Table of Contents
How can I join zomato, zomato delivery franchise hindi
दोस्तों यदि आप पार्ट टाइम जॉब करना चाहते हैं ! तो जोमैटो ( How can I join zomato) आपकी ही सबसे परफेक्ट ऑप्शन है ! क्योंकि यदि आप शहर में रहते हैं , और एक पार्ट टाइम जॉब करके कुछ पैसा कमाना चाहते हैं ! तो जोमैटो को आप ज्वाइन कर सकते हैं ! जोमैटो ने हाल ही में अपना एक प्रोग्राम जोमैटो रनर नाम से स्टार्ट किया है ! इसमें कोई भी व्यक्ति ज्वाइन करके अच्छी खासी कमाई कर सकता है ! तो कैसे आप जोमैटो रनर से जोड़कर कमाई कर सकते हैं या जोमैटो डिलीवरी फ्रेंचाइजी (zomato delivery franchise hindi) लेकर आप काम कर सकते हैं ! उसके विषय में आज हम संपूर्ण जानकारी आपको देने वाले हैं !
यह भी पढ़े : जैविक खेती उत्साह योजना
ज़ोमेटो एक भारतीय रेस्तरां एग्रीगेटर और फूड डिलीवरी ( How can I join zomato) है ! zomato delivery franchise hindi स्थापना 2008 में दीपिंदर गोयल ने की थी ! Zomato रेस्तरांओं की जानकारी, मेनू और उपयोगकर्ता-समीक्षा प्रदान करता है ! और चुनिंदा शहरों में भागीदार रेस्तरां से भोजन वितरण विकल्प भी है ! 2019 तक, यह सेवा 24 देशों और 10,000 से अधिक शहरों में उपलब्ध है ! भारत में जोमाटो एप प्लेटफार्म पर 75,000 से ज्यादा रेस्टोरेंट लिस्ट हैं ! जहां से उपभोक्ता अपना पसंदीदा रेस्टोरेंट सर्च कर वहां से खाना भी आर्डर कर सकते हैं ! हाल ही में जोमाटो ने अपना चैट सपोर्ट फीचर लान्च किया है ! जहां से उपभोक्ता आर्डर से जुड़ी किसी भी प्रकार के सवाल पूछ सकते हैं ! फिलहाल यह फीचर केवल भारत और यूएई में ही उपलब्ध है !
यह भी पढ़े : फ्री में लगवाये सोलर पैनल घर पर, क्या हैं सरकार का प्लान पूरी जानकारी
why zomato delivery franchise
1. Weekly Payments- Get weekly payment directly in your bank account !
2. Flexible Working Hours- Choose your (How can I join zomato) time according to your convenience !
3. Insurance Coverage- Feel safe with our accidental and medical insurance !
4. Referral and Joining Bonus- Make additional earning by referring your friend !
यह भी पढ़े : घर के नक़्शे 3D में दिखने के लिए यंहा क्लिक करे
How can I join zomato as delivery boy
1. Apply Online– Give your information and wait for our call !
2. Onboard- Visit our onboarding centre, and get trained to get started !
3. Pick up. Deliver- Log in to our delivery partner app and start accepting delivery orders !
4. Earn weekly- Guaranteed earning and attractive incentives !
महत्वपूर्ण जानकारियां :