New bijli connection up price / यूपी न्यू बिजली कनेक्शन चार्ज

New bijli connection up price : यदि आप भी अपना नया बिजली कनेक्शन करना चाहते हैं , लेकिन आपको यह नहीं पता है कि यूपी न्यू बिजली कनेक्शन चार्ज क्या है ? तो हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं ! आज के समय में बिजली बहुत ही उपयोगी हो चुकी है ! हमारे जीवन में बिजली का प्रयोग लगातार बढ़ता जा रहा है ! इसलिए सभी लोग अपना नया बिजली कनेक्शन करना चाहते हैं ! लेकिन काफी लोगों को यह नहीं पता होता है , की नई बिजली कनेक्शन चार्ज क्या है ! हम आपको बताने वाले हैं कि नया बिजली कनेक्शन लेने पर कितने रुपए आपको देने होंगे !  

नया विद्युत कनेक्शन चार्ज समय समय पर सरकार बदलती रहती है ! हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आप नया विद्युत कनेक्शन लेने के लिए कितने रुपए देने होंगे !  साथ हीआप न्यू बिजली कनेक्शन प्राइस लिस्ट के विषय में भी जानेंगे ! अब बिजली कनेक्शन लेना आसान हो चुका है ! क्योंकि सरकार ने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चालू कर दी है ! आप घर बैठे नया विद्युत कनेक्शन ले सकते हैं !

Gramin New bijli connection up price / ग्रामीण घरेलू बिजली कनेक्शन चार्ज 

दोस्तों यदि आप उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं और आप घरेलू नया बिजली कनेक्शन करना चाह रहे हैं ! तो इसके लिए सरकार ने दो प्रकार के चार्ज निर्धारित की है ! यदि आप बीपीएल कार्ड धारक है, तो आपको बिजली कनेक्शन चार्ज अलग देने होंगे ! वहीं यदि आप पात्र गृहस्थी कार्ड धारक है ,तो आपको नया बिजली कनेक्शन थोड़ा महंगा पड़ने वाला है ! 

ग्रामीण क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ताओं को 1KW नए विद्युत कनेक्शन हेतु देय चार्ज लगभग 1424 होता है ! जिस्म की 59 रुपए नया बिजली कनेक्शन प्रोसेसिंग फीस देनी होती है ,वही1365 रुपए सिक्योरिटी डिपाजिट, लाइन चार्ज ,मीटर चार्ज वा जीएसटी देना होता है !

ग्रामीण क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ताओं को 2KW नए विद्युत कनेक्शन हेतु देय चार्ज लगभग 1642 होता है ! जिस्म की 118 रुपए नया बिजली कनेक्शन प्रोसेसिंग फीस देनी होती है ,वही1524 रुपए सिक्योरिटी डिपाजिट, लाइन चार्ज ,मीटर चार्ज वा जीएसटी देना होता है !

City New bijli connection up price / शहरी घरेलू बिजली Connection Fees

उत्तर प्रदेश में शहरी क्षेत्र के लिए नया विद्युत संयोजन लेने पर आपको कुछ ज्यादा चार्ज देने होते हैं ! जिसके लिए झटपट पोर्टल पर जाकर आपको ऑनलाइन आवेदन करना होता है ! हम आपको झटपट पोर्टल से नया विद्युत संयोजन कनेक्शन कैसे लेंगे इस पर भी आपको बताने वाले हैं ! शहरी क्षेत्र में घरेलू बिजली कनेक्शन पर आपको इस प्रकार चार्ज देना होता है !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

शहरी क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ताओं को 1KW नए विद्युत कनेक्शन हेतु देय चार्ज लगभग 1858 होता है ! जिस्म की 59 रुपए नया बिजली कनेक्शन प्रोसेसिंग फीस देनी होती है ,वही 1917 रुपए सिक्योरिटी डिपाजिट, लाइन चार्ज ,मीटर चार्ज वा जीएसटी देना होता है !

शहरी क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ताओं को 2KW नए विद्युत कनेक्शन हेतु देय चार्ज लगभग 2217 होता है ! जिस्म की 118 रुपए नया बिजली कनेक्शन प्रोसेसिंग फीस देनी होती है ,वही 2335 रुपए सिक्योरिटी डिपाजिट, लाइन चार्ज ,मीटर चार्ज वा जीएसटी देना होता है !

New Bijli Connection Price List 2023

हम आपको नीचे उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के द्वारा साझा की गई शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ताओं को नए कनेक्शन हेतु देय चार्ज लिस्ट दे रहे हैं ! जिसमें आपको सभी प्रकार काकनेक्शन चार्ज मिल जाएगा !

यह भी पढ़े :

मुख्यमंत्री बाल विकाश योजना बच्चो को 5 रु प्रतिमाह
गोधन न्याय योजना
फ्री शौचालय आवेदन 12 हजार रु आर्थिक सहायता

New Bijli Connection Price List 2023

New bijli connection kaise le – उत्तर प्रदेश नया बिजली कनेक्शन कैसे आवेदन करें?

उत्तर प्रदेश में यदि आप एक नया बिजली कनेक्शन लेना चाहते हैं , तो आपको झटपट पोर्टल के माध्यम से new bijli connection ke liye application Form भरना होगा ! jhatpat connection up portal पर जाकर पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होता है ! उसके बाद लॉगिन करके आप न्यू बिजली फॉर्म भर सकते हैं !

यूपी में 1 यूनिट बिजली पर कितना बिल देना होता हैः

UP Jhatpat Portal Registration

नया विद्युत संयोजन लेने के लिए आपको Jhatpat uppcl org पोर्टल पर जाकर पहले रजिस्ट्रेशन करना होता है ! रजिस्ट्रेशन करने के चरण इस प्रकार हैं !

new bijali connection charges up
  • आपके सामने ,new bijli connection form खुलकर आएगा !
  • जिसमें मांगी गई सभी जानकारी जैसे आवेदक का नाम जन्मतिथि मोबाइल नंबर ईमेल आईडी भर देनी है !
  • झटपट पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक कर देना है !
  • अब आपका नया कनेक्शन लेने के लिए रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो चुका है !
  • आपके मोबाइल परएक लॉगिन आईडी और पासवर्ड भेजा जाएगा !
  • इसी लॉगिन आईडी पासवर्ड से आप नए विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन कर पाएंगे !

Jhatpat Portal Applicant Login

जब आप झटपट पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर लेते हैंइसके बाद आपको एप्लीकेंट लॉगिन करके आगे के फॉर्म भरने होते हैं !

  • सबसे पहले up new bijli connection लेने के लिए Jhatpat connection Up पर जाएं 
  • आपको रजिस्ट्रेशन के उपरांत प्राप्त आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें ?
up new electricity connection charges
  • न्यू बिजली कनेक्शन फॉर्म आपको आठ चरणों में भरना है !
  • पहले चरण में आपको अपनी सभी व्यक्तिगत जानकारी कितने किलो वाट का कनेक्शन लेना है ,कहां कनेक्शन लेना है,कितना लोड आप चलने वाले हैं यह सभी जानकारी भरनी होगी !
  • दूसरे चरण में आपको न्यू बिजली कनेक्शन प्रोसेसिंग फी जमा करनी होगी !
  • अगले चरण में आपको विद्युत कनेक्शन की संयोजकता के लिए आपकी जगह का आकलन किया जाएगा !
  • लाइनमैन या के के द्वारा रिपोर्ट लगने के उपरांत आप चौथे चरण को भर पाएंगे !
  • जिसमें आपको नई बिजली कनेक्शन चार्जऑनलाइन जमा करना होगा !
  • उसके पश्चात आप मीटर लगाने की तीन तारीखों को चुनेंगे, जिस दिन आपके घर मीटर लगा दिया जाएगा !
  • आपका उत्तर प्रदेश नया विद्युत कनेक्शन हो चुका है !

यूपी न्यू बिजली कनेक्शन कराने के लिए आवश्यक दस्तावेज ?

नया विद्युत कनेक्शन लेने के लिए आपकोआवेदक के निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी !

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • जहां आपको कनेक्शन करना है वहां की रजिस्ट्री या स्टांप पेपर
  • फोटो
  • मोबाइल नंबर 
  • ईमेल आईडी

New bijli connection status

नए विद्युत कनेक्शन का स्टेटस चेक करने के लिए आपको झटपट कनेक्शन पोर्टल पर जाकर के लोगों करना होगा ! आपके सामने आपका बिजली कनेक्शन डैशबोर्ड खुल कर आएगी ! जहां पर आपके नए बिजली कनेक्शन का स्टेटस दिखाई देगा !

New bijli connection charges – FAQ

नया विद्युत कनेक्शन कैसे लें ?

आपको नया विद्युत कनेक्शन लेने के लिए झटपट पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा !

न्यू बिजली कनेक्शन लेने में कितना समय लगता है ?

यदि आप उत्तर प्रदेश में नया बिजली कनेक्शन ले रहे हैं तो आपको लगभग 7 से 8 दोनों का समय लग जाता है !

1 किलोवाट बिजली कनेक्शन मेंक्या-क्या चल सकते हैं ?

1 किलो वाट विद्युत कनेक्शन में आप टीवी ,फ्रिज, बल्ब ,पंखा आदि,1 किलोवाट बाहर तक चला सकते हैं !

न्यू बिजली कनेक्शन में कितना चार्ज देना होता है ?

उत्तर प्रदेश ग्रामीण क्षेत्र में घरेलू बिजली कनेक्शन लेने के लिए आपको एक किलो वाट के लिए 1858 रु फीस देनी होती है !

 

1 thought on “New bijli connection up price / यूपी न्यू बिजली कनेक्शन चार्ज”

Leave a Comment