Table of Contents
75 हजार का लाभ प्रधानमंत्री आम आदमी बीमा योजना के अंतर्गत मिलेगा
वित्त मंत्रालय, भारत सरकार ने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं आम आदमी बीमा योजना (AABY)मंजूरी दे दी है ! आम आदमी बीमा योजना ( Aam Admi Beema Yojana)एक सामाजिक सुरक्षा योजना है ! जिसे भारत सरकार द्वारा अधिकतर ग्रामीण भूमिहीन परिवारों के लिए शुरू किया गया हैं ! यह योजना परिवार के मुखिया या परिवार में एक कमाने वाले सदस्य को कवरेज प्रदान करती है ! आम आदमी बीमा योजना का उद्देश्य ग्रामीण भारत के लोगों को सामाजिक सुरक्षा और वित्तीय सहायता देना है ! इसमें न केवल गरीबी रेखा से नीचे के लोग शामिल हैं ! बल्कि उन क्षेत्रों में रहने वाले लोग भी शामिल हैं ! जिनके पास शहरी सुविधाओं तक पहुंच नहीं है ! जैसे कि बड़े अस्पताल, या यहां तक कि उस मामले के लिए फार्मेसी भी !
प्रधानमंत्री आम आदमी बीमा योजना के लाभ ( Aam Admi Beema Yojana benifite ) :
प्रधानमंत्री आम आदमी बीमा योजना (Aam Admi Beema Yojana) के अंदर किसी व्यक्ति के साथ कोई भी दुर्घटना होती है ! तो उसको निम्न प्रकार से लाभ दिया जाएगा !
1. व्यक्ति की प्राकृतिक मृत्यु की दशा मे 30,000 नॉमिनी को मिलेगा !
2. व्यक्ती की दुर्घटनावश मृत्यु की दशा में 75,000 नॉमिनी को मिलेगा !
3. व्यक्ती की अपंगता की दशा में 75,000 व्यक्ति को लाभ दिया जायेगा !
4. व्यक्ती की आंशिक अपंगता की दशा में 37,500 दिया जायेगा !
यह भी पढ़े : खोले पोस्ट ऑफिस फ्रैंचाइज़ी
आम आदमी बीमा योजना पात्रता ( Aam Admi Beema Yojana Eligibility)
:
1. प्रधानमंत्री आम आदमी बीमा योजना (Aam Admi Beema Yojana) के लिए निम्न पात्रता होना अति आवश्यक है
2. आवेदक की उम्र 18 साल से 59 साल के बीच होना चाहिए !
3. आवेदक अपने परिवार का मुखिया होना चाहिए !
4. आवेदक गरीबी रेखा के नीचे होना चाहिए !
5. आवेदन करता ग्रामीण व भूमिहिन् होना चाहिए !
यह भी पढ़े : प्रति महीना मिलेगा 3500 रु बेरोजगारी भत्ता
आम आदमी बीमा योजना आवश्यक दस्तावेज :
प्रधानमंत्री आम आदमी बीमा योजना का लाभ लेने के लिए आपको निम्न दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे
1.राशन कार्ड
2.जन्म प्रमाण पत्र
3.स्कूल प्रमाण पत्र
4. वोटर आईडी
5. आधार कार्ड !
यह भी पढ़े : कुसुम सोलर पंप स्कीम में 60 % का अनुदान
आम आदमी बीमा योजना प्रीमियम :
इस योजना के तहत शुरू में लिया जाने वाला प्रीमियम 200 प्रति वर्ष प्रति सदस्य 30,000 के कवर के लिए होगा ! जिसमें से 50% सामाजिक सुरक्षा कोष से सब्सिडी प्राप्त होगी ! ग्रामीण भूमिहीन घरेलू (RLH) के शेष 50% प्रीमियम का वहन राज्य सरकार / संघ राज्य क्षेत्र द्वारा किया जाएगा ! अन्य व्यावसायिक समूह के मामले में शेष 50% प्रीमियम नोडल एजेंसी या राज्य द्वारा वहन किया जाएगा ! प्रधानमंत्री आम आदमी बीमा योजना (Aam Admi Beema Yojana)के लिए स्टार्टिंग में आपको कुछ किस्त देनी पड़ती है ! लेकिन यह क़िस्त राज्य सरकार , केंद्र सरकार तथा अन्य एजेंसियां बहन करती हैं !
यह भी पढ़े : घर के नक़्शे 3D में दिखने के लिए यंहा क्लिक करे
आम आदमी बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन
प्रधानमंत्री आम आदमी बीमा योजना का लाभ लेने के लिए आप अपने नजदीकी एलआईसी (LIC)ऑफिस जाकर संपर्क कर सकते हैं ! या अपने गांव के लेखपाल से या सिगरेटरी से भी संपर्क किया जा सकता है ! यदि आप उत्तर प्रदेश के मूल निवासी है , तो आप उत्तर प्रदेश की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इसकी ज्यादा जानकारी ले सकते हैं ! लेकिन उत्तर प्रदेश में भी ऑनलाइन आवेदन आप स्वयं नहीं कर सकते हैं ! इसके लिए आप अपने लेखपाल या सिगरेटरी से मिलना पड़ेगा ! जैसे ही ऑनलाइन आवेदन आती है तो हम आपको जरूर जानकारी देंगे ! तब तक के लिए हमारे आप इस वेबसाइट से जुड़े रहे !
महत्वपूर्ण जानकारियां :
Death me uncle Mr Anil Kumar is the accidental death
Mere pita ka miratu samany rup se huya hai .kaise labh milega