार्ट करना चाहते हैं ! तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें ,क्योंकि यहां पर मैंने आपको स्टेप बाय स्टेप सारी जानकारी दी है ! जिससे आप बहुत ही आसानी से अपने सेंटर पर आधार का काम स्टार्ट कर सकते हैं !

VLE PAC CODE GENERATE LINK

VLE AADHAR PRINT LOGIN LINK

यह भी पढ़े : सभी किसानो को 6 हजार रूपये हर साल मिलेंगे

open adhar center 2020 full process

step 1:  सबसे पहले आपको आधार का काम करने के लिए (open adhar center 2020) आधार सुपरवाइजर या ऑपरेटर का एग्जाम देना होता है ! दोस्तों यदि आप एग्जाम देते हैं ,तब ही आप आधार व काम स्टार्ट कर पाएंगे ! अगर आपको इस एग्जाम के बारे में और अधिक जानकारी चाहिए आप मुझे कमेंट करके बता सकते हैं ! मैं आपको पूरी जानकारी दूंगा ! एग्जाम ऑनलाइन दोस्तों होता है ! इसका आपको पहले ऑनलाइन फॉर्म भरना पड़ेगा ,और ₹360 का चालान आपको जमा करना पड़ता है ! उसके बाद आपका ऑनलाइन एग्जाम होगा ! यदि आप अच्छे नंबरों से पास होते हैं , तो आपको आधार सुपरवाइजर का सर्टिफिकेट दिया जाएगा ! यदि आपके नंबर कुछ काम आते हैं , तो आपको आधार ऑपरेटर का सर्टिफिकेट दिया जाएगा ! यह सर्टिफिकेट आपको तुरंत वही सेंटर पर ही दे दिया जाता है !

यह भी पढ़े : कुसुम सोलर पंप स्कीम में 60 % का अनुदान

step 2: अब आपको एक दूसरा सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ती है जिसका नाम है आधार ट्रेडीशनल ! यह सर्टिफिकेट आपको भी बनवाना पड़ता है ! यह सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आपको अपने सीएससी डिस्टिक मैनेजर से संपर्क करना होगा ! वह आपको एक फॉर्म देंगे जैसा कि मैंने नीचे आपको एक लिंक दिया है ! इस फॉर्म को भर कर आपको अपने डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से संपर्क करना होगा ! वह आपकी आधार कार्ड बनवाने में मदद करेंगे !

step 3: यदि आपके पास यह दोनों सर्टिफिकेट है, तो अब आपके पास आधार का काम करने के लिए उसके उपकरण होना जरूरी है ! जैसे कि आपके पास एक लैपटॉप ,आधार का पूरा सेटअप ,प्रिंटर इनवर्टर इत्यादि ! क्योंकि आधार बनाने में आपको आधार मशीन की आवश्यकता होगी ! यदि आप केवल अपडेट का काम करना चाहते हैं, तो आप एक फिंगरप्रिंट इसका इस्तेमाल करके भी आधार कार्ड अपडेट का काम कर (open adhar center 2020) सकते हैं !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

यह भी पढ़े : घर के नक़्शे 3D में दिखने के लिए यंहा क्लिक करे

apply for new adhar center in madhya pradesh : Click Here

madhya pradesh sarkar official website : Click Here

 

आधार सेंटर खोलने के लिए योग्यताएं :

आधार सेंटर खोलने के लिए निम्न योग्यताएं होनी चाहिए
1.आधार संचालक की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए !
2. आधार सेंटर खोलने के लिए कम से कम 12 वीं पास होना चाहिए !
3. आधार सेंटर संचालक के पास आधार कार्ड होना आवश्यक है !
4. आधार कार्ड संचालक को सुपरवाइजर और ऑपरेटर का सर्टिफिकेट होना चाहिए !

महत्वपूर्ण जानकारियां :

31 thoughts on “open adhar center 2020”

  1. Ap mujhe aadhar card ki service dila sakte hain to bataiye or iska examination form kaise bharna hai o bataiye my whatsapp no. 9588659562 hai

    Reply
  2. I just saw your video on YouTube and read your blog regarding the same but i would like to know that how to apply for online adhar supervisor exam.
    Please take note that currently I’m in Karnataka state
    So please provide me information regarding the same

    Reply
  3. सर मैं इक सीएससी VLE हूं मेरे पास पुलिस वेरिफिकेशन छोड़ सभी दतावेज है कंप्लीट है कृपया आप मुझे अपना न सेंड कर दीजिए ताकि मैं आपसे कुछ मदत ले सकूं मेरा न 8187988187

    Reply

Leave a Comment