India Post Payment Bank CSP

India Post Payment Bank CSP | इंडिया पोस्ट पेमेंट मिनी बैंक सीएसपी | India Post Payment Bank CSP Registration | India Post Payment Bank Grahak SevaKendra | IPPB Franchise | India Post Payment Bank Mini Bank | Post Office Franchise

Table of Contents

India Post Payment Bank CSP / इंडिया पोस्ट पेमेंट मिनी बैंक सीएसपी ग्राहक सेवाकेंद्र

IPPB लेने के लिए आवेदन मांगे गए हैं ! यदि आप IPPB CSP लेना चाहते हैं ,तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं ! CSP फुल फॉर्म होता है , कस्टमर सर्विस प्वाइंट या ग्राहक सेवा केंद्र (Customer service Point or Grahak Sevakendra) ! इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सीएसपी मैं आप अपने ग्राहकों बैंक की सभी सर्विस दे पाएंगे ! इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ग्राहकों को विभिन्न प्रकार की बैंकिंग से जुड़ी सेवाएं प्रदान करता है ! Post office Mini Bank लेते हैं तो आप अपने ग्राहकों को सभी प्रकार की सेवाएं दे पाएंगे ! जिसके लिए India Post Payment Bank CSP Commission आपको अच्छा खासा कमीशन देता है !

आज हम बात करेंगे कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सीएसपी (IPPB CSP) आप कैसे ले सकते हैं ! इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक भारत सरकार के आधीन भारतीय डाक विभाग के अंतर्गत चलने वाला बैंक है ! हम सभी लोग पोस्ट ऑफिस जरूर जानते होंगे ,क्योंकि प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक पोस्ट ऑफिस चल रहा है ! पोस्ट ऑफिस को ही अपग्रेड करके इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की स्थापना की गई है ! जिससे बैंक से जुड़े हुए सभी सेवाएं आप ले सकते हैं ! खाता खोलना ,पैसे जमा करना ,पैसे निकालना ,ऑनलाइन बैंकिंग इत्यादि !

What Is India Post Payment Bank CSP / इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सीएसपी या फ्रेंचाइजी क्या है ?

किसी भी बैंक का मिनी ब्रांच खोलना है सीएसपी या फ्रेंचाइजी कहलाता है ! CSP का फुल फॉर्म कॉमन सर्विस सेंटर या ग्राहक सेवा केंद्र होता है ! गांव क्षेत्र में बैंक अपने कस्टमर को बढ़ाने के लिए छोटी-छोटी बैंकों को खोलता है ! जो कि गांव का एक पढ़ा-लिखा व्यक्ति अपने घर या अपनी दुकान में खोल सकता है ! India Post Payment Mini Bank में वह सभी सेवाएं मिलती हैं जो आप मेन ब्रांच में जाकर ले सकते हैं !

India Post Payment Bank CSP Registration के लिए आवेदन मांगे गए हैं ! यदि आप IPPB Franchise लेना चाहते हैं ! तो इसके लिए आवेदन करके आसानी से अपने दुकान या मकान में मिनी ब्रांच खोल सकते हैं ! जब आप अपने ग्राहकों को बैंक से जुड़ी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे ,तो इसके लिए IPPB आपको कमीशन देगा ! जिससे आपकी आमदनी में इजाफा होता है !

Who Can Apply for IPPB CSP franchise / इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सीएसपी या फ्रेंचाइजी कौन ले सकता है ?

यदि आप Post Office Franchise लेना चाहते हैं तो आपको निम्न शर्तों को पूरा करना होगा !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  • कॉमन सर्विस सेंटर सीएससी संचालित करने वाले व्यक्ति
  • सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी
  • पूर्व सैनिक भी इसकी फ्रेंचाइजी ले सकते हैं !
  • सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी
  • सेवानिवृत्त शिक्षक
  • इंडिविजुअल पब्लिक कॉल ऑफिस ऑपरेटर
  • भारत सरकार या बीमा कंपनियों की लघु बचत योजनाओं के एजेंट !
  • स्वयं सहायता समूह
  • पेट्रोल पंप मालिक
  • किराना स्टोर संचालक !
  • मेडिकल स्टोर संचालक
  • आप इंटरनेट से जुड़े काम करते हो !

India Post Office CSP Eligibility / पोस्ट ऑफिस सीएसपी फ्रेंचाइजी लेने के लिए पात्रता

  • आवेदक की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए
  • कम से कम आप 8 पास का प्रमाण पत्र रखते हो
  • आपकी दुकान या संस्था ग्रामीण या शहरी क्षेत्र में हो
  • आवेदक के पास अपना आधार कार्ड होना आवश्यक है
  • बैंक खाता भी होना चाहिए
  • पैन कार्ड की आवश्यकता होगी
  • अभी तक की पासपोर्ट साइज फोटो !

Important Links

India Post Payment Bank Official WebsiteClick Here
IPPB BranchesClick Here
India Post Payment Bank CSP NotificationClick Here
India Post Payment Bank CSP Registration formClick Here
Join Our Telegram ChannelClick Here
Join FaceBook PageClick Here
Subscribe YouTube ChannelClick Here

IPPB CSP Franchise Important Dacuments / आईपीपी सीएसपी लेने हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • किसी भी बैंक में मैं खाता होना आवश्यक है
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • दुकान का लाटीट्यूड एंड लोंगिट्यूड
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • पैन कार्ड ना होने की स्थिति में form16 करना होगा !
India Post Payment Bank Services / आईपीपीबी सीएसपी सर्विसेज
  • इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खोलना
  • पैसे को जमा करना
  • पैसे निकालना
  • स्टांप पर बेचना
  • फिक्स डिपाजिट करना
  • लोन देना इत्यादि !

india post retail id creation link : Click

India Post Payment Bank CSP Commission / इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सीएसपी फ्रेंचाइजी कमिशन

जब आप किसी भी बैंक का कस्टमर सर्विस सेंटर या ग्राहक सेवा केंद्र लेते हैं ,तो आप की कमाई कमीशन के आधार पर होती है ! इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में दी जाने वाली services पर आपको कमीशन दिया जाता है ,जिससे आपकी कमाई होती है ! लेकिन ippb ने अभी तक इसकी जानकारी नहीं दी है ! कि वह अपने सीएसपीए फ्रेंचाइजी धारकों को कितना कमीशन देगा ! जैसे ही कोई अपडेट आता है हम आपको जरूर बताएंगे !

सरकारी योजनायेआवेदन कैसे करे
डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड कैसे बनायेClick Here
स्वम सहायता समूह कैसे बनायेClick Here
फ्री गैस सिलिंडर योजनाClick Here
यूपी बाल सेवा योजनाClick Here

How to apply for Indian Post Payment Bank CSP Registration / इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सीएसपी या फ्रेंचाइजी लेने के लिए आवेदन कैसे करें ?

  • सबसे पहले आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं ! जिसका लिंक हमने आपको नीचे दिए गए सेक्शन में दिया है !
  • वेबसाइट पर पहुंचते ही आपको एक नोटिफिकेशन दिखाई देगा ! जिसमें रजिस्ट्रेशन या आवेदन करने के लिए आपको एप्लीकेशन फॉर्म दिया गया है !
  • India Post Payment Bank CSP registration form
                                            India Post Payment Bank CSP registration form
  • इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सीएसपी रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड करके प्रिंट कर लेना है ! तथा इसमें सभी आवश्यक जानकारी आपको भर देनी है !
  • भरे हुए फॉर्म में सभी आवश्यक दस्तावेज लगा करके आपको अपने नजदीकी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की ब्रांच में जाकर जमा करना है !
  • इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ब्रांच का लिस्ट देखने के लिए आपको नीचे लिंक दिया गया है !

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सीएसपी कितने दिनों में मिल जाता है ?

जब आप आईपीबी सीएसपी रजिस्ट्रेशन फॉर्म (IPPB CSP Registration Form) व समस्त दस्तावेज जाकर नजदीकी ऑफिस में जमा करते हैं ! तो आपका वहां पर सत्यापन किया जाता है ! यदि आपका व्हाट्सएप भी दस्तावेज सही पाए जाते हैं , तो आपको इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का सीएसपी दे दिया जाता है ! जिसे आप अपने दुकान या मकान में खुलकर अच्छी कमाई कर सकते हैं ! इसकी समय सीमा आपको ऑफिस में बैठे अधिकारी ही बता पाएंगे ! जब आप फॉर्म जमा करने जाएं तो और अत्यधिक जानकारी वहां से जरूर ले ले !

                               

11 thoughts on “India Post Payment Bank CSP”

Leave a Comment