Table of Contents
Aadhar card me mobile number kaise link kare / Aadhar card mobile number link
Aadhar card me mobile number kaise link kare ? ,आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए अब आपको किसी भी आधार सेंटर भटकने की आवश्यकता नहीं है ! Unique Identification Authority of India ने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए घर बैठे Service स्टार्ट कर दी है ! अब आप अपने Aadhar Mobile Link कर सकते हैं ! आज मैं आपको बताने वाला हूं कि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें ? ! साथ यह भी बताऊंगा कि Aadhar Card Mobile No Registratoin, करने के लिए आपको किसी भी आधार सेंटर जाने की आवश्यकता नहीं होगी ! अब आप link mobile number to aadhar card online at home कर पाएंगे ! यह सुविधा हाल ही में सरकार के द्वारा शुरू की गई है !
यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर नहीं लिंक है ! तो आपको बहुत सारे Aadhar ekyc से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता था ! आधार में मोबाइल नंबर लिंक कराने के लिए आपको आधार सेंटर जाना पड़ता था ! लेकिन जब से Link Mobile No in Adhar card Oniline होने लगे हैं ! तो लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है ! अब आप आधार मोबाइल नंबर लिंक चुटकियों में कर पाएंगे ! यह एक ऐसा तरीका है, जिसके माध्यम से आप आधार मोबाइल नंबर लिंक ऑनलाइन जैसा ही कर सकते हैं !
आधार में मोबाइल नंबर लिंक ना होने से समस्याएं ?
यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर नहीं लिंक होता है ! आपको विभिन्न प्रकार की Online Services का लाभ नहीं मिल पाता है ! जैसे हाल ही में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ईकेवाईसी चल रही है ! जिन किसानों के आधार में मोबाइल नंबर लिंक है वह घर बैठे ही PM Kisan ekyc कर पा रहे हैं ! लेकिन जिनके आधार में मोबाइल नंबर नहीं जुड़ा है उन्हें इधर-उधर भटकना पड़ रहा है ! अपनी पीएम किसान जन सेवा केंद्र से करा रहे हैं ! वहीं दूसरी तरफ बात करें उत्तर प्रदेश सरकार ने वृद्धा पेंशन धारकों के लिए भी केवाईसी करना अनिवार्य कर दिया है ! जिन वृद्धा पेंशन धारकों के आधार मोबाइल नंबर से लिंक है ! वह भी अपने घर बैठे ही Old age pension adhar kyc कर पा रहे हैं !
Download Adhar By Face : Click here
जब आपने अपना आधार कार्ड बनवाया होगा ! यदि आपने वहां पर अपना Aadhar Card Mobile No Register करवाया होगा ! तो आपके आधार में मोबाइल नंबर लिंक होगा ! लेकिन जब शुरुआत में आधार कार्ड बनने शुरू हुए थे ! तब लोगों को इसके विषय में ज्यादा जानकारी ना थी ! इस कारण बहुत से लोग अपने आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से नहीं लिंक करा पाए हैं !
आधार कार्ड मोबाइल नंबर लिंक के फायदे ?/ Benififts of Mobile no link in adhar
Aadhar Mobile No Link होना उतना ही जरूरी है ! जितना कि Aadhar Pan Link जरूरी है ! आप के आधार कार्ड में यदि मोबाइल नंबर जुड़ा होता है ! तो आप बहुत ही आसानी से अपना घर बैठे PAN Card By Aadhar Ekyc के माध्यम से बना सकते हैं ! Pradhan Mantri kisan Samman nidhi yojana ekyc कर सकते हैं ! Vridha Pension Adhar keyc कर सकते हैं ! Aadhar ekyc based Driving Licence घर बैठे ही बना सकते हैं ! विभिन्न प्रकार के कार्य आप घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं ! यदि आपके आधार से मोबाइल नंबर रजिस्टर है ! आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के विभिन्न प्रकार के फायदे होते हैं !
Get Aadhar important link :
Locate an Enrolment Center | Click Here |
Book an Appointment | Click Here |
Check Aadhar Status | Click Here |
Download Aadhar | Click Here |
Retrieve UID | Click Here |
Order Aadhar PVC | Click Here |
Check Aadhar PVC Status | Click Here |
Aadhar Card Mobile No Registratoin
आज मैं आपको बताने वाला हूं कि Aadhar card me mobile number kaise link kare? ! आपको कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है Aadhar Card Mobile No Registratoin करें ! अभी तक UIDAI आधार को मोबाइल नंबर रजिस्टर करने की फैसिलिटी ऑनलाइन नहीं थी !लेकिन अब आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करा सकते हैं ! जब से सरकार ने Aadhar Enrolment and Update का काम पोस्ट ऑफिस को सौंपा है ! तब से अब आप aadhar card mobile number update करा सकते हैं ! क्योंकि पोस्ट ऑफिस प्रत्येक गांव में उपलब्ध है ! सभी जगह पोस्ट ऑफिस में आधार इनरोलमेंट एंड अपडेट का काम शुरू कर दिया गया है ! पोस्ट ऑफिस में aadhar card mobile number check भी करवा सकते हैं !
Update Aadhar Important Link :
Update Aadhar at Aadhar Center | Click Here |
Check Aadhar Update Status | Click Here |
Update Demographic Date | Click Here |
Aadhar Update History | Click Here |
Aadhar card me mobile number kaise link kare ?/ घर बैठे मोबाइल नंबर अपडेट
Unique Identification Authority of India ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB)के साथ एक करार किया है ! जिसमें अब आप Post Office Adhar Mobile no Link करा सकते हैं ! Adhar Card Mobile No Update at Post Office करा सकते हैं ! यदि आपको नया आधार कार्ड बनवाना है तो पोस्ट ऑफिस में जाकर नया आधार कार्ड भी बनवा सकते हैं ! Aadhar LINk and Adhar Update service start at india post payment bank की ब्रांच में शुरू हो चुकी है ! इससे ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को विशेष लाभ होगा ! अब उन्हें किसी भी प्रकार की भागदौड़ की आवश्यकता नहीं है ! पोस्टमैन आपके घर पर ही आपका आधार मोबाइल नंबर से लिंक कर देगा ! यदि आपको नया आधार कार्ड बनवाना है वह भी आपको घर पर ही आकर बनाएगा !
IPPB कि ये सुविधा उनकी 650 ब्रांच में उपलब्ध होगी ! इस सर्विस के लिए 146000 पोस्टमैन और ग्रामिण डाक सेवक उपलब्ध होंगे ! जल्द ही इस सर्विस के जरिए बच्चों का भी आधार बनाया जाएगा ! आधार और पोस्ट ऑफिस की नई सुविधा के जरिए मोबाइल नंबर अपडेट करने वाले करोड़ों लोगों को फायदा होगा ! अब जिन लोगों का आधार उनके मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड नहीं है या बंद हो गया है ! वे आसानी से अपने आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करा सकेंगे !
Aadhar card me mobile number kaise link kare /आधार कार्ड में मोबाइल न कैसे जुड़े ?
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने की सुविधा आपके नजदीकी पोस्ट ऑफिस में दी गई है ! इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से आप अपना घर बैठे मोबाइल नंबर जोड़ सकते हैं ! इसके लिए आपको इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में एक रिक्वेस्ट फॉर्म भरना होता है ! यह फॉर्म भरते ही 1 से 2 दिनों के भीतर आपके घर पर पोस्टमैन आएगा ! वह पोस्टमैन अपनी आईडी से आपके आधार में मोबाइल नंबर जोड़ देगा ! आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए आपको यह फॉर्म कैसे भरना है ! यह आपको मैंने स्टेप बाय स्टेप बताया है !
- सबसे पहले आप इस लिंक https://ccc.cept.gov.in/ServiceRequest/request.aspx पर जाएं !
- आपके सामने कॉम फुल कर आएगा मांगी गई सभी जानकारी भर दें !
- अब आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा डाल कर आगे बढ़ना है !
- यह फॉर्म आपको फाइनल सबमिट कर देना है !
- इसके बाद आपको एक Refrence no दे दिया जाएगा !
- 1 से 2 दिन के भीतर पोस्टमैन आपके घर पर आपका मोबाइल नंबर जोड़ देगा !
FAQs – Aadhar card me mobile number kaise Jude 2022
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट होने में कितना समय लगता है ?
यदि आप मोबाइल नंबर आधार कार्ड में अपडेट कर आते हैं ! तो लगभग आपको 7 से 15 दिनों का समय लगता है ! और आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक हो जाता है !
Aadhar में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं है कैसे पता करें ?
UIDAI के ऑफिशल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाकर आप यह पता लगा सकते हैं ! कि आधार में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं ! यहां पर जाकर आपको वेरिफिकेशन आधार पर क्लिक करके आधार नंबर डालना होगा ! अब आपको सम्मिट करके आगे बढ़ना होगा ! आपको पता चल जाएगा कि आप के आधार में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं !
Aadhar Card में ईमेल आईडी कैसे रजिस्टर करें ?
आधार में ईमेल रजिस्ट्रेशन करने के लिए आधार सेंटर जाना होगा ! वहां पर आधार अपडेट करवाते हैं ! उसी समय आप अपना ईमेल आईडी भी आधार कार्ड में जोड़ सकते हैं !
यदि आपके आधार रजिस्टर मोबाइल पर ओटीपी नहीं आता है तो क्या करें ?
कभी-कभी आपके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी नहीं पहुंचता है ! तो आप एक बार चेक कर ले कि आपका मोबाइल का रिचार्ज तो नहीं खत्म हुआ है ! या आपको कुछ देर इंतजार करना होगा , कभी-कभी आधार की वेबसाइट में समस्या आ जाती है !
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने की कितनी फीस है ?
Adhar card में किसी भी प्रकार का अपडेट कराने के लिए आपको ₹25 शुल्क देना होता है ! आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लगवाने का भी 25 रु देना होगा !
क्या आधार कार्ड में एक से अधिक मोबाइल नंबर लगवा सकता हूं ?
नहीं ? आधार कार्ड में एक ही मोबाइल नंबर लगाया जा सकता है !
क्या दो आधार कार्ड में एक मोबाइल नंबर लगाया जा सकता है ?
जी हां , आप अपनी फैमिली के दूसरे भी आधार कार्ड में रजिस्टर करा सकते हैं यदि हमारे मोबाइल !
1 thought on “Aadhar card me mobile number kaise link kare”