Table of Contents
what is india post Postinfo App / How to use / services
भारतीय डाक विभाग ने डाक सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए india post Postinfo App लॉन्च किया है ! भारतीय डाक विभाग से दी जाने वाली सभी सेवाएं इस एप्लीकेशन में मौजूद है ! डाक बिभाग का ऑफिशियल एप्लीकेशन है ! भारतीय डाक पोस्ट इन्फो एप्लीकेशन उन सभी सेवाओं को एक साथ समेटे हुए हैं ! जो डाक विभाग अभी चलाता है !
पोस्ट इन्फो एप्लीकेशन में विभिन्न खूबियां है ! यह एप्लीकेशन कैसे चलाना है ,ऐसे कैसे इस्तेमाल करना है, इसके बारे में आज हम जानकारी देने वाले हैं ! हालांकि भारतीय डाक इसके पहले इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक एप्लीकेशन एप्लीकेशन लॉन्च कर चुका है ! जिसके तहत भारतीय डाक विभाग की सेवाओं में काफी सुधार आया है ! अब आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में ऑनलाइन अपना खाता खोल सकते हैं ! DakPay से लेनदेन घर बैठे कर सकते हैं !
क्या है पोस्ट इन्फो एप्लीकेशन
Postinfo App by india post के जरिए ग्राहक अपने आसपास के पोस्ट ऑफिस के बारे में जान सकते हैं ! एप्लीकेशन के माध्यम से ग्राहक अपने स्पीड पोस्ट या कुरियर से संबंधित जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं ! अब आपको इन सभी जानकारी पाने के लिए पोस्ट ऑफिस नहीं जाना होगा ! इस एप्लीकेशन में पार्सल ट्रैकिंग का भी ऑप्शन मिलता है ! जिससे ग्राहक अपने पार्सल को ट्रैक कर सकता है ! पोस्ट इन्फो इंडिया पोस्ट एप्लीकेशन में फिक्स डिपाजिट, इंटरेस्ट कैलकुलेटर जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं शामिल है !
Services
इस एप्लीकेशन के माध्यम से भारतीय डाका विभिन्न सेवाएं ग्राहकों को उपलब्ध कराएगा ! पोस्ट इन्फो मोबाइल एप्लीकेशन में
- स्पीड पोस्ट की ट्रैकिंग
- पोस्ट ऑफिस सर्च
- इंश्योरेंस प्रीमियम कैलकुलेट
- इंटरेस्ट कैलकुलेटर
- पोस्टेज केलकुलेटर
- सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर
- आदि सेवाएं प्राप्त कर पाएंगे !
india post scheme
india post postinfo app से आप पोस्ट ऑफिस की विभिन्न प्रकार की सेवाओं का भी लाभ ले पाएंगे !
- सुकन्या समृद्धि योजना
- पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट
- टाइम डिपॉजिट
- पोस्ट ऑफिस किसान विकास पत्र
- इत्यादि सेवाओं का भी लाभ ले पाएंगे !
2 thoughts on “india post Postinfo App”