dudh dairy kaise khole

dudh dairy kaise khole in hindi/डेयरी उद्यमिता विकास योजना (DEDS)

दोस्तों यदि आप दूध डेयरी खोलना चाहते हैं ! तो उसके लिए सरकार समय-समय पर किसानों को सब्सिडी देती है ! वह सब्सिडी लेकर आप अपने यहां दूध डेयरी खोलकर अच्छी खासी आमदनी कर सकते हैं ! आज हम सभी लोग देख रहे हैं , कि दूध की डिमांड हर जगह हर क्षेत्र में है ! जिसको हम एक बिजनेस का रूप दे सकते हैं ! लेकिन किसानों को सही जानकारी ना होने के कारण वह इस योजना का लाभ नहीं ले पाते हैं ! सरकार के द्वारा चलाई जा रही डेयरी उद्यमिता विकास योजना (डीईडीएस ) के तहत किसान 25 से 33 परसेंट तक सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं ! बाकी रकम बैंक से ऋण के रूप में लेकर अपने दूध डेरी का काम स्टार्ट कर सकते हैं ! तो आज हम दूध डेयरी (dudh dairy kaise khole) कैसे खोलें इस पर चर्चा करेंगे !

यह भी पढ़े : जैविक खेती उत्साह योजना

केंद्र सरकार ने डेयरी उद्यमिता विकास योजना (DEDS) शुरू की है ! अगर आप भी मिल्क डेयरी खोलकर (dudh dairy kaise khole) अपनी सुविधा के हिसाब से काम करना ! और पैसे कमाना चाहते हैं तो DEDS आप जैसे लोगों के लिए ही है ! भारत में डेयरी बिजनेस की बढ़ती संभावना को देखते हुए ! केंद्र सरकार ने साल 2018-19 में डेयरी उद्यमिता विकास योजना (DEDS) के लिए 323 करोड़ रुपये का बजट रखा है !

डेयरी उद्यमिता विकास योजना (DEDS)

1. स्वच्छ दूध उत्पादन के लिए आधुनिक डेयरी फार्मों की स्थापना को बढ़ावा देना !
2. बछिया बछड़ा पालन को प्रोत्साहित करना जिससे अच्छे प्रजनन स्टॉक का संरक्षण किया जा सके !
3. असंगठित क्षेत्र में संरचनात्मक परिवर्तन लाना, जिससे कि दूध का प्रारंभिक प्रसंस्करण गांव स्तर पर ही किया जा सके !
4. व्यावसायिक पैमाने पर दूध संरक्षण के लिए गुणवत्ता और पारंपरिक प्रौद्योगिकी का उन्नयन !
5. मुख्य रूप से असंगठित क्षेत्र के लिए स्व-रोजगार पैदा करना तथा बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना !

यह भी पढ़े :खाद्य सुरक्षा मित्र योजना

dudh dairy kaun khol sakta hain

1. किसान, व्यक्तिगत उद्यमी, गैर सरकारी संगठन , कंपनियां , असंगठित और संगठित क्षेत्र के समूह इत्यादि ! संगठित क्षेत्र के समूह में स्वयं सहायता समूह (एसएचजी), डेयरी सहकारी समितियां , दूध संगठन , दूध महासंघ आदि शामिल हैं !
2. एक व्यक्ति इस योजना (dudh dairy kaise khole )के तहत सभी घटकों के लिए सहायता ले सकता है ! लेकिन प्रत्येक घटक के लिए केवल एक बार ही पात्र होगा !
3. योजना के तहत एक ही परिवार के एक से अधिक सदस्य को सहायता प्रदान की जा सकती है, ! बशर्ते कि इस योजना के अंतर्गत वे अलग-अलग स्थानों पर अलग बुनियादी सुविधाओं के साथ अलग इकाइयां स्थापित करें ! इस तरह की दो परियोजनाओं की चहारदीवारी के बीच की दूरी कम से कम 500 मीटर होनी चाहिए !

दूध डेयरी खोलने में कितनी सब्सिडी मिलती हैं

दोस्तों यदि आप आज दूध डेयरी खुला चाहते हैं ! तो सरकार इसमें आपको सब्सिडी के रूप में कुछ मदद देती है ! तो यही मदद अलग-अलग कैटेगरी में अलग अलग है !

1. जनरल कैटेगरी में सरकार आपको डेयरी उद्यमिता विकास योजना (DEDS) खोलने के लिए 25 % कैपिटल सब्सिडी देती है !
2. यदि आप अनुसूचित जाति या जनजाति की कैटेगरी में आते हैं ! तो आपको दूध डेयरी खोलने के (dudh dairy kaise khole) लिए लगभग 33 % सब्सिडी सरकार मुहैया कराती है !
3. जनरल कैटेगरी के लिए सरकार ने लगभग 17,750 रु प्रति पशु की सब्सिडी का प्रावधान रखा है !
4.अनुसूचित जाति और जनजाति लोगों के लिए 23,00 रु प्रति पशु दी जाती है !
5. यह सब्सिडी आप को अधिकतम 10 पशुओं के लिए ही दी जाती है !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

यह भी पढ़े : कृषि यन्त्र सब्सिडी स्कीम

दूध डेयरी खोलने के लिए महत्वपूर्ण बाते

1. अधिकतम 10 पशुओं पर ही सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं !
2. आप 2 पशुओं से भी अपनी दूध डेयरी खोल सकते हैं !
3. सरकार डेयरी उद्यमिता विकास योजना (DEDS) से जुड़े अन्य उपकरण पर भी सब्सिडी देती है ! जैस
               दुग्ध उत्पाद (मिल्‍क प्रोडक्‍ट) ,
              दुग्ध उत्पाद की प्रोसेसिंग मशीन ,
              मिल्‍क कोल्‍ड स्‍टोरेज
              पशु खरीदने,
              बछड़ा पालन,
              वर्मी कंपोस्ट,
              डेयरी पार्लर,
              दुग्ध शीतलन !

DEDS के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं:

दूध डेयरी खोलने के लिए सब्सिडी के लिए आवेदन कैसे करे

यदि आप दूध डेयरी खोलना (dudh dairy kaise khole) चाहते हैं ! उसके लिए सबसे पहले आपके पास अपने अपना प्रोजेक्ट प्लान होना आवश्यक है ! इसके बाद आप नाबार्ड (NABARD) से जितने भी बैंक पुनर्वित हैं ! उनमें जाकर लोन के लिए अनुरोध करना होगा ! जब आपका लोन पास हो जाएगा , तब बैंक ही नाबार्ड को सब्सिडी के लिए अप्लाई करेगी ! लोन लेने से पहले आप यह सुनिश्चित कर लें ! कि आपको बची हुई राशि पर बैंक को कितने प्रतिशत ब्याज दर देनी होगी ! दूध डेयरी खोलने का लाभ लेने के लिए आप सरकार से ऋण भी ले सकते हैं ! लेकिन आपको लगभग पूरे प्रोजेक्ट मैं जितना खर्च आएगा, उसका 10 परसेंट अपनी जेब से देना होगा !

यह भी पढ़े :एल आई सी कन्यादान पॉलिसी

दूध डेयरी खोलने के लिए ऋण देने वाली बैंक

1. वाणिज्य बैंक !
2. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक !
3. राज्य सहकारी बैंक
4. राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक !

 

यह भी पढ़े : घर के नक़्शे 3D में दिखने के लिए यंहा क्लिक करे

 

आवश्यक दस्तावेज

1. प्रोजेक्ट बिजनेस प्लान !
2. आधार कार्ड !
3. पहचान पत्र !
4. जाति प्रमाण पत्र !
5. एक लाख से अधिक है तो लेने वाले व्यक्ति को अपनी जायदाद का प्रूफ देना होगा !

 

How to apply for csc online Click Here

महत्वपूर्ण जानकारियां :

 

19 thoughts on “dudh dairy kaise khole”

  1. सर दूध डेयरी खोला है क्या मुक्ता की भी खोल सकती है आप बताएं कि कैसे खुलेगी डेयरी

    Reply

Leave a Comment