जीवन शक्ति योजना क्या हैं, जीवन शक्ति योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें,jeevan shakti yojana mp

जीवन शक्ति योजना क्या हैं, जीवन शक्ति योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें,jeevan shakti yojana mp

कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रदेश के नागरिकों को अधिकाधिक संख्‍या एवं कम कीमत में ! मास्‍क उपलब्‍ध कराने साथ ही, प्रदेश के शहरी क्षेत्रों की महिला उद्यमियों के रोजगार ! के अवसरों में वृद्धि करने के उद्देश्‍य से जीवन शक्ति योजना लागू की गई है ! jeevan shakti yojana mp के तहत शहरी क्षेत्रों की महिला उद्यमी इस पोर्टल पर ! अपना पंजीयन कर मास्‍क निर्माण का कार्य प्रारंभ कर सकती हैं ! महिलाओं द्वारा निर्मित मास्‍क मध्‍य प्रदेश शासन द्वारा निर्धारित दर पर जिले स्‍तर पर क्रय किया जाएगा ! क्रय सामग्री के विक्रय हेतु जिले स्‍तर पर आवश्‍यक कार्यवाही की जाएगी !

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को मंत्रालय में जीवन-शक्ति योजना (mp jeevan shakti yojana 2020)लॉन्च की ! इसके शहरी क्षेत्रों में महिलाएं घर-घर मास्क बनाएंगी तथा लाभ कमाएंगी ! सरकार प्रति मास्क उन्हें 11 रुपए की राशि तुरंत उपलब्ध कराएगी ! चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मास्क बनाने के लिए पंजीयन करा चुकी महिलाओं से बातचीत करते हुए कहा ! कि मास्क बनाकर वे न केवल लाभ कमाएंगी, बल्कि एक पुण्यकार्य में भागीदारी भी करेंगी ! मास्क पहनने से लोगों का जीवन बचेगा ! यह मास्क कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकेगा !

यह भी पढ़े : जैविक खेती उत्साह योजना

जीवन शक्ति योजना मध्यप्रदेश (jeevan shakti yojana mp) कैसे बनाना होगा मास्क

jeevan shakti yojana mp के तहत महिलाओं को सूती कपड़े के मास्क बनाना होगा ! यह मास्क वह अपने घर से ही बना कर अपने नोडल अधिकारी को जमा करेंगे ! उनका भुगतान उसी दिन या उसके अगले दिन कर दिया जाएगा ! मास्क का आर्डर लगाने के लिए आपको दिए गए कॉल सेंटर के नंबर पर संपर्क करना होगा ! पहली बार में कम से कम 200 मास्क बनाने का ऑर्डर दिया जाएगा !

जीवन शक्ति योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें,jeevan shakti yojana mp online registration

मध्य प्रदेश जीवन शक्ति योजना के तहत कोई भी महिला पंजीकरण करा सकती है ! सरकार ने यह बताया कि इसका पंजीकरण कराने के लिए ! दिए गए कॉल सेंटर नंबर 0755-2700800 पर कॉल करके इसका पंजीकरण कराया जा सकता है ! जैसे महिला अपना पंजिका कराती है ,उसको मोबाइल पर ही मास्क बनाने का ऑर्डर मिल जाएगा ! जब महिला पहली बार रजिस्ट्रेशन कर आएगी ! तो उसको कम से कम 200 मास्क बनाने का ऑर्डर दिया जाएगा ! मास्को बनाने के लिए सूती कपड़े का इस्तेमाल करना होगा ! जब महिलाएं मासिक बना लें इसके बाद नगरी निकाय में नोडल अधिकारी के पास अपने बनाए गए ! जमा करा देंगे जैसी महिलाएं मासिक जमा कराएंगे , उनका भुगतान उसी दिन या उसके अगले दिन कर दिया जाएगा !

यह भी पढ़े : Apply for CSC center online 2020

मध्यप्रदेश जीवन शक्ति योजना ऑनलाइन प्रक्रिया

1.सर्व प्रथम यह योजना केवल शहरी क्षेत्र की महिलाओ के लिए ही है !
2. योजना में पंजीयन ३ विधियों द्वारा किया जा सकता है !
2.1 हेल्पलाइन नंबर की सहायता से !
2.2 ऑनलाइन मोबाइल नंबर के माध्यम से (maskupmp.mp.gov.in)!
2.3 ऑनलाइन आधार नंबर के माधयम से !
3. यदि आप हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से पंजीयन करना चाहते है ! तो आपको हेल्‍पलाइन दूरभाष क्रं 07552700800 पर ! प्रात: 9 से सायं 6 बजे के संपर्क कर जानकारी प्रदान कर पंजीयन सुनिश्चित करे !

4. यदि आप मोबाइल नंबर के माधयम से पंजीयन कर रहे है ! यह सुनिश्चित करे की मोबाइल नंबर आपके पास उपस्थित हो ओटीपी सत्यापित करने हेतु ! पंजीयन करने हेतु ओटीपी का सत्यापन आवश्यक है !
5. आधार के द्वारा पंजीयन करने पर आधार का मोबाइल से लिंक होना अनिवार्य है !
6. पंजीयन की प्रक्रिया में बैंक खाता का विवरण दर्ज किया जाना अनिवार्य है !
7. पंजीयन के समय मास्‍क तैयार करने की मासिक क्षमता की प्रविष्टि की जाएगी !
8. पंजीयन पूर्ण होने के पश्‍चात पंजीकृत मोबाइल पर पंजीयन क्रं, पोर्टल का यूजर आई डी तथा पासवर्ड प्राप्‍त होगा !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

यह भी पढ़े : घर के नक़्शे 3D में दिखने के लिए यंहा क्लिक करे

मास्क बनाने के नियम

मास्को को आपको निम्न आकार का बनाना होगा

1. मास्क का आकार 8 “*4 “का होना चाहिए !
2. मास्क शत-प्रतिशत सूती वस्त्र का होना चाहिए !
3. मास्क 3fold डबल लेयर होना चाहिए !

मध्यप्रदेश जीवन शक्ति योजना ऑनलाइन पंजीयन विवरण

मध्यप्रदेश जीवन शक्ति योजना ऑनलाइन पंजीयन करने के लिये निम्न बातो का ध्यान रखना होगा !

1. शहरी क्षेत्रों की महिला उद्यमियों द्वारा अपने आधार नं. अथवा मोबाइल नं. द्वारा पोर्टल पर पंजीयन किया जायेगा !
2. पंजीयन की प्रक्रिया में बैंक खाता का विवरण दर्ज किया जाना अनिवार्य है !
3. पंजीयन के समय मास्‍क तैयार करने की मासिक क्षमता की प्रविष्टि की जाएगी !
4. पंजीयन पूर्ण होने के पश्‍चात पंजीकृत मोबाइल पर पंजीयन क्रं , पोर्टल का यूजर आई डी तथा पासवर्ड प्राप्‍त होगा !
5. पंजीयन में कठिनाई आने पर हेल्‍पलाइन दूरभाष क्रं 07552700800 पर प्रात: 9 से सायं 6 बजे के बीच संपर्क किया जा सकता है !

madhya pradesh jeevan shakti scheme iportant point

mp jeevan shakti scheme official website :www.maskupmp.mp.gov.in
jeevan shakti help line number :
mobile numer -07552700800
Email -jeevanshakti2020@gmail.com

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्न (madhya pradesh jeevan shakti scheme faq)

1. मेरे पास आधार कार्ड नहीं है मैं कैसे रजिस्टर करूं ?
आप अपने मोबाइल नंबर से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं
2. रजिस्ट्रेशन करते समय ओटीपी नहीं आया क्या करूं ?
ओटीपी भेजें अथवा दूसरा मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें ! यदि फिर भी ना आए तो कुछ समय बाद फिर से प्रयास करें !
3. आधार नंबर से रजिस्ट्रेशन करते समय ओटीपी नहीं आ रहा है क्या करें ?
पहले चेक करें कि आपके आधार से आपका मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं ! और वह नंबर आपके पास होता कि आप ओटीपी डालकर रजिस्टर कर पाए !

मुझे मास्क बनाने का ऑर्डर कैसे मिलेगा ?

आपको अपनी मास्क बनाने की मासिक क्षमता बतानी होगी ! परंतु कार्य आदेश 200 माह से ज्यादा नहीं मिल सकता !
5. मुझे मास्क बनाने का पैसा कब मिलेगा ?
भुगतान के लिए आपको कार्य देशहित मास्को की संख्या की डिलीवरी डिस्टिक सप्लाई ऑफिस में जमा करनी होगी ! आगे के भुगतान की जानकारी आपको s.m.s. के माध्यम से या लॉगिन करके प्राप्त कर सकते हैं !
6. भुगतान की प्रक्रिया क्या होगी ?
भुगतान के लिए आपको कार्य देशहित मास्को की संख्या की डिलीवरी डिस्ट्रिक्ट ऑफिस में जमा करनी होगी ! वहां मास्को की क्वालिटी चेक करने के बाद ! आपको आपके द्वारा दिए गए बैंक खाते में ऑनलाइन भुगतान किया जाएगा ! जिसका आपको एसएमएस के माध्यम से सूचना प्रदान की जाएगी !
7. एक माह में कितनी बार आर्डर मिल सकता है ?
एक माह मैं आपको एक से ज्यादा आर्डर मिल सकते हैं ! परंतु 200 प्रतिमा से आधे का आर्डर नहीं मिल सकते !

8. मास्क जमा करने के कितने दिन बाद भुगतान किया जाएगा ? और कैसे मिलेगा ?
मास्को की क्वालिटी चेक करने के बाद , आपको आपके द्वारा दिए गए बैंक खाते में ऑनलाइन भुगतान किया जाएगा ! जिसकी सूचना आपको एसएमएस के द्वारा पहुंचा दी जाएगी !
9. क्या इस योजना का लाभ पुरुष ले सकते हैं ?
नहीं !
10. क्या इस योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं उठा सकती हैं ?
नहीं , यह योजना केवल शहरी क्षेत्र के महिलाओं के लिए है !

महत्वपूर्ण जानकारियां :

 

4 thoughts on “जीवन शक्ति योजना क्या हैं, जीवन शक्ति योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें,jeevan shakti yojana mp”

  1. I want to prepare mask as being a woman of Patna I know stitching and I want to help my family in this lock down situation

    Reply

Leave a Comment