(EMPS) E-Mobility Promotion Scheme 2024 Subsidy Apply

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने 500 करोड रुपए की नई E-Mobility Promotion Scheme का ऐलान किया है, इस योजना की शुरुआत भारी उद्योग मंत्रालय (Ministry of Heavy Industries) द्वारा की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत लोगों को टू व्हीलर और थ्री व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर सब्सिडी दी जाएगी, यह योजना 1 अप्रैल से 31 जुलाई तक चलाई जाएगी जिसमें 500 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे।

नमस्कार दोस्तों, इस आर्टिकल में हम आपको E-Mobility Promotion Scheme 2024 के बारे में जानकारी देंगे जिसमें MHI 500 करोड रुपए खर्च कर इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने पर सब्सिडी देने जा रही है, जिसका लाभ भारत के सभी लोग आसानी से उठा सकते हैं। आईए तो जानते हैं कैसे आप इस योजना के तहत सब्सिडी प्राप्त कर नए इलेक्ट्रिक वाहन अपने घर ले जा सकते हैं।

इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम क्या है?

Electric Mobility Promotion Scheme 2024 (EMPS 2024) जैसा के नाम से ही पता चल रहा है यह योजना इलेक्ट्रिक वाहन पर सब्सिडी देने से संबंधित है, आसान भाषा में कहे तो यह एक ऐसी योजना है जिसमें आपको इलेक्ट्रिक वहां पर सब्सिडी दी जाती है। जैसा कि हम जानते हैं तू मिनिस्ट्री ऑफ़ हेवी इंडस्ट्री द्वारा चलाई जा रही फेम-2 कार्यक्रम 31 मार्च 2024 को खत्म होने जा रहा है इसके पश्चात मंत्रालय ने E-Mobility Promotion Scheme 2024 योजना को शुरू करने का ऐलान किया है।

इस योजना को 1 अप्रैल से लागू करने के लिए वित्त मंत्रालय की मंजूरी लेकर MHI जल्द ही इस योजना के तहत लोगों को सब्सिडी देगी जिसमें इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन e-2W और इलेक्ट्रिक e-3W तीन पहिया वाहन शामिल होंगे।

E-Mobility Promotion Scheme 2024 Overview

SchemeE-Mobility Promotion Scheme
Year2024
Starts On1 April 2024
Ends On31 July 2024
Budget500 crore
Announced byMHI (Ministry of Heavy Industries)
Official LinkComing soon …

इस योजना में कि नहीं मिलेगा लाभ?

इस योजना का लाभ उन सभी लाभार्थियों को दिया जाएगा जो इस योजना के तहत आवेदन कर इलेक्ट्रिक वाहन खरीदेंगे, आमतौर पर इस योजना को E-Mobility को प्रोत्साहन देने के लिए शुरू किया गया है जिसका लाभ भारत के कई नागरिकों को दिया जाएगा।

इलेक्ट्रिक वाहनों पर कितनी सब्सिडी मिलेगी?

जानकारी के लिए बता दे कि इस योजना के तहत दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर ₹10,000 एवं छोटे इलेक्ट्रिक वाहन जैसे ई रिक्शा और आई कार्ड खरीदने पर ₹25000 की सब्सिडी मिलेगी, इसके अलावा बड़े इलेक्ट्रिक (थ्री व्हीलर) खरीदने पर ₹50000 तक की सब्सिडी देने का प्रावधान रखा गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
वाहन का प्रकारमात्राप्रोत्साहन (प्रति KWH)सब्सिडी
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन (e2w)3.37 लाख₹5000₹10,000
इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स (e3w)41306₹5000₹25,000
इलेक्ट्रिक रिक्शा (ई रिक्स)13590₹5000₹25,000
बड़े इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर (L5 e3w)25238₹5000₹50,000

E-Mobility Promotion Scheme 2024 FAQ’s

ई-मोबिलिटी प्रमोशन योजना क्या है?

भारी उद्योग मंत्रालय द्वारा शुरू की गई यह एक सरकारी योजना है भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की उत्पादन को बढ़ाने के लिए इस योजना के अंतर्गत टू व्हीलर एवं थ्री व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर ₹50000 तक सब्सिडी दी जाती है।

ई-मोबिलिटी प्रमोशन योजना में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर पर कितनी सब्सिडी मिलता है?

इस योजना के अंतर्गत टू व्हीलर पर ₹10000 की सब्सिडी का प्रावधान है।

ई-मोबिलिटी प्रमोशन योजना कब शुरू होगी?

यह योजना 1 अप्रैल से शुरू होगी, जिसके अंतर्गत लाभार्थियों को सब्सिडी दी जाएगी।

ई-मोबिलिटी प्रमोशन योजना का बजट कितना है?

भारी उद्योग मंत्रालय ने इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन को प्रोत्साहन देने के लिए 500 करोड रुपए खर्च करेगी।

निष्कर्ष

पिछले गत वर्षो से भारत में E-Mobility Promotion Scheme 2024 जैसी योजनाओं के चलते इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन दोगुना हुआ है। भारी उद्योग मंत्रालय ने Fame 2 सब्सिडी योजना के बाद ई-मोबिलिटी प्रमोशन योजना को शुरू करने का ऐलान कर दिया है जिसमें 10000 से 50000 तक सब्सिडी देने का प्रावधान रखा गया है। उम्मीद करते हैं इस आर्टिकल में आपको इलेक्ट्रिक वाहन की नई योजना E-Mobility Promotion Scheme 2024 के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी, इससे संबंधित विषयों पर आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में हमें लिख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Upcoming Tata Electric Cars 2024 : यह 5 Electric Cars जो होगी 2024 में लॉन्च