csc kisan fpo yojana

csc kisan fpo yojana,PM Kisan FPO Yojana Benifits,csc vle fpo scheme,pm fpo schem

csc vle fpo scheme,pm fpo schem,Farmer Producer Organisation,Kisan FPO scheme क्या हैं ! किसान उत्पादक संगठन (FPO) एक प्रकार का संगठन है ! यदि आप एक csc vle है ,तो आप csc kisan fpo yojana में आवेदन कर पाएंगे ! यदि आप एक साधारण किसान हैं तब भी आप किसान उत्पादक संगठन के एक सदस्य बन सकते हैं ! किसान एफपीओ स्कीम का मतलब है एक कंपनी का गठन !

यदि आप एक csc vle है ,तो आप csc spv के साथ मिलकर Farmer Producer company खोल सकते हैं ! कंपनी को खोलने के लिए कम से कम 10 किसानों की आवश्यकता होगी ! लेकिन पूरे ब्लॉक स्तर पर इस कंपनी में लगभग 1000 किसानों को जोड़ा जाना है ! सभी fpo kisan के साथ मिलकर 10 lakh रुपए का वर्किंग कैपिटल दिखाना पड़ेगा ! इसके बाद सरकार आपको 15 lakh रुपए की आर्थिक मदद देगी ! जिससे किसान अपने मन मुताबिक किसी भी काम को आसानी से कर पाएंगे !

What is csc kisan fpo yojana /Farmer Producer Organisation ?

भारत सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए लगातार प्रयास कर रही है ! इसी को देखते हुए चित्रकूट में प्रधानमंत्री जी ने PM Farmer Producer Organisation की शुरुआत की है ! pm fpo का मुख्य उद्देश्य किसानों को आत्मनिर्भर बनाना , उनकी फसल का सही दाम मंडी से दिलवाना है ! इसीलिए सरकार ने pm kisan fpo scheme की शुरुआत की ! इसके भीतर किसानों को एक संगठन बनाकर 15 lakh रुपए की सहायता दी जाएगी !

High Security Number Plate क्या हैं

इन सभी संगठन के किसानों को इस रकम से कृषि उपकरण खाद बीज खरीदने में सहायता मिलेगी ! किसान अपनी फसल के लिए प्रोसेसिंग यूनिट ,स्टोरेज आदि खोलना चाहते हैं ! तो वह भी इस रकम का फायदा उठा सकते हैं ! इस कंपनी के फायदे तो को ऑपरेटिव सोसाइटी के होंगे किंतु पावर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की होगी ! इस संगठन को गठन करने के लिए सीएससी एसपीवी की सहायता ली जा रही है ! यदि आप एक csc संचालक है ,तो आप csc kisan fpo yojana का फायदा उठा सकते हैं !

PM Kisan FPO Yojana Benifits

  • CSC Kisan FPO लघु व सीमांत किसानों का एक ऐसा समूह होगा ! जिस से जुड़े किसानों को न सिर्फ अपनी उपज का बाजार मिलेगा ! बल्कि उन्हें खाद, बीज, दबाएं और कृषि उपकरण आदि की खरीद करने में भी काफी आसानी होगी !
  • सरकार का प्लान 2020 से लेकर 2024 तक 10,000 नए कृषि उत्पादक संगठन (Pm Farmer Producer Organisation) बनाना है !
  • 10,000 नए कृषि उत्पादक संगठन का निर्माण करना सरकार का उद्देश्य !
  • किसानों को आसानी से लोन उपलब्ध हो पाएगा !
  • किसान फसल को प्रोसेस और पैकिंग कर सकते हैं !
  • फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन होने की वजह से फसल के अच्छे दाम मिलेंगे !
  • csc kisan fpo yojana का मुख्य उद्देश्य छोटे किसानों को लाभ दे रहा है !
  • किसान कोई भी काम करेंगे उन्हें जल्द से लाइसेंस उपलब्ध हो जाएगा !
  • बिचौलियों का झंझट खत्म करने की कोशिश !
  • सरकार अगले 5 साल में Pm Kisan FPO Yojana के ऊपर 5000 करोड़ रुपए खर्च करेगी !

एफपीओ क्या होता है ? / What Is csc FPO

FPO यानी कि किसान उत्पादक संगठन (FPO – Farmer Producer Organisation ) किसानों का एक ऐसा समूह होता है ! जो कंपनी एक्ट के तहत रजिस्टर्ड होता है , और कृषि उत्पादक कार्य को आगे बढ़ाता है !Pm Kisan FPO Yojana के तहत वही सारे फायदे दिए जाएंगे जो एक कंपनी को मिलते हैं ! लेकिन यह संगठन कॉपरेटिव पॉलिटिक्स से बिल्कुल अलग होंगे !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जमीन या गांव का नक्शा देखे

What is kisan fpo yojana / किसान एफपीओ योजना क्या है ?

Kisan FPO एक प्रकार का संगठन है ! जिसके तहत किसानों को एक समूह बनाना होता है , और समूह बनाने के बाद उसे कंपनी एक्ट में रजिस्टर करवाना होता है ! Pm Kisan FPO Scheme रजिस्टर हो जाने के बाद किसानों को विभिन्न प्रकार के सरकार की तरफ से फायदे दिए जाते हैं !

csc vle Farmer Producer Organisation कैसे बनाये ?

यदि आप किसान संगठन बनाना चाहते हैं तो आपको विभिन्न बिंदुओं का ध्यान रखना होगा

  • कोई भी किसान fpo का सदस्य बन सकता है !
  • इस संगठन में 10 lack वर्किंग कैपिटल की आवश्यकता होगी !
  • कम से कम 10 kisan vle या किसान संगठन बना सकते हैं !
  • अधिक से अधिक 1000 किसानों को एक संगठन में जोड़ा जा सकता है !
  • 1000 किसान यह संगठन बनाते हैं तो प्रत्येक किसान ₹1000 देकर 10 lakh का वर्किंग कैपिटल जुटा सकते हैं !
  • kisan fpo yojana registration कराने के लिए आपको कुछ शुल्क देना होगा !
  • जो csc vle किसान नहीं है, वह इस संगठन का हिस्सा नहीं बन पाएंगे !

csc kisan Farmer Producer Organisation (fpo) का मालिक कौन होगा ?

kisan fpo एक प्रकार का संगठन है , इसमें प्रत्येक किसान की बराबर की हिस्सेदारी होगी ! चाहे वह वर्किंग कैपिटल इकट्ठा करने में अधिक योगदान दें ! लेकिन यह एक संगठन है इसमें प्रत्येक kisan का बराबर की हिस्सेदारी रहती है ! यदि संगठन को मुनाफा या नुकसान होता है , तो सभी किसान मिलकर इसका लाभ उठाते हैं ! इसलिए csc Farmer Producer Organisation का मालिक प्रत्येक किसान होगा !

किन vle को किसान fpo का काम मिलेगा ?

csc spv के द्वारा पूरे देश में लगभग प्रत्येक ब्लॉक में 1 csc fpo खोला जाएगा ! जिसके तहत जो vle इच्छुक हो और वह खेती किसानी करते हो ! उन vle को kisan fpo से जोड़ा जाएगा ! इसके लिए आपको prabal.singh@nic.in पर ईमेल करना होगा ! यहां पर केवल सीएससी वेली ही मेल करें !

प्रधानमंत्री किसान सूर्योदय योजना क्या हैं जाने

csc kisan fpo yojana से पैसा लेने की शर्ते ?

सरकार Farmer Producer Organization को क्षेत्र के हिसाब से पैसा आवंटन करेगी

1. मैदानी क्षेत्र के किसानों के लिए

यदि किसान मैदानी क्षेत्र से आते हैं , तो उन्हें लगभग 300 किसानों को का समूह बनाना होता है ! यदि 300 किसानों के संगठन में 10 बोर्ड मेंबर बनाए जाते हैं ! तो प्रत्येक बोर्ड मेंबर में कम से कम 30 किसान होने चाहिए !

2. पहाड़ी क्षेत्र के किसान के लिए

पहाड़ी क्षेत्र में csc kisan fpo scheme के साथ कम से कम 100 किसानों का होना आवश्यक है ! तभी सरकार के द्वारा इन किसानों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं दी जाएंगी !

3. जरूरी है नाबार्ड कंसलटेंसी सर्विस की रेटिंग

kisan fpo को सरकार से पैसा लेने के लिए नाबार्ड कंसलटेंसी रेटिंग की आवश्यकता होगी ! आपकी कंपनी के काम को देखकर नाबार्ड नाबार्ड कंसल्टेंसी आपको रेटिंग देगा ! उसी के आधार पर आपकी कंपनी को पैसों का ग्रांट दिया जाएगा !

FAQ About FPO ?

What is Kisan FPO ?

CSC Kisan FPO लघु व सीमांत किसानों का एक ऐसा समूह होगा ! जिस से जुड़े किसानों को न सिर्फ अपनी उपज का बाजार मिलेगा ! बल्कि उन्हें खाद, बीज, दबाएं और कृषि उपकरण आदि की खरीद करने में भी काफी आसानी होगी !

कौन बना सकता हैं kisan fpo ?

कोई भी किसान pm kisan fpo scheme का हिस्सा बन सकता है

FPO का पूरा नाम क्या है ?

FPO – Farmer Producer Organisation किसान उत्पादक संगठन (कृषक उत्पादक कंपनी ) है !

पीएम किसान fpo योजना की शुरुआत कहां हुई ?

किसान योजना की शुरुआत यूपी के चित्रकूट में की गई !

क्या सभी kisan fpo के लिए पात्र हैं ?

जी हां यह एक केंद्र सरकार की स्कीम है इसमें कोई भी किसान इस संगठन का लाभ उठा सकता है !

2 thoughts on “csc kisan fpo yojana”

Leave a Comment