यदि आप किसान है तो सरकार ने आपके लिए farmer registry बनाने का काम शुरू कर दिया है | agristack की ऑफिशल वेबसाइट से आप किसान रजिस्ट्री बना सकते हैं | आपको आज इस पोस्ट में farmer registry kaise bnaye की संपूर्ण प्रक्रिया बताने वाले हैं | फॉर्मल रजिस्ट्री आप खुद से ऑनलाइन बना सकते हैं | यदि आप kisan farmer registry csc से बनाना चाहते हैंतो सरकार ने इसके लिए भी प्रावधान रखा है |
Table of Contents
farmer registry क्या है
फार्मर रजिस्ट्री एक प्रकार का यूनिक कार्ड होगा | जिसमें किसान का आधार नंबर, खसरा नंबर, गाटा नंबर, सर्वे नंबर मोबाइल नंबर , उसे किसान के पास कितनी जमीन है इन सभी का विवरण दर्ज होगा | किसान रजिस्ट्री में एक यूनिक किसान कार्ड नंबर होगा जिसे फार्मर आईडी भी बोला जाएगा | फार्मर रजिस्ट्री नंबर से ही किसान का कभी भी कहीं पर भी डाटा देखा जा सकेगा | agristack farmer registry क्या है अब आपको समझ में आ गया होगा |
यह भी पढ़ें : भू आधार विशिष्ट भूमि पार्सल पहचान संख्या क्या है
यह भी पढ़ें : यूपी लेबर कार्ड / श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024
farmer registry के फायदे
किसान रजिस्ट्री तैयार हो जाने के बाद किसानों को विभिन्न प्रकार के सरकार लाभ प्रदान करेगी
- पीएम किसान सम्मन निधि योजना का भुगतान
- फसल बीमा
- फसली ऋण के लिए किसान क्रेडिट कार्ड
- भूमिका एक जगह रिकॉर्ड
- किसानों का आसानी से सत्यापन
- किसी प्रकार के स्वामित्व स्थानांतरण, विरासत ,बैनामा में आसानी
- किसान कल्याण की लिए योजनाएं बनाने में सहूलियत
- आपदा के दौरान किसानों को क्षतिपूर्ति देने के लिए चयन में आसानी
- राजस्व विवादों का आसानी से निस्तारण
ऐसे विभिन्न प्रकार के जमीन से जुड़े किसान रजिस्ट्री या किसान कार्ड के फायदे होने वाले हैं |
फार्मर रजिस्ट्री के लिए गांव-गांव शिविर का आयोजन
फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के लिए जिले के हर राजस्व गांव में शिविर का आयोजन किया जा रहा है | इसमें कृषि विभाग राजस्व विभाग एवं पंचायत विभाग के दो-दो कर्मचारी रहेंगे | किसान कार्ड शिविर में किसान का नाम ,पिता का नाम, स्वामित्व वाले सभी गाटा संख्या ,सही खातेदार होने की दशा में गाटा में किस का अंश ,आधार नंबर, मोबाइल नंबर ,ई केवाईसी आदि दर्ज करेंगे | farmer registry up आप गांव में लगाए जा रहे हैं शिविर में भी बनवा सकते हैं |
farmer registry / kisan registry kaise bnaye
फार्मर रजिस्ट्री आप ऑनलाइन घर बैठे खुद से भी बना सकते हैं | इसके लिए सरकार ने प्रत्येक राज्यों की अलग-अलग फार्मर रजिस्ट्री की ऑफिशल वेबसाइट शुरू की है | यदि किसान खुद से ऑनलाइन किस रजिस्ट्री नहीं बन सकता है | तो वह नजदीकी जन सेवा केंद्र करके फार्मर रजिस्ट्री के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है | फॉर्मल रजिस्ट्री आप खुद से ऑनलाइन बनाने के लिए आपको अपने ही प्रदेश की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा | इस वेबसाइट आप ऑनलाइन खुद से फॉर्म रजिस्ट्री बना सकते हैं | हम आपको सभी प्रदेशों की फार्मर रजिस्ट्री की ऑफिशल वेबसाइट का लिंक नीचे प्रदान कर रहे हैं | जिन पर जाकर के आप आसानी से अपनी फॉर्मल रजिस्ट्रीबना सकते हैं |
Farmer registry up website
यूपी के किसान फार्म रजिस्ट्री agristack up ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर के खुद से kisan registry या kisan card registry कार्ड बना सकते हैं | इसका लिंक मैं आपको यहां पर दे रहा हूं |
Farmer registry mp website
किसान फार्म रजिस्ट्री agristack mp ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर के खुद से kisan registry या kisan card registry कार्ड बना सकते हैं | इसका लिंक मैं आपको यहां पर दे रहा हूं |
Farmer registry gujarat website
किसान फार्म रजिस्ट्री agristack gujarat ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर के खुद से kisan registry या kisan card registry कार्ड बना सकते हैं | इसका लिंक मैं आपको यहां पर दे रहा हूं |