Table of Contents
how to open petrol pump reliance or essar
नमस्कार दोस्तों अगर आप पेट्रोल पंप खोलने की इच्छा रखते हैं ! तो इंडिया की बहुत ही बड़ी कंपनी और ट्रस्टेड कंपनियां आपको पेट्रोल पंप खोलने का मौका दे रही है ! और उन्होंने आवेदन मांगे हैं तो आज इसी के बारे में चर्चा करेंगे ! कि आपको कैसे आवेदन (how to open petrol pump) करना है ! उनका फॉर्म आपको कहां से मिलेगा ,और क्या क्या रिक्वायरमेंट है !
how to open petrol pump :
दोस्तों पेट्रोलियम फील्ड में अगर हम बात करें तो Reliance का नाम बहुत ही बहुत बड़ा नाम है !Reliance अपनी क्वांटिटी और क्वालिटी में कोई समझौता नहीं रखता है ! वही अगर दूसरी तरफ बात करें तो एस्सार ( how to open petrol pump ) भी आपको पेट्रोल पंप खोलने का मौका दे रहा है ! इन दोनों कंपनियों ने पेट्रोल पंप खोलने के लिए आवेदन मांगे हैं ! तो उनका आपको फॉर्म भरना पड़ेगा ! और नजदीकी ऑफिस में जमा कर कर आपको उनका पूरा प्रोसीजर जानना होगा !
रिलायंस पेट्रोलियम के लिए कैसे करें अप्लाई ( how to open petrol pump )
दोस्तों रिलायंस का पेट्रोल पंप खोलने के लिए ,आपको उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा .वहां पर एक बिजनेस इंक्वायरी फॉर्म दिया है
उसको भर कर आपको सबमिट करना होगा , उसमें बहुत ज्यादा चीजे नहीं मांगी नहीं है ! आपको भरकर सबमिट करना है ! इसके बाद क्षेत्रीय अधिकारी आपसे कांटेक्ट करेंगे और आपको गाइड करेंगे ! इसमें पेट्रोल पंप ( how to open petrol pump ) के अलावा कंपनी और भी चीजों से जुड़ने का मौका दे रही है ! जैसे ट्रांस कनेक्ट फ्रेंचाइजी ,एवन प्लाजा फ्रेंचाइजी ,एविएशन फ्यूल ,लोग लुब्रिकेंट के अलावा ,आप कंपनी से अन्य तरीकों से भी जुड़ सकते हैं! इन फ्रेंचाइजी का विवरण भी कंपनी की वेबसाइट पर किया गया है!
मैं आपको उसका भी लिंक दे रहा हूं .आप ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करके जा सकते हैं ! और अच्छे से चीजों को समझने और अप्लाई करें !
official website of Reliance —- Click
Reliance business enquiry form—- Click
एस्सार पेट्रोल पंप के लिए कैसे करें आवेदन( how to open petrol pump )
एस्सार ऑयल कंपनी का पेट्रोल पंप ( how to open petrol pump ) खोलने के लिए ,उन्होंने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर 12 पेजों का PDF फॉर्म दे रखा है. उसको आप को भरकर भेजना पड़ेगा .अगर फॉर्म भरने में कोई दिक्कत आ रही है. तो लास्ट वाले पेज पर उनके सभी अधिकारियों के नाम दिए गए हैं .आप उनसे मदद ले सकते हैं इस PDF फॉर्म का लिंक मैं आपको नीचे दे रहा हूं वहां से आप के फॉर्म डाउनलोड कर के अच्छे तरीके से भर लें और उसको जमा करें.
दोस्तों मैंने आपको यहां पर एक बेसिक जानकारी दे दी है ,अब आप ज्यादा चीजें को जानने के लिए इन्हीं ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करें और इसके बाद अप्लाई करें .
यह भी पढ़े : घर के नक़्शे 3D में दिखने के लिए यंहा क्लिक करे
essar official website— Click
essar full application form–Click
तो दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो ,तो प्लीज इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लाइक करें शे,यर करें और अगर कोई प्रॉब्लम है तो कमेंट करके मुझ से जरुर पूछ लें
महत्वपूर्ण जानकारियां :
Josh