Table of Contents
प्रधानमंत्री जन-धन योजना खाता कैसे खुलवाये और पाये सरकारी योजनायो का सीधा लाभ,jandhan khata kaise khulwaye
प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाई) राष्ट्रीय वित्तीय समावेशन मिशन है ! जो वहनीय तरीके से वित्तीय सेवाओं नामतः, बैंकिंग/बचत ! तथा जमा खाते, विप्रेषण, ऋण, बीमा, पेंशन तक पहुंच सुनिश्चित करता हो ! जनधन खाता (jandhan khata kaise khulwaye) किसी भी बैंक शाखा ! अथवा व्यवसाय प्रतिनिधि (बैंक मित्र) आउटलेट में खोला जा सकता है ! पीएमजेडीवाई खातों जीरो बैलेंस के साथ खोला जाता है ! हालांकि, खाता धारक अगर किताब की जांच करना चाहती है ! वह / वह न्यूनतम बैलेंस मानदंडों को पूरा करना होगा !
15 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जन धन योजना की घोषणा की ! जिसके तहत प्रत्येक परिवार को अपना एक बैंक अकाउंट बनाना होगा ! जिसमे उन्हें 1 लाख रूपये की बिमा राशि एवम एक RuPay Debit Card की सुविधा प्राप्त होगी !
प्रधानमंत्री जन-धन योजना खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज (jandhan khata kaise khulwaye document)
1. यदि आधार कार्ड/आधार संख्या उपलब्ध है तो कोई अन्य दस्तावेज आवश्यक नहीं है ! यदि पता बदल गया है तो वर्तमान पते का स्वप्रमाणन पर्याप्त है !
2. यदि आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है तो निम्नलिखित सरकारी रूप से वैध दस्तावेजों (ओवीडी) में से किसी एक की आवश्यकता होगी –
मतदाता पहचान पत्र
ड्राइविंग लाईसेंस
पैन कार्ड
पासपोर्ट तथा
नरेगा कार्ड
3. यदि इन दस्तावेजों में आपका पता भी मौजूद है तो ये “पहचान तथा पते का प्रमाण” दोनों का कार्य कर सकता है !
4. यदि किसी व्यक्ति के पास उपर्युक्ता वर्णित “वैद्य सरकारी कागजात” नहीं हैं ! लेकिन इसे बैंक द्वारा ‘कम जोखिम’ की श्रेणी में वर्गीकृत किया जाता है ! तो वह निम्नंलिखित में से कोई
एक कागजात जमा करके बैंक खाता खुलवा ( jandhan khata kaise khulwaye) सकता/सकती है !
4.1 केंद्र/राज्य सरकार के विभाग, सांविधिक/विनियामकीय प्राधिकारियों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम !अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों और लोक वित्तीरय संस्थािनों द्वारा जारी ! आवेदक के फोटो वाले पहचान पत्र !
4.2 उक्त् व्यहक्ति के विधिवत सत्यातपित फोटोग्राफ के साथ राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी किया गया पत्र !
यह भी पढ़े : जैविक खेती उत्साह योजना
जनधन खाता खोलवाने के लाभ (jandhan khata kaise khulwane ke labh)
इस योजना से जुड़े विशेष लाभ निम्नाजनुसार हैं
1. जमा राशि पर ब्याज !
2. एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर !
3. कोई न्यूनतम शेष राशि अपेक्षित नहीं !
4. प्रधान मंत्री जन धन योजना के अंतर्गत रू0 30,000 का जीवन बीमा लाभार्थी को उसकी मृत्यु पर सामान्य शर्तों की प्रतिपूर्ति पर देय होगा !
5. भारत भर में धन का आसानी से अंतरण !
6. सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को इन खातों से लाभ अंतरण प्राप्तफ होगा !
7. छ: माह तक इन खातों के संतोषजनक परिचालन के पश्चाूत ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी !
8. पेंशन, बीमा उत्पांदों तक पहुंच !
यह भी पढ़े : Apply for CSC center online 2020
9. प्रधान मन्त्री जन धन योजना के अन्तर्गत व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा के तहत दावा देय होगा ! यदि रूपे कार्ड धारक किसी भी बैंक शाखा, बैंक मित्र, एटीएम,पीओएस, ई -कॉम आदि ! चैनल पर कम से कमएक सफल वित्तीयी अथवा गैर- वित्तीयी लेनदेन ! या तो अपने स्वयं के बैंक (उसी बैंक चैनल पर लेनदेन करने वाले बैंक ग्राहक/रुपे कार्ड धारक) ! और/अथवा किसी दूसरे बैंक (अन्य बैंक चैनल पर लेनदेन करने वाले बैंक ग्राहक/रूपे कार्डधारक) के ! माध्यम से दुर्घटना की तारीख को शामिल करते हुए ! दुर्घटना की तारीख से पूर्व 90 दिन के भीतर किया हो,रूपे बीमा कार्यक्रम वित्तीयी वर्ष 2016-2017 के अन्तर्गत शामिल किए जाने हेतु पात्र होंगे !
10. प्रति परिवार, मख्यधत: परिवार की स्त्री के लिए सिर्फ एक खाते में 5,000/- रुपए तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा उपलब्ध है !
jandhan khata kaise khulwaye
दोस्तों यदि आप जनधन खाता खुलवाना (jandhan khata kaise khulwaye) चाहते हैं , तो इसके लिए आपको बैंक जाना होगा ! क्योंकि सरकार ने जनधन खाता खोलने के लिए कोई भी ऑनलाइन प्रक्रिया नहीं शुरू की है ! नीचे दिए गए फॉर्म आप डाउनलोड करके ! भरके आपको अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा ! वहां पर उसको जमा करना होगा ! यह फॉर्म हिंदी , इंग्लिश दोनों में उपलब्ध है ! आपको जो भी सुविधाजनक लगे उसे डाउनलोड करके भरना होगा ! सभी आवश्यक दस्तावेज लेकर आपको बैंक जाना होगा ! आपका अकाउंट खोल दिया जाएगा !
यह भी पढ़े : घर के नक़्शे 3D में दिखने के लिए यंहा क्लिक करे
प्रधानमंत्री जनधन खाताधारक को अन्य लाभ
1. जीवन बीमा (Life insurance) :
प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna -PMJDY) के अंतर्गत खोले गए ! खाता धारको को 30000/ बीमा का कवरेज दिया जायेगा ! किसी आपत्ति की स्थिती में बीमा राशि 1 लाख तक का कवरेज दिया जायेगा !
2. PMJDY ko ऋण लाभ (Loan Benefits)
PMJDY के तहत खाता खोलने वाले खाता धारक छह महीने के बाद बैंक से 5000 रुपये तक का ऋण लाभ ले सकते हैं ! यह सुविधा गरीबो को साहूकार के प्रकोप से बचाएगी , तथा उन्हें सुरक्षा प्रदान करेगी !
3. मोबाइल बैंकिंग सुविधा (Mobile banking facilities)
स्मार्ट फोन के जरिये सभी अपने बैंक अकाउंट के साथ डील कर सकते हैं ! जिसे नेट बैंकिंग के जरिये किया जा सकता हैं ! परन्तु प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खोले गए खाते के खाता धारक को यह सुविधा सामान्य मोबाइल फोन में दी गई हैं ! जिसके ज़रिये वो अपने खाते की पूरी जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकता हैं !
4. रुपये कार्ड सुविधा (RuPay Card)
Pradhan Mantri Jan- Dhan Yojna के तहत खोले गए खाते के ! खाता धारक को रुपये कार्ड (RuPay Card) दिया जायेगा ! जिसे वो एक ATM की तरह उपयोग कर सकता हैं !
5. ज़ीरो बैलेंस सुविधा
पीएम जनधन खाता जीरो बैलेंस से खोने जाते हैं ! यह खाता खोलावाते समय आपको कोई भी रपये नहीं देने होते हैं !
What is the benefit of Pmjdy?
There are several benefits of Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana such as debit card facility, cheque book facility, personal accident and life insurance coverage, zero balance account, mobile banking facility, overdraft facility, and many more.
How can I check my Pmjdy account?
To check the status of your PMJDY account, visit http://pmjdy.net/. Click on ‘Status Enquiry’ tab. Enter the reference number you received after submitting the documents to know the status.
Who can open Pmjdy account?
Any Indian citizen can open an account under PMJDY scheme in any bank branch or Business Correspondent (Bank Mitr) outlet. A minor of above the age of 10 years can open the savings bank account in any bank under this scheme
Can I open Pmjdy account now?
Account can be opened in any bank branch or Business Correspondent (Bank Mitr) outlet. Accounts opened under PMJDY are being opened with Zero balance. However, if the account-holder wishes to get cheque book, he/she will have to fulfill minimum balance criteria.
Is Pmjdy scheme closed?
The government earlier this month relaunched PMJDY as an open-ended scheme with higher insurance cover and double the overdraft (OD) facility. The Union Cabinet decided to continue the scheme beyond the four-year period ended August 14 with an aim to take the formal banking system from “every household to every adult”.
महत्वपूर्ण जानकारियां :
- कुसुम सोलर पंप स्कीम में 60 % का अनुदान
- किसान सम्मान निधि योजना,सभी किसानो को 6 हजार रूपये हर साल मिलेंगे
- फ्री में लगवाये सोलर पैनल घर पर, क्या हैं सरकार का प्लान पूरी जानकारी
- श्रमिकों मजदूरों को मिलेगा 3 हजार प्रति महीना पेंशन
Rekha Sharma mobile 8287389101ghzeyabad 10th pass
Sir hamko ya koibi yajona leave mania Kik d.j.khat a.Jane us may KO I jus nah I mila gotibhoune sir
Hamare Makan nahin Bane hue hain unko banvaya jaaye
Jan Dhan Yojana account Khatta I am problem
Rekha Sharma mobile 8287389101ghzeyabad