Table of Contents
jhatpat new bijali connection scheme, uttar pradesh New Electricity Connection, jhatpat portal
jhatpat new bijali connection कराने के लिए सरकार ने नई योजना की शुरुआत की है ! नए बिजली कनेक्शन के लिए अब ऑनलाइन Uttar Pradesh Jhatpat Bijli Connection Scheme के तहत आवेदन कर सकते हैं ! UPPCL की jhatpat bijali connection yojana के तहत अब आप नया कनेक्शन ऑनलाइन घर बैठे ले सकते हैं ! उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड लोगों की सुविधाओं के लिए यूपी झटपट बिजली कनेक्शन योजना का शुभारंभ किया है ! अब आप घर बैठे ऑनलाइन झटपट कनेक्शन योजना के तहत 10 दिनों के भीतर नया बिजली कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं ! jhatpat portal uppcl.org/jhatpatconn से आवेदन करेंगे !
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने 7 मार्च 2019 को up jhatpat portal की शुरुआत की ! डिजिटलीकरण के तहत पूरे देश में डिजिटल इंडिया की शुरुआत कर चुकी है ! झटपट कनेक्शन योजना से अब आपको बिजली घरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे ! मात्र 10 दिनों में गारंटीड new bijali connection प्राप्त कर पाएंगे ! साथ ही साथ विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन सर्विस भी uttar pradesh jhatpat portal से ले पाएंगे ! आज हम jhatpat new bijali connection ke बारे में बतायेंगे ! आप कैसे ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे !
jhatpat new bijali connection योजना
झटपट कनेक्शन योजना बिजली विभाग द्वारा शुरू की गई एक विशेष प्रकार की योजना है ! हम सभी जानते हैं कि बिजली विभाग में यदि आपको एक नया कनेक्शन लेना है ,तो दफ्तर के चक्कर काटने पड़ते थे ! लेकिन इस स्कीम के लॉन्च होने से अब आपको दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे ! क्योंकि इस योजना का मुख्य उद्देश्य 10 दिनों के भीतर New Electricity Connection देना सुनिश्चित किया गया है ! जिससे किसान आम नागरिक अपना बिजली कनेक्शन मात्र 10 दिनों में ले पाएंगे !
नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदक का शोषण नहीं हो पाएगा ! जिससे up new bijali connection लेने के लिए धन वा समय दोनों की बचत होगी ! झटपट बिजली कनेक्शन पोर्टल के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर पाएंगे !
UP Jhatpat Bijli Connection yojana important
योजना का नाम UPPCL Jhatpat Connection Scheme
आरम्भ तिथि 7 मार्च 2019 को
लाभ ऑनलाइन बिजली कनेक्शन की सुविधा
उद्देश्य बिजली कनेक्शन की सुविधा को सुलभ व आसान बनाना
अधिकारिक वेबसाइट apps.uppcl.org/jhatpatconn
झटपट बिजली कनेक्शन योजना uppcl.org उद्देश
jhatpat new bijali connection योजना के तहत आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करना होगा ! झटपट बिजली कनेक्शन योजना का मुख्य उद्देश्य आवेदन करता को 10 दिनों के भीतर नया बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराना है ! जिससे आवेदक को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना ना करना पड़े ! हाल ही में श्रीकांत शर्मा जी ने इस योजना की शुरुआत की हैं ! नए बिजली कनेक्शन लेने के इच्छुक आवेदक को बिजली दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ते हैं ! आप किसी भी साइबर कैफे या खुद से झटपट कनेक्शन के लिए अप्लाई कर सकते हैं !
यूपीपीसीएल apps.uppcl.org/jhatpatconn पोर्टल का मुख्य उद्देश्य गरीब तबके के लोगों को आसानी से नया बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराना होगा ! गरीब लोगों के लिए अब यह बहुत ही आसान हो जाएगा कि वह अपने घर में नया कनेक्शन ले पाएंगे ! यह सारी प्रक्रिया ऑनलाइन हो गई ,आपको बस एक बार आवेदन करना होगा ! इसके बाद आपके घर में नया बिजली कनेक्शन मीटर आदि इनस्टॉल कराया जाएगा ! आपको कहीं भी भटकने की आवश्यकता नहीं होगी !
उत्तर प्रदेश झटपट कनेक्शन योजना मुख्य बातें
- बिजली विभाग में उत्पीड़न पर रोक
- झटपट कनेक्शन पोर्टल के माध्यम से आवेदन के लिए अपनी श्रेणी के अनुसार कुछ शुल्क का भुगतान करना होगा !
- गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले आवेदक ऑनलाइन आवेदन करते समय ₹100 शुल्क का भुगतान कर 1 किलो वाट से 49 किलो वाट आपूर्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं !
- गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले आवेदक ऑनलाइन आवेदन करते समय ₹10 शुल्क का भुगतान कर 1 किलो वाट से 49 किलो वाट आपूर्ति के लिए आवेदन कर पाएंगे !
- झटपट कनेक्शन के तहत आवेदन कर्ता को 10 दिनों के भीतर नया बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा !
- झटपट कनेक्शन पूरी तरीके से ऑनलाइन होगा !
- आवेदन करता को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा !
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- आवेदक का मतदाता पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बीपीएल और एपीएल श्रेणी के लिए राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
पात्रता मानदंड
- उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना अनिवार्य !
- यदि आप विद्युत विभाग के किसी प्रकार से देनदार है तो आप बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन नहीं कर सकते !
- इसके साथ ही आवेदक एक मकान अथवा दुकान के लिए एक से अधिक आवेदन के लिए पात्र नहीं है !
- आवेदक व्यक्ति के पास आधार कार्ड, पेन कार्ड तथा निवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक है !
उत्तर प्रदेश झटपट कनेक्शन योजना ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण प्रक्रिया
1. झटपट कनेक्शन में ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको झटपट पोर्टल http://apps.uppcl.org/jhatpatconn/frmLogin.aspx पर जाना होगा !
2. होम पेज पर पहुंचने पर आपको न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर लॉगइन आईडी और पासवर्ड बनाना होगा !
3.रजिस्ट्रेशन करते ही आपका यूजर आईडी और पासवर्ड आपकी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा !
4.अब आपको आईडी पासवर्ड डालकर झटपट पोर्टल पर लॉग इन करना होगा !
5.लॉग इन करने के पश्चात आपसे पासवर्ड बदलने को बोला जाएगा ! आप अपना मनपसंद पासवर्ड डालकर दोबारा लॉगइन करेंगे !
6.अब आपके सामने झटपट कनेक्शन योजना आवेदन फॉर्म खुल जाएगा ! यह फॉर्म 8 चरणों में होगा !
7.अब आपको पहला चरण बहुत ही सावधानी पूर्वक भरकर सबमिट करना होगा !
8. पहला चरण सबमिट करते हुए आपको सक्सेसफुल का मैसेज आएगा ! इसमें आपका एप्लीकेशन नंबर जनरेट हो जाएगा !
इस प्रकार आपका नया बिजली कनेक्शन झटपट योजना के तहत पूरा हो जाएगा ! आपके द्वारा भरे गए आवेदन फॉर्म को संबंधित अधिकारियों द्वारा मूल्यांकन किया जाएगा ! यह मूल्यांकन 24 से 36 घंटे के भीतर कर लिया जाएगा ! इसकी जानकारी आपको मोबाइल के माध्यम से दी जाए !
Step 2- Site Inspection Appointment and Processing Fee Payment
पहला स्टेप कंप्लीट होने के बाद आपको दूसरा चरण भरना होगा इसका स्क्रीन कुछ ऐसा दिखाई देगा !
- User will have to select any 3 Tentative Dates for Inspection of Feasibility of Site.
- Click on checkbox [ ] to select the dates, after that click on Proceed to Pay button.
- After clicking on Proceed to Pay button, user will be redirected to the Payment gateway.
- After successful payment, the next screen will be displayed as shown below
- User will receive Challan Number through this page, save this number for further reference.
- Click on Proceed To Next button to proceed on next step.
Note: Now, Division will verify the submitted application, only after that applicant can proceed.
Step 3- Connection Feasibility Status
When Admin (Division or SDO) will process the application and approve the Connection Feasibility then only applicant will be able to process the application.
- Applicant will view the Feasibility Report and other details then proceed to next step.
- Click on Proceed To Next button to proceed to the next step.
Step 4- Head Wise Estimated Cost
Click on Proceed To Pay button, after which user will be redirected to the next step.
Step 5- Pay Estimated Cost
- User will have to select the Mode of Payment.
- User can select, either Demand Draft or Offline (NEFT/RTGS) or Through Credit/Debit Card/Internet Banking mode for payment.
Step 6- Work Completion Details and Meter Installation Date Appointment
- Through this page user will have to submit the information about the site.
- To select the answer for “Site is ready for meter installation”, click on either Yes Radio Button or No Radio Button.
- If site is ready then click on Yes Radio Button
- If site is not ready then click on No Radio Button.
- After clicking on Yes radio button
- User will have to upload Relevant Documents/NOC. To upload this document click on
- Upload Report Copy button.
- For the meter installation user will have to select Any 3 Tentative Dates by clicking on the checkbox.
- From the above screen click on Click here button to proceed.
Note: Now Admin (Division/SDO) will approve the request for electricity connection and choose the date for meter installation.
Step 7- Metering & Connection Status
From the above screen view the details and click on Proceed to Next button to proceed.
Step 8- Applicant Details
अब आपके सभी चरण पूर्ण हो चुके हैं ! आप अपनी इंफॉर्मेशन सही तरीके से जांच लें , और फाइनल सबमिट पर क्लिक कर दें ! अब आप उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के एक नए उपभोक्ता बन चुके हैं !
झटपट पोर्टल से सम्बंधित प्रशन व उत्तर
What is Jhatpat Yojna? / झटपट योजना क्या है?
झटपट योजना के तहत, आवेदक ऑनलाइन सेवा के माध्यम से नया विधुत कनेक्शन ले सकता है ! आवेदक को नए विधुत कनेक्शन हेतु आवेदन करने की सुविधा के लिए यूoपीoपीoसीoएलo की वेबसाइट पर झटपट कनेक्शन पोटर्ल उपलब्ध कराया गया है !
How to access Jhatpat Connection Portal? / झटपट कनेक्शन पोटर्ल का उपयोग कैसे कर?
झटपट पोटर्ल पर जाने के लए आवेदक को “https://www.uppcl.org/” या “https://www.upenergy.in/” पर जाना होगा ! वेबसाइट पर, “Consumer Corner” के तहत “Apply for new electricity connection (Jhatpat Connection)” टैब पर जाना होगा !
झटपट पोर्टल वेबसाइट लिंक ?
झटपट पोर्टल लिंक http://apps.uppcl.org/jhatpatconn/frmLogin.aspx
For Any Technical Service Support
While filling the form if any technical error occurs you can contact our Technical Helpline number 1912.
Nice