ccc course aavedan

ccc course aavedan कैसे करे,ccc तैयारी कैसे करे ,ccc फीस कितनी हैं ?

course on computer concept (ccc ) के जरिए आप कंप्यूटर का ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं ! नेशनल इंस्टीट्यूट आफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी इस कोर्स को कराता है ! National Institute of Electronic & Information Technology एक संस्था हैं ! ccc course विभिन्न प्रकार की सरकारी व गैर सरकारी नौकरियों में काम आता है ! बहुत सी ऐसी नौकरियां हैं जिनमें आवेदन करने के लिए आपको ट्रिपल सी कोर्स करना अनिवार्य होता है ! ccc course aavedan कैसे करेंगे ? ट्रिपल सी कोर्स की फीस कितनी है ? ट्रिपल सी कोर्स की तैयारी कैसे करें ! सभी की जानकारी आप इस पोस्ट में पा सकेंगे !

यह कोर्स आप घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं ! इस कोर्स में आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ,अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं ! ccc certificate भी आप ऑनलाइन ही प्रिंट कर सकते हैं ! यह कोर्स 80 घंटे का होता है ! ट्रिपल सी कोर्स की तैयारी करने के लिए विभिन्न इंस्टीट्यूट चलाए जाते हैं ! आप खुद से भी इस परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं ! इस परीक्षा में कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान ,इंटरनेट का बेसिक ज्ञान होना आवश्यक है ! ccc course aavedan करने के लिए 590 ₹ का भुगतान करना पड़ता है !

सीसीसी course aavedan कब कर सकते हैं ?

CCC कोर्स 2020 की परीक्षा का आयोजन हर महीने किया जाता है ! विद्यार्थी इस चार्ट से महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में जाने !

परीक्षा माह  आवेदन फॉर्म जमा करने तथा भुगतान करने की समयावधिपरीक्षा की तिथि
जनवरी नवम्बर 01-30 जनवरी का प्रथम शनिवार
फ़रवरी दिसम्बर 01-31 फ़रवरी का प्रथम शनिवार
मार्च जनवरी 01-31मार्च का प्रथम शनिवार
अप्रैल फरवरी 01-28 अप्रैल का प्रथम शनिवार
मई मार्च 01-31 मई का प्रथम शनिवार
जून अप्रैल 01-30जून  का प्रथम शनिवार
जुलाई मई 01-31जुलाई का प्रथम शनिवार
अगस्त  जून 01-30अगस्त का प्रथम शनिवार
सितम्बर  जुलाई 01-31सितम्बर का प्रथम शनिवार
अक्टूबर  अगस्त 01-31अक्टूबर का प्रथम शनिवार
नवंबर सितम्बर 01-30 नवंबर का प्रथम शनिवार
दिसम्बर अक्तूबर 01-31 दिसम्बर का प्रथम शनिवार

CCC कोर्स परीक्षा प्रणाली

CCC कोर्स के लिए परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से कम्यूटर आधारित होती है जिसमे 100 प्रश्न पूछें जाते है ! पूछें गए सभी प्रश्न सामान्य कप्यूटर ज्ञान तथा माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस से सम्बंधित होते है ! जिन्हे सिर्फ 90 मिनट में हल करना होता है ! CCC कोर्स की परीक्षा में गलत नकारात्मक अंक प्रणाली नहीं अपनायी जाती ! साथ ही साथ अंको का विभाजन के अनुसार ग्रेड दिया जाता है !जो की तिन होते हैं !

ccc course aavedan कैसे करे

सीसीसी कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको निम्न वेबसाइट पर जाना होगा ! आप दिए गए वीडियो को देख कर के भी बहुत ही आसानी से ट्रिपल सी कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे !

Download CCC Admit Card : Click
Download CCC Certificate : Click
CCC Result : Click

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

faq on ccc

Q2 What is the detailed syllabus of CCC:
A2 The detailed syllabus is available on NIELIT website i.e. http://www.nielit.gov.in/content/digital-literacy-courses

Q3 What is duration of CCC Course?
A3 Normally the CCC course duration is 80 hours (Theory: 25 hrs + Practical: 50 hrs. + Tutorial: 5 hrs.)

Q4 What are the eligibility criteria for CCC Course?
A4 The candidates can appear in the NIELIT CCC Examination either through NIELIT approved Institutes which are permitted to conduct CCC Course and having obtained E-Provisional no. / Registration no. or as Direct applicant irrespective of any educational qualifications.

Q5 What is the minimum age required for applying for CCC Examination?
A5 Since this is a course on computer appreciation, there is no minimum or maximum age limit for applying for CCC Examination.

Q6 How to apply in the CCC Examination?
A6 The candidates can apply for the CCC examination through online mode only. The candidate can apply for the CCC examination through online facility of examination form and fee submission offered by NIELIT. The URL for the student online portal is http://student.nielit.gov.in

Q7 What is the fee of CCC Examination?
A7 The examination fee is Rs 500.00 + Service tax as applicable.

Q8 Can I submit the examination form of CCC with late fee and what is the late fee?
A8 No.

Leave a Comment