PFMS par account balance check 2024: पीएफएमएस एक DBT पेमेंट चेक करने का नया पोर्टल है। जिसके माध्यम से देश में चल रही सभी प्रकार की सरकारी योजना से मिल रही अनुदान राशि की पेमेंट स्टेटस चेक की जा सकती है।
राज्य सर्कार और केंद्र सरकार द्वारा हर साल कोई न कोई नई योजना चलाई जाती है जिसके माध्यम से गरीब और अनुसूचित जाति व किसानो को लाभ दिया जाता है। ऐसे में लोगों के बैंक मैं पैसा आया या नहीं ये जानने के लिए लाभर्थियों को बैंक के चक्कर लगाने पड़ते थे परन्तु अब PFMS par account balance check 2024 किया जा सकता है। PFMS एक DBT और NSP पेमेंट के स्टेटस को ट्रैक करता है जिसके माध्यम से कोई भी आवेदक या लभरती अपनी पेमेंट का स्टेटस ऑनलाइन घर बैठे चेक कर सकता है।
Table of Contents
PFMS बैंक बैलेंस चेक
यह एक सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली है जिसके माध्यम से सभी सरकारी योजनाओं का पैसा सीधे लाभार्थी के बैंक में भेजा जाता है। कोई भी व्यक्ति किसी भी योजना का पैसा या स्टेटस और पीएफएमएस बैंक बैलेंस चेक ऑनलाइन कर सकता है। इस पोर्टल की वजह से अब उन लोगों को बैंक के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी जिनका पैसा किसान सम्मान निधि योजना, नेशनल स्कॉलरशिप या डीबीटी के जरिए उनके बैंक में आना था लेकिन नहीं आया है, अब वे ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते हैं।
PFMS par account balance check 2024 (Old Website)
- PFMS पर बैंक बैलेंस चेक करने के लिए पहले लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Know Your Payments का विकल्प दिखाई देगा इस आप आपको क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने Payment by Account Number का पेज खुलेगा, जिसमे आप अपना अकाउंट नंबर डालकर पैमेंट पता कर सकते है।
- यहाँ आपको अपना बैंक नाम, अकाउंट नंबर, और कॅप्टचा भरना होगा, आपके बैंक में कितना बैलेंस है वह आपको दिख जायेगा। और किसी योजना का पैसा आया है या नहीं वह भी पता चल जायेगा।
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना सब्सिडी MP 2024: Mukhyamantri Swarojgar Yojana Subsidy MP 2024
PFMS पर बैंक बैलेंस चेक कैसे करें New Portal
नई पोर्टल पर भी आप किसी भी योजना का पैसा ऑनलाइन चेक कर सकते है। इस पोर्टल में बहुत सारी नई योजनाओं को जोड़ा गया है। यहां आप देश में चल रही सभी प्रकार की योजनाओं का पैमेंट स्टेटस देख सकते है। स्टेटस देखने के लिए आपके पास योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर, या उस योजना से लिंक मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है।
- सबसे आपको PFMS पोर्टल की वेबसाइट पर जाना है जोकि आधिकरिक वेबसाइट है।
- PFMS पोर्टल की वेबसाइट पर आपको Payment Staus का विकल्प देखने को मिलेगा इस पर क्लिक करने पर कई सारे ऑप्शन देखेंगे।
- यदि आप डायरेक्ट बैंक अकाउंट नंबर डालकर पेमेंट स्टेटस जानना चाहते है तो आप Know Your Payement का विकल्प चुन सकते है।
- यदि आपका पेमेंट DBT के द्वारा आना है तो आपको DBT status Tracker पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप डीबीटी स्टेटस ट्रैक्टर (DBT status Tracker) पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आप सभी प्रकार की योजना को चुन सकते हैं और अपना पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।
- जैसे ही आप यहां पर किसी एक योजना को चंगे तो आपके सामने एक नया ऑप्शन खुलकर आएगा, उदाहरण के लिए हम पीएम किसान योजना का बैलेंस चेक करते हैं और इस योजना को चुनते हैं।
- पीएम किसान छूने के बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन आएंगे जो आपको भरने होंगे बेनिफिशियरी वैलिडेशन या फिर पेमेंट एक ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा इसके बाद आपको एप्लीकेंट आईडी यानी रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा या फिर आप बेनिफिशियरी कोड भी डाल सकते हैं
- इसके बाद आपको कैप्चा कोड भरना होगा, और सर्च बटन पर क्लिक कर देना है।
- जैसे ही आप सर्च बटन पर क्लिक करेंगे उसके बाद नीचे आपको पेमेंट का पूरा स्टेटस दिखने लग जाएगा जैसा कि नीचे दिखाया गया है
- यहां पर आप पीएम किसान योजना का पूरा पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं, पेमेंट वैलिडेट दिख रहा है परंतु बैंक में पैसा अभी तक नहीं आया है क्योंकि बैंक में पेंडिंग शो कर रहा है यह किसी भी कारणवश हो सकता है।
- इस प्रकार से आप PFMS par account balance check 2024 कर सकते हैं।
NSP payment status kaise check kare pmfs
- सबसे पहले pmfs की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।
- Track NSP Payment पर क्लिक करे
- अपने बैंक का नाम, अकाउंट नंबर, NSP Application Id और कॅप्टचा कोड भरे
- अंत में सर्च बटन पर क्लिक करें
- आपका पेमेंट स्टेटस नीचे दिखने लगेगा
PFMS Know your payment by Aadhaar number
PFMS पोर्टल के माध्यम से जोभी लाभार्थी आधार कार्ड नंबर डालकर अपना पेमेंट स्टेटस चेक करना चाहते है अब वह नहीं कर सकते है पोर्टल पर अब आधार कार्ड से पेमेंट स्टेटस चेक करने की सुविधा बंद कर दी गयी है। PFMS पर पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए अपना अपना मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, योजना रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिये अपना बैंक बैलेंस और स्टेटस चेक कर सकते है।
FAQ
मैं अपनी पीएफएमएस छात्रवृत्ति स्थिति की जांच कैसे कर सकता हूं?
PFMS पोर्टल पर NPS पेमेंट स्टेटस पर क्लिक करें और बैंक का नाम, बैंक अकाउंट नंबर और NSP Application Id डाल कर छात्रवृत्ति स्थिति की जांच कर सकते है।
मैं आधार कार्ड में अपना पीएफएमएस स्टेटस कैसे चेक कर सकता हूं?
पीएफएमएस पर जाएं और Know Your Payment पर क्लिक करे, अब आप अपना पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते है।
What is PFMS DBT credited to your account?
PFMS के जरिये direct benefit transfer लाभार्थी के बैंक में किया जाता है।
Is PFMS real or fake?
It’s real, PFMS is a govt portal that transfers the direct benefits to the beneficiary account and maintains the report.
3 thoughts on “PFMS पर बैंक बैलेंस चेक कैसे करें: PFMS par account balance check 2024”