lic kanyadan policy detail

lic kanyadan policy detail

आज हम बात करने वाले हैं , ऐसी स्कीम के बारे में जो आपकी बेटी के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है ! इस स्कीम का नाम है एल आई सी कन्यादान पॉलिसी /एलआईसी जीवन लक्ष्य योजना (lic kanyadan policy detail)! जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं , यदि आपके घर में बेटी का जन्म होता है ! तो बेटी के जन्म से पिता को उसकी शादी की चिंता सताने लगती है ! इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार में बहुत सारी अलग-अलग स्कीम चालू की है !

यह भी पढ़े : प्रति महीना मिलेगा 3500 रु बेरोजगारी भत्ता

lic kanyadan policy full detail in hindi

इस स्कीम की खासियत है, कि यदि आप 121रु प्रति दिन या 3600 रु मंथली प्रीमियम जमा करते हैं ! तो आपको 25 साल में 27 लाख मिलते हैं ! इसकी यह दूसरी खास बात यह है ! कि यह स्कीम 25 साल के लिए है, लेकिन केवल आपको 22 साल तक ही प्रीमियम भरना होगा ! यह आपकी बेटी के लिए एक बेहतरीन इन्वेस्टमेंट प्लान हो सकता है !

यह भी पढ़े : घर के नक़्शे 3D में दिखने के लिए यंहा क्लिक करे

kanyadan policy important point

1. कन्यादान पॉलिसी 25 साल के लिए है , लेकिन आपको इस स्क्रीन में केवल 22 साल तक ही प्रीमियम भरना होगा !
2. प्रतिदिन 120 रु यानी महीने में लगभग 3600 रु जमा करने होंगे !
3. पॉलिसी लेने के बाद यदि बीमा धारक की मृत्यु हो जाती है तो परिवार को कोई भी कृष नहीं जमा करनी होती है !
4. lic kanyadan policy पूरा होने यानी कि 25 साल बाद 27 लाख रुपए मिलते हैं !
5. बेटी को पॉलिसी के बचे सालों के दौरान 1 लाख दिया जाता है !
6. बेटी के पिता की मृत्यु हो जाती है तो 5 लाख बेटी को मिलते हैं !
7. यदि किसी एक्सीडेंट में पिता की मृत्यु हो जाती है इसके तहत 10 लाख रु कंपनी भर्ती है !

lic kanyadan policy detail important dacument

एलआईसी की न्यू बीमा बचत योजना के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करने’ की आवश्यकता होती है।

1. योजना के प्रस्ताव का विधिवत भरा हुआ और हस्ताक्षर किया हुआ फॉर्म !
2. पहला प्रीमियम भरने के लिए चेक या कैश !
3. पासपोर्ट आकर का फोटोग्राफ !
4. वैध्य पहचान पत्र !
5. पते का सबूत !
6. जन्म प्रमाण की तिथि !
7. आय का प्रमाण !

how to apply for lic kanyadan policy

यदि आप अपनी बेटी के लिए एलआईसी कन्यादान पॉलिसी/एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी लेना चाहते हैं ! तो आपको इसके लिए अपने नजदीकी एलआईसी ऑफिस /एलआईसी एजेंट से संपर्क करना होगा ! वहां पर आपको यह बताना होगा की मैं एल आई सी कन्यादान पॉलिसी में इन्वेस्ट करना चाहता हूं ! तो वह आपको एक फॉर्म देंगे तथा उसमें सभी आवश्यक दस्तावेज लगाकर ! एलआईसी ऑफिस में जमा करना होगा !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

महत्वपूर्ण जानकारियां :

6 thoughts on “lic kanyadan policy detail”

  1. Hello Admin,

    I am from sarkariiyojana.in I have gone through your website and I really find the content of your website interesting. We can discuss a few things for our mutual benefits.

    Waiting for your reply.

    Reply

Leave a Comment