Table of Contents
What is csc irctc new portal link / How to Book Train Ticket from csc new irctc portal
csc irctc new portal शुरू कर दिया है ! अब आप csc new irctc portal से आसानी से ट्रेन टिकट बुक कर पाएंगे ! यदि आप csc vle है ,तो आप irctc agent बन कर अपने सेंटर से लोगों को ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं ! irctc portal csc के माध्यम से यह सेवा शुरू कर दी गई है ! csc se train ticket kaise book kare इसके बारे में विस्तृत जानकारी मैंने नीचे आपको दी है ! csc new train ticket book करने का लिंक भी आपको नीचे दिया गया है ! आज हम जानेंगे कि How to Book train ticket from csc new irctc portal आसानी से कैसे बुक कर सकते हैं !
अभी तक सभी csc vle irctc official website से ट्रेन टिकट बुक करते थे ! अप सीएससी ने csc new train ticket booking portal शुरू कर दिया है ! जहां से आप csc vle railway ticket book सकेगा ! इस नए सीएससी आईआरसीटीसी न्यू पोर्टल का लिंक किया है !
How to Book Railway Ticket From CSC New IRCTC Portal
- csc irctc new portal पर जाएं ! Check Box में क्लिक करके Proceed to Login पर Clcik करें ! अब आपको अपना csc id and password डालकर सबमिट करें ! (https://trainbooking.csccloud.in/)
2. अब आपको अपने गंतव्य स्थान को सिलेक्ट करना होगा ! यात्रा की Date , Class select करने के पश्चात आपको search पर क्लिक करना है !
3. अब आपके सामने सभी उन ट्रेनों की लिस्ट देखी जाएगी जो आपने सिलेक्ट किए हैं ! अब आपको train select करनी है जिससे आप यात्रा करना चाहते हैं ! Book Now ऊपर क्लिक करें !
4. passenger का विवरण दर्ज करें ! याद रखें मोबाइल नंबर केवल यात्री का ही दर्ज करें ! सभी अन्य जानकारी जो मांगी गई है पढ़ने के पश्चात continue to proceed पर क्लिक करें ! अब सीएससी वॉलेट के माध्यम से भुगतान करें , csc wallet का पासवर्ड दर्ज करके आगे बढ़े !
5. पेमेंट होने के पश्चात csc irctc agent id and password डालकर लॉगिन करें ! आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाएगा ! जिसे दर्ज करें कैप्चा कोड डालकर सबमिट कर दें ! अब आपका टिकट बुक हो चुका है ! अपने टिकट को प्रिंट या बुक करके कस्टमर को दे सकते हैं !
CSC Se IRCTC Agent Kaise Bane ?
यदि आप CSC Train Ticket बुक करना चाहते हैं , तो सबसे पहले आपको CSC IRCTC Registration करना होता है ! इसके लिए आप अपने Digitalsewa Portal पर जाकर आईआरसीटीसी सर्च करना होगा ! अब आपके सामने आईआरसीटीसी की लिंक आएगी जिस पर क्लिक करके ! आपको csc irctc agent registration करना होगा !
CSC IRCTC Agent Registration हुए थे मात्र 1 रु में
कुछ दिन पहले सीएससी आईआरसीटीसी एजेंट की फीस मात्र ₹1 कर दी गई थी ! उस समय जिन csc vle ने आईआरसीटीसी एजेंट रजिस्ट्रेशन कर लिए थे ! उनकी आईडी और पासवर्ड भी आ चुकी है , और csc के माध्यम से ट्रेन टिकट बुक कर पा रहे हैं ! अब यह ऑफर खत्म कर दिया गया है ! तो आप सीएससी से आईआरसीटीसी एजेंट रजिस्ट्रेशन कर ले , और लगभग जो भी फीस लग रही है वह पे करके एजेंट बन जाए ! कुछ दिन में आपको ईमेल पर आईडी और पासवर्ड भेज दिया जाएगा ! इसके बाद इसी से आप CSC IRCTC Railway Ticket Book Kaise Kare बुक कर पाएंगे !
How to find IRCTC id and password csc vle
यदि आपने अपनी सीएससी पोर्टल से हाल ही में आईआरसीटीसी रजिस्ट्रेशन किया था ! क्योंकि आईआरसीटीसी रजिस्ट्रेशन के लिए सीएससी में एक ऑफर अभी स्टार्ट किया था ! IRCTC रजिस्ट्रेशन मात्र ₹10 में आप ले सकते थे !
जब यह ऑफर आया तो ज्यादातर CSC VLE आईआरसीटीसी रजिस्ट्रेशन ( How to find IRCTC id and password csc vle) किया था ! लेकिन आईआरसीटीसी रजिस्ट्रेशन किए हुए लगभग 1 महीने होने को आया अभी तक भी आया IRCTC आईडी पासवर्ड नहीं दिया गया है ! तो अपना आप IRCTC आईडी पासवर्ड कैसे सर्च कर सकते हैं ! मैं आपको बताने वाला हूं !
E-Ticket Photo Identity Card (EPICs)- E Pass :
All Important Link :
Divyangjan railway Portal : Click
दिव्यांगजन रियात प्रमाण पात्र लिंक :Click
csc vle Find Your irctc id and password
आपको irctc की official website पर पहुंचकर , Agent Login पर क्लिक करना है ! जैसा कि स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है !
अब आपको नीचे दिए गए Agents पर क्लिक करना है ! जैसा स्क्रीनशॉट में दिखाया गया !
जैसे आप Agentsपर क्लिक करेंगे ! उसमें बहुत सारे ऑप्शन खुल जाते हैं ! नीचे दिए गए ऑप्शन Find Ngent Agentsपर आपको click करना है !
अब आपको अपने सिटी या अपना पिन कोड डालकर search option पर क्लिक कर देना हैं ! आप सर्च ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपकी पिन कोड में जितने भी csc vle की आईडी और पासवर्ड क्रिएट हो चुकी है ! सभी का दिख जायेंगे ! आप बहुत ही आसानी से आईडी पासवर्ड देख सकते हैं !
यदि आप का आईडी पासवर्ड अभी तक नहीं जनरेट हुआ है ! तो आप मेरे दुसरे वाले method को फॉलो करें !
How to find irctc id and password csc vle second method
आपको यदि आईडी पासवर्ड अभी तक नहीं मिल पाया है ! तो आप नीचे दिए गए ईमेल आईडी पर अपने रजिस्टर ईमेल से जो आपने आईआरसीटीसी रजिस्ट्रेशन के समय ईमेल दिया था ! उसी से एक मेल करना है ! इस मेल में आपको यह लिखना है ,कि मैंने 1 महीने पहले आईआरसीटीसी में रजिस्ट्रेशन किया था ! लेकिन मुझे अभी तक अपना आईडी और पासवर्ड नहीं मिला !
Dear Sir or Madam
Subject: My id & password not Receive.
Sir i have applied for irctc id and password .through csc e-governence before 1 month. But till now i have not receive irctc id and password .so please sir send my id and password with active code.
My Details
CSC ID …………
IRCTC REG Mobile No,…………..
IRCTC REG Email id ………..
Send Email id, baby.rai@csc.gov.in
यह आप अपने तरीके से भी लिख सकते हैं ! आपको इसको एडिट करके ,अपना रजिस्टर्ड ईमेल आईडी , रजिस्टर मोबाइल नंबर दिए गए ईमेल सेंड कर देना !
महत्वपूर्ण जानकारियां :
2 thoughts on “csc irctc new portal”