Table of Contents
Bank mitra kaise Bane,how to register for bank mitra :
दोस्तों आपने कभी ना कभी यह जरूर सोचा होगा , की हम घर बैठे पैसे कैसे कमा सकते हैं ! अगर आप अभी भी बेरोजगार हैं तो , मैं आपको आज घर बैठे पैसे कमाने का जरिया बताने वाला हूं ! आपने अपने आस-पड़ोस में बैंक मित्र ( Bank Mitra ) का नाम जरूर सुना होगा ! मैं आपको बता दूं अगर आप बैंक मित्र ( Bank mitra kaise Bane ) बनकर काम करते हैं ! तो आसानी से 20,000 से 25,000 हर महीने कमा सकते हैं !
बैंक मित्र क्या है ( what is Bank Mitra ) :
आपको हो सकता है की बैंक मित्र क्या होता है ( what is Bank Mitra ) इसका उत्तर पता हो , लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिनको बैंक मित्र क्या होता है इसका उत्तर नहीं पता है ! तो मैं आपको बता दूं की बैंक मित्र क्या होता है ( what is Bank Mitra ) !
बैंक मित्र एक बैंक की वह सारी सेवाएं दे सकता है , जो आप बैंक में जा कर लेते हैं ! जैसे कि पैसे निकालना , पैसे जमा करना , खाता खोलना , पैसे ट्रांसफर करना और बहुत सारी सेवाएं हैं ! जो एक बैंक मित्र देता है ! इसके लिए आपको एक कंप्यूटर , एक फिंगरप्रिंट और दुकान की व्यवस्था करनी पड़ती है !
तो आप यह सोच रहे होंगे की बैंक मित्र ( Bank mitra kaise Bane ) बनकर पैसे कैसे कमा सकते हैं! तो दोस्तों अगर आप बैंक मित्र बनते हैं , तो आप अपने सेंटर पर आप लोगों के बैंक खाता खोल सकते हैं , पैसे निकाल सकते हैं , पैसे जमा कर सकते हैं , और पोस मशीन लगाकर एटीएम के जरिए पैसे निकाल सकते हैं , जमा कर सकते हैं , पैसे एक खाते से दूसरे खाते में भेज सकते हैं, तो यह सब करने का आपको कमीशन मिलता है! यह कमिशन आपके ट्रांजैक्शन पर डिपेंड करता है !
आप दिन भर में कितने लोगों को पैसे निकाल रहे हैं, कितने लोगों को पैसे जमा कर रहे हैं ! उसी हिसाब से हर ट्रांजैक्शन पर कमीशन मिलता है ! तो आप जितना ज्यादा दिन भर में ट्रांजैक्शन करेंगे आपकी कमाई बढ़ती है ! अगर आप यह काम पूरी लगन और मेहनत से करते हैं ! तो आसानी से आप 20,000 हर महीने कमा सकते हैं !
कैसे बने बैंक मित्र ( Bank mitra kaise Bane ) :
बैंक मित्र कैसे बने( Bank mitra kaise Bane ) , मन में यह सवाल जरूर होगा ? तो मैं आपको बता दूं की बहुत सी कंपनियां बैंक मित्र बनाती हैं ! और बैंक mitra बनाने का वह पैसा भी लेती हैं , लेकिन मैं आपको आज एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने वाला हूं जो आपको बैंक मित्र ( Bank mitra kaise Bane ) बना रही है ! वह भी महज कम पैसों में !
कंपनी का नाम हैफिनटेक फर्म महाग्राम !हाल ही में महाग्राम कंपनी ने कोटक महिंद्रा बैंक से समझौता किया हैं ! महाग्राम कंपनी लगभग 35, 000 बैंक मित्र ( Bank mitra kaise Bane )बनाने जा रही है ! साथ ही यह माइक्रो एटीएम ( Micro ATM )भी आपको देंगे !बैंक मित्र बनने के लिए महाग्राम ने ऑनलाइन आवेदन मांगा है ! आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं !
कौन बन सकता है बैंक मित्र ( Eligibility for Bank Mitra ) :
अगर आप बैंक मित्र ( Bank mitra kaise Bane ) बनना चाहते हैं , तो आपको योग्यताएं रखनी होंगी .
1 : 10 वीं पास होना चाहिए !
2 : कंप्यूटर और इंटरनेट की बेसिक नॉलेज होनी चाहिए !
3 : एक ऑफिस स्पेस होना चाहिए यह आप किराए पर भी ले सकते हैं !
4 : आपकी उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए !
आप कौन कौन से काम कर सकते हैं ( Work of Bank Mitra ) :
अगर आप महाग्राम कंपनी के बैंक मित्र बनते हैं तो , आप यह सारी सुविधाएं अपने सेंटर से दे सकते हैं .
1 : बैंक खाता खोल सकते हैं !
2 : पैसे निकाल सकते हैं !
3 : पैसे जमा कर सकते हैं !
4 : पैन कार्ड भी बना सकते हैं !
5 : इंश्योरेंस प्रोडक्ट बेच सकते हैं !
6 : सेविंग स्कीम बेच सकते हैं !
7 : एफडी बेच सकते हैं !
8 : माइक्रो एटीएम होने के कारण withdraw और कैश डिपॉजिट की सुविधा भी दे सकते हैं !
कैसे करेंगे काम ( How to work bank Mitra sysytem ) :
अगर आप महाग्राम कंपनी के बैंक मित्र ( Bank mitra kaise Bane )बन जाते हैं !तो आपको महाग्राम कंपनी एक माइक्रो एटीएम देती है !जिससे आप अपने ग्राहकों के कार्ड स्वैप करके पैसा निकाल सकते हैं ! इसके लिए आपके पास पैसे का होना बहुत जरूरी है ! आपको कंपनी की ओर से कोई भी पैसा शुरुआत में नहीं दिया जाएगा , बल्कि आपको अपने पास से ही पैसे का लेन देन करना होगा !
ऐसी स्थिति में अगर आप अपना पैसा लगा रहे हैं , तो कंपनी आपको तुरंत पैसा आपके अकाउंट में भेज देती है ! आपका अकाउंट नंबर कंपनी के अकाउंट नंबर से जोड़ता है ! जैसे कि आप माइक्रो एटीएम से पैसे निकालते हैं तो आपको ग्राहक को अपने पास से पैसे देने पड़ेंगे , लेकिन जितने पैसे आप देंगे वह पैसे आपके बैंक अकाउंट में तुरंत आ जाते हैं !
कितनी होगी कमाई ( Earning of Bank mitra ) :
अगर हम कमाई की बात करें, तो यह आप की जगह और ट्रांजैक्शन पर निर्भर करता है! आप दिन भर में कितना काम करते हैं कितने ट्रांजैक्शन करते हैं ! अगर हम यह काम फुल टाइम करते हैं तो लगभग आप 20,000 हर महीने कमा सकते हैं ! क्योंकि आप इसके साथ और भी बहुत सारी सर्विसेज अपने कस्टमर को दे सकते हैं जिससे आपकी कमाई और भी बढ़ जाएगी !
दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं ! और आपको यदि ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप महाग्राम की वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं ! या उनकी वेबसाइट पर दिए गए नंबर पर भी फोन करके ज्यादा जानकारी ले सकते हैं !
Apply for Bank Mitra : Click Here
धन्यवाद !!
sar mujhe csp chahey kay karu