amul franchisee kaise khole

amul franchisee kaise khole,अमूल की फ्रेंचाइजी  ऑनलाइन आवेदन

डेयरी प्रोडक्‍ट्स की नामचीन कंपनी अमूल की फ्रेंचाइजी लेना फायदे का सौदा माना जाता है ! आप भी अमूल की फ्रेंचाइजी लेकर ( amul franchisee kaise khole ) अपना नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं ! अमूल की फ्रेंचाइजी लेना बहुत आसान है ! लेकिन जरूरत इस बात की है कि आपको इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए ! हालांकि अनुभव कोई खास जरूरत नहीं होती, बस आपको मार्केटिंग के गुर आने चाहिए ! तो आप अमूल के मिल्‍क प्रोडक्‍ट्स आसानी से बेच सकते हैं ! इसकी बड़ी वजह यह है कि अमूल का अपना कस्‍टमर बेस है, जो हर शहर लोकेशन पर है ! यदि आप एक csc vle हैं तो आप मात्र 25 हजार सिक्यूरिटी अमाउंट जमा कर के अमूल की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं !

यह भी पढ़े : जैविक खेती उत्साह योजना

what is amul franchisee bussiness model

अमूल का फ्रेंचाइजी किसी अच्छी जगह होनी चाहिए ! इसके लिए किराए पर भी जगह ली जा सकती है ! फ्रेंचाइजी ( amul franchisee kaise khole ) लेने वाले को आउटलेट के इंटीरियर और उपकरणों पर आने वाला खर्च करना पड़ेगा ! यह रकम आउटलेट के आकार के मुताबिक 1.5 लाख से 6 लाख रुपये के बी. हो सकती है !

amul franchisee commission list

अमूल ने कहा है कि फ्रेंचाइजी के जरिए ( amul franchisee kaise khole ) हर महीने करीब 5 लाख से 10 लाख रुपये की कमाई की जा सकती है ! हालांकि, यह कमाई इस बात पर भी निर्भर करेगी कि आपका आउटलेट कहां है ! दूध की थैली पर यह 2.5 फीसदी, दूध के उत्पादों पर 10 फीसदी और आइसक्रीम पर 20 फीसदी है ! अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर की फ्रेंचाइजी लेने पर आइसक्रीम, शेक, पिज्जा, सैंडविच, हॉट चॉकलेट ड्रिंक पर 50 फीसदी का रेवेन्यू मिलता है !

Sr No.                       Product                                    Commission

1                                Milk packet                              2.5%
2                               Milk Product                            10%
3                               Ice Cream                                  20%

यह भी पढ़े : घर के नक़्शे 3D में दिखने के लिए यंहा क्लिक करे

amul scooping parlour in hindi

आप  के साथ अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर भी खोल सकते हैं ! आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर की फ्रेंचाइजी लेने पर आइसक्रीम, शेक, पिज्जा, सैंडविच, हॉट चॉकलेट ड्रिंक पर 50 फीसदी का रेवेन्यू मिलता है !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

amul franchisee kaise khole full process

अमूल फ्रेंचाइजी खोलने के लिए आप डायरेक्ट अमूल की ऑफिसियल वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं ! जो निम्न हैं
1. सबसे पहले आप अमूल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये click Here
2. इसके बाद आप अमूल पार्लर पर क्लिक करे
3. अब आपको अमूल फ्रैंचाइज़ी अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना होगा
4. अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा उसमे आपको सभी जानकारी भर कर सबमिट कर देना हैं
Note : ज्यादा जानकारी के लिए आप अमूल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये

csc vle amul franchisee kaise khole

यदि आप एक csc vle हैं तो भी आप अमूल आउटलेट का काम ले सकते है ! इसके लिए आपको अपने डिजिटलसेवा पोर्टल पर जा कर अप्लाई करना होगा ! तथा वहा पर आपको सिक्यूरिटी के तौर पर 25 हजार रु जमा करने होंगे ! इसके बाद csc और amul के अधकारी आपके आउटलेट को विजिट करेंगे ! यदि आपका सेण्टर सही पाया गया तो आपको अमूल आउटलेट दे दिया जायेगा !

महत्वपूर्ण जानकारियां :

 

3 thoughts on “amul franchisee kaise khole”

Leave a Comment