csc kisan fpo yojana,PM Kisan FPO Yojana Benifits,csc vle fpo scheme,pm fpo schem
csc vle fpo scheme,pm fpo schem,Farmer Producer Organisation,Kisan FPO scheme क्या हैं ! किसान उत्पादक संगठन (FPO) एक प्रकार का संगठन है ! यदि आप एक csc vle है ,तो आप csc kisan fpo yojana
यदि आप एक csc vle है ,तो आप csc spv के साथ मिलकर Farmer Producer company खोल सकते हैं ! कंपनी को खोलने के लिए कम से कम 10 किसानों की आवश्यकता होगी ! लेकिन पूरे ब्लॉक स्तर पर इस कंपनी में लगभग 1000 किसानों को जोड़ा जाना है ! सभी fpo kisan के साथ मिलकर 10 lakh रुपए का वर्किंग कैपिटल दिखाना पड़ेगा ! इसके बाद सरकार आपको 15 lakh रुपए की आर्थिक मदद देगी ! जिससे किसान अपने मन मुताबिक किसी भी काम को आसानी से कर पाएंगे !
What is csc kisan fpo yojana /Farmer Producer Organisation ?
भारत सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए लगातार प्रयास कर रही है ! इसी को देखते हुए चित्रकूट में प्रधानमंत्री जी ने PM Farmer Producer Organisation की शुरुआत की है ! pm fpo का मुख्य उद्देश्य किसानों को आत्मनिर्भर बनाना , उनकी फसल का सही दाम मंडी से दिलवाना है ! इसीलिए सरकार ने pm kisan fpo scheme की शुरुआत की ! इसके भीतर किसानों को एक संगठन बनाकर 15 lakh रुपए की सहायता दी जाएगी !
High Security Number Plate क्या हैं
इन सभी संगठन के किसानों को इस रकम से कृषि उपकरण खाद बीज खरीदने में सहायता मिलेगी ! किसान अपनी फसल के लिए प्रोसेसिंग यूनिट ,स्टोरेज आदि खोलना चाहते हैं ! तो वह भी इस रकम का फायदा उठा सकते हैं ! इस कंपनी के फायदे तो को ऑपरेटिव सोसाइटी के होंगे किंतु पावर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की होगी ! इस संगठन को गठन करने के लिए सीएससी एसपीवी की सहायता ली जा रही है ! यदि आप एक csc संचालक है ,तो आप csc kisan fpo yojana का फायदा उठा सकते हैं !
PM Kisan FPO Yojana Benifits
- CSC Kisan FPO लघु व सीमांत किसानों का एक ऐसा समूह होगा ! जिस से जुड़े किसानों को न सिर्फ अपनी उपज का बाजार मिलेगा ! बल्कि उन्हें खाद, बीज, दबाएं और कृषि उपकरण आदि की खरीद करने में भी काफी आसानी होगी !
- सरकार का प्लान 2020 से लेकर 2024 तक 10,000 नए कृषि उत्पादक संगठन (Pm Farmer Producer Organisation) बनाना है !
- 10,000 नए कृषि उत्पादक संगठन का निर्माण करना सरकार का उद्देश्य !
- किसानों को आसानी से लोन उपलब्ध हो पाएगा !
- किसान फसल को प्रोसेस और पैकिंग कर सकते हैं !
- फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन होने की वजह से फसल के अच्छे दाम मिलेंगे !
- csc kisan fpo yojana का मुख्य उद्देश्य छोटे किसानों को लाभ दे रहा है !
- किसान कोई भी काम करेंगे उन्हें जल्द से लाइसेंस उपलब्ध हो जाएगा !
- बिचौलियों का झंझट खत्म करने की कोशिश !
- सरकार अगले 5 साल में Pm Kisan FPO Yojana के ऊपर 5000 करोड़ रुपए खर्च करेगी !
एफपीओ क्या होता है ? / What Is csc FPO
FPO यानी कि किसान उत्पादक संगठन (FPO – Farmer Producer Organisation ) किसानों का एक ऐसा समूह होता है ! जो कंपनी एक्ट के तहत रजिस्टर्ड होता है , और कृषि उत्पादक कार्य को आगे बढ़ाता है !Pm Kisan FPO Yojana के तहत वही सारे फायदे दिए जाएंगे जो एक कंपनी को मिलते हैं ! लेकिन यह संगठन कॉपरेटिव पॉलिटिक्स से बिल्कुल अलग होंगे !
What is kisan fpo yojana / किसान एफपीओ योजना क्या है ?
Kisan FPO एक प्रकार का संगठन है ! जिसके तहत किसानों को एक समूह बनाना होता है , और समूह बनाने के बाद उसे कंपनी एक्ट में रजिस्टर करवाना होता है ! Pm Kisan FPO Scheme रजिस्टर हो जाने के बाद किसानों को विभिन्न प्रकार के सरकार की तरफ से फायदे दिए जाते हैं !
csc vle Farmer Producer Organisation कैसे बनाये ?
यदि आप किसान संगठन बनाना चाहते हैं तो आपको विभिन्न बिंदुओं का ध्यान रखना होगा
- कोई भी किसान fpo का सदस्य बन सकता है !
- इस संगठन में 10 lack वर्किंग कैपिटल की आवश्यकता होगी !
- कम से कम 10 kisan vle या किसान संगठन बना सकते हैं !
- अधिक से अधिक 1000 किसानों को एक संगठन में जोड़ा जा सकता है !
- 1000 किसान यह संगठन बनाते हैं तो प्रत्येक किसान ₹1000 देकर 10 lakh का वर्किंग कैपिटल जुटा सकते हैं !
- kisan fpo yojana registration कराने के लिए आपको कुछ शुल्क देना होगा !
- जो csc vle किसान नहीं है, वह इस संगठन का हिस्सा नहीं बन पाएंगे !
csc kisan Farmer Producer Organisation (fpo) का मालिक कौन होगा ?
kisan fpo एक प्रकार का संगठन है , इसमें प्रत्येक किसान की बराबर की हिस्सेदारी होगी ! चाहे वह वर्किंग कैपिटल इकट्ठा करने में अधिक योगदान दें ! लेकिन यह एक संगठन है इसमें प्रत्येक kisan का बराबर की हिस्सेदारी रहती है ! यदि संगठन को मुनाफा या नुकसान होता है , तो सभी किसान मिलकर इसका लाभ उठाते हैं ! इसलिए csc Farmer Producer Organisation का मालिक प्रत्येक किसान होगा !
किन vle को किसान fpo का काम मिलेगा ?
csc spv के द्वारा पूरे देश में लगभग प्रत्येक ब्लॉक में 1 csc fpo खोला जाएगा ! जिसके तहत जो vle इच्छुक हो और वह खेती किसानी करते हो ! उन vle को kisan fpo से जोड़ा जाएगा ! इसके लिए आपको [email protected] पर ईमेल करना होगा ! यहां पर केवल सीएससी वेली ही मेल करें !
प्रधानमंत्री किसान सूर्योदय योजना क्या हैं जाने
csc kisan fpo yojana से पैसा लेने की शर्ते ?
सरकार Farmer Producer Organization को क्षेत्र के हिसाब से पैसा आवंटन करेगी
1. मैदानी क्षेत्र के किसानों के लिए
यदि किसान मैदानी क्षेत्र से आते हैं , तो उन्हें लगभग 300 किसानों को का समूह बनाना होता है ! यदि 300 किसानों के संगठन में 10 बोर्ड मेंबर बनाए जाते हैं ! तो प्रत्येक बोर्ड मेंबर में कम से कम 30 किसान होने चाहिए !
2. पहाड़ी क्षेत्र के किसान के लिए
पहाड़ी क्षेत्र में csc kisan fpo scheme के साथ कम से कम 100 किसानों का होना आवश्यक है ! तभी सरकार के द्वारा इन किसानों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं दी जाएंगी !
3. जरूरी है नाबार्ड कंसलटेंसी सर्विस की रेटिंग
kisan fpo को सरकार से पैसा लेने के लिए नाबार्ड कंसलटेंसी रेटिंग की आवश्यकता होगी ! आपकी कंपनी के काम को देखकर नाबार्ड नाबार्ड कंसल्टेंसी आपको रेटिंग देगा ! उसी के आधार पर आपकी कंपनी को पैसों का ग्रांट दिया जाएगा !
FAQ About FPO ?
What is Kisan FPO ?
CSC Kisan FPO लघु व सीमांत किसानों का एक ऐसा समूह होगा ! जिस से जुड़े किसानों को न सिर्फ अपनी उपज का बाजार मिलेगा ! बल्कि उन्हें खाद, बीज, दबाएं और कृषि उपकरण आदि की खरीद करने में भी काफी आसानी होगी !
कौन बना सकता हैं kisan fpo ?
कोई भी किसान pm kisan fpo scheme का हिस्सा बन सकता है
FPO का पूरा नाम क्या है ?
FPO – Farmer Producer Organisation किसान उत्पादक संगठन (कृषक उत्पादक कंपनी ) है !
पीएम किसान fpo योजना की शुरुआत कहां हुई ?
किसान योजना की शुरुआत यूपी के चित्रकूट में की गई !
क्या सभी kisan fpo के लिए पात्र हैं ?
जी हां यह एक केंद्र सरकार की स्कीम है इसमें कोई भी किसान इस संगठन का लाभ उठा सकता है !
thanku so much