lockdown me kya kholega list

lockdown me kya kholega list/लॉकडाउन 2 गाइडलाइन क्या खोलेगा क्या बंद रहेगा जाने 10 पॉइंट में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया था ! और आज गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन 2.0 की गाइडलाइन्स जारी कर दी है ! सरकार ने 20 अप्रैल से कुछ एरिया में रियायत (lockdown me kya kholega list) देने का ऐलान किया है ! लेकिन हवाई सेवा और ट्रेन पर रोक लगी रहेगी !

1. क्या रहेगा बंद देखे

* क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा पूरी तरह से बंद, सिर्फ सुरक्षा और कार्गो विमान को इजाजत !
* एक जिले से दूसरे जिले में जाना, एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने पर रोक ! सिर्फ मेडिकल मामले में कुछ विशेष छूट !

यह भी पढ़े : Apply for CSC center online 2020

* स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे, सभी औद्योगिक गतिविधियां बंद रहेंगी !
* सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे. यानी मंदिर, मस्जिद, चर्च, गिरजाघर सब पहले की तरह ही बंद रहेंगे !

– होटल से जुड़ी सभी सर्विस बंद रहेंगी, सिर्फ क्वारनटीन वाली सुविधाएं जारी रहेंगी !
* टैक्सी, कैब, ऑटो रिक्शा, साइकिल रिक्शा पर रोक ! सिनेमा हॉल, मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, जिम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ! स्वीमिंग पूल, थियेटर, बार बंद रहेंगे !
* सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल, शिक्षा से जुड़े ! किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम को मंजूरी नहीं !

यह भी पढ़े : घर के नक़्शे 3D में दिखने के लिए यंहा क्लिक करे

* पैसेंजर ट्रेन पूरी तरह से बंद, सिर्फ सुरक्षा के लिए इजाजत, बस सर्विस बंद ,मेट्रो सर्विस बंद !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

2. मनरेगा का काम चालू होगा
3. फालतू में वाहन ले जाने पर सख्त करवाई
4. IT सेक्टर, मीडिया, जरूरी सामान की मैन्युफैक्चरिंग के कुछ दफ्तर खुले हैं !
5. किसी भी सार्वजनिक स्थल पर 5 से अधिक लोग एकत्रित ना हों, प्रशासन इसे लागू करवाने में सख्ती बरते !
6. जरूरत के सामान की किराना-राशन की दुकान सब्जी-फल,मीट- पोल्ट्री, खाद्यान्न, दुकानें खुलेंगी?
7. किसानो को 20 अप्रैल के बाद काफी चीजों में छूट मिलेगी !
8. मेडिकल से जुडी सभी चीज़े खुली रहेंगी !

 कौन-सी सर्विस लॉकडाउन के दौरान चालू रहेंगी (lockdown me kya kholega list)

* सरकारी सुविधा से जुड़े कॉल सेंटर ! ग्राम पंचायत के अवसर पर सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कॉमन सर्विस सेंटर !
* ई-कॉमर्स कंपनी का कामकाज, इनके व्हीकल को स्थानीय प्रशासन द्वारा मंजूरी के बाद ! काम में उपयोग लाया जा सकेगा !
-जिन सर्विस को क्वारनटीन के दौरान इस्तेमाल किया जा रहा है !
* इलेक्ट्रीशियन, प्लबंर, कारपेंटर, मोटर मैकेनिक !आईटी रिपेयर्स से जुड़े लोगों को काम करने की छूट !
* बैंक, एटीएम की सुविधा शुरू रहेंगी !

– प्रिंट-इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, केबल सर्विस ! आईटी सेक्टर की सर्विस, लेकिन सिर्फ 50 फीसदी कर्मचारियों की अनुमति !
* कोरियर सर्विस, कोल्ड स्टोरेज, वेयरहाउस स्टोरेज शुरू रह सकेंगे !
– प्राइवेट सुरक्षा सर्विस, मैनेजमेंट सर्विस शुरू रहेंगी !
* लॉकडाउन की वजह से जिन होटलों में लोग फंसे हुए हैं ! या फिर मेडिकल, सुरक्षाकर्मी से जुड़े कर्मचारी वहां मौजूद हैं तो वो सर्विस शुरू रहेगी !

महत्वपूर्ण जानकारियां :

1 thought on “lockdown me kya kholega list”

Leave a Comment