CSC PM Vishwakarma Yojana Online Apply 2024

CSC PM Vishwakarma Yojana: उत्तर प्रदेश सरकार ने सितंबर 2023 में पीएम विश्वकर्मा योजना शुरू की है। इस योजना के तहत उन सभी कारीगरों और शिल्पकारों को मदद दी जाती है जो अपना खुद का व्यवसाय चला रहे हैं। योजना के तहत कारीगरों और शिल्पकारों को 7 से 15 दिन की ट्रेनिंग दी जाती है और साथ में 500 रूपये प्रति दिन वजीफा भी दिया जाता है। अगर आप इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है और जानना चाहते है कि योजना में आवेदन करने के लिए क्या क्या पात्रता है तो आप इस लेख को अंत तक पद सकते है।

CSC PM Vishwakarma Yojana उद्देश्य

उत्तर प्रदेश सरकार का मुख्य उदेश्य उन लोगो की मदद करना है, अपने हुनर से स्वयं का रोजगार चला रहे है। कारपेंटर, मिस्त्री, कढ़ाई कर्मचारी, मोची, आदि इन सभी को सरकार की तरफ से ट्रेनिंग दे जाएगी और उनके रोजगार को और आगे बढ़ाने के लिए सरकार इनकी आर्थिक सहायता भी करगी। इस योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग पूरी होने पर सरकार कारीगर और शिल्पकार को 3 लाख रूपये का लोन देगी जिससे वह अपने काम को और बढ़ा सके। सरकार उन्हें विकास के नए अवसरों तक पहुंचने में मदद करने के लिए ब्रांड प्रचार और बाजार लिंकेज के लिए एक मंच प्रदान करना चाहती है।

CSC PM Vishwakarma Yojana Overview

Name of YojanaPM Vishwakarma Yojana 2023
Purpose of Yojanaऐसे कारीगर और शिल्पकार जो अपने पारंपरिक कौशल कौशल से अपना घर चला रहे हैं और अपनी योग्यता के अनुसार काम कर रहे हैं उन लोगों को आगे बढ़ना
Benefits1.  अपना काम शुरू करने के लिए 3 लाख का लोन
2.  योजना के दौरान ट्रेनिंग के साथ ₹500 हर रोज वजीफा दिया जाएगा
3.  अपना काम खोलने हेतु उपकरण के लिए ₹15000 दिए जाएंगे
Start of Yojana17 सितंबर 2023
Sector of YojanaCentral Government
Ministry of Yojanaकृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय।
Current StatusActive
Beneficiary of Yojanaदेश के सभी कारीगर और शिल्पकार ।
Apply ProcessOnline & Offline
Official Websitehttps://pmvishwakarma.gov.in/
Helpline No18002677777

PM MVY online registration: प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मिलेंगे ₹11000 

CSC PM Vishwakarma Yojana Benefits

इस योजना के अंतर्गत जो भी अभी तक आवेदन करेगा, उसको सरकार की तरफ से 7 दिन से लेकर 15 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी ट्रेनिंग के साथ आवेदक को ₹500 हर रोज वजीफा के तौर पर दिए जाएंगे। वह काम शुरू करने के लिए टूल किट के लिए ₹15000 भी दिए जाएंगे। यदि आवेदक अपना काम को आगे बढ़ना चाहता है तो सरकार की तरफ से उसे ₹300000 का लोन भी दिया जाएगा। इसके लिए उसे किसी भी प्रकार की गारंटर या फिर डॉक्यूमेंट जमा करने की जरूरत नहीं है।

  • PM Vishwakarma Certificate and ID Card(पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और आईडी कार्ड)
  • Basic Training (बुनियादी प्रशिक्षण)
  • advance training(अग्रिम प्रशिक्षण)
  • training stipend(प्रशिक्षण वजीफा)
  • tool kit incentive(टूल किट प्रोत्साहन)
  • loan support(ऋण समर्थन)
  • Enterprise Development Loan(उद्यम विकास ऋण)
  • concessional interest and discount(रियायती ब्याज और छूट)
  • credit guarantee(क्रेडिट गारंटी)
  • Participating Financial Institutions(भाग लेने वाले वित्तीय संस्थान)
  • Incentives for digital transactions(डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहन)
  • marketing support (विपणन समर्थन)

CSC PM Vishwakarma Yojana Eligibility

लकड़ी बढ़ई, नाव निर्माता, कुम्हार, सोनार,लोहार, मुर्तिकार,ताला बनाने वाला, दरी व् झाड़ू बनाने वाला टोकरी बनाने वाला, नाइ, बर्तन बनाने वाले, खिलोने बनाने वाले, माला बनाने वाले, धोबी, दर्जी, मछली जाल बनाने वाले, आदि।

Wood carpenters, boat makers, potters, goldsmiths, blacksmiths, sculptors, locksmiths, carpet and broom makers, basket makers, barbers, utensil makers, toy makers, garland makers, washermen, tailors, fish net makers, Etcetera.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

PM Vishwakarma Yojana Documents In Hindi

CSC PM Vishwakarma Yojana में आवेदन करने के लिए आपको अपनी csc account पर जाना होगा और वहां पर login करना होगा।

login करने के बाद आपको अपने csc account में सबसे नीचे scroll करके आना है आपको PM Vishwakarma के नाम से एक option देखने को मिलेगा।

CSC PM Vishwakarma

आपको PM Vishwakarma ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और आप PM Vishwakarma योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे। वहां पर आपको Login का ऑप्शन दिखेगा, अपनी CSC Login id password डालकर आपके Login हो जाना है।

CSC PM Vishwakarma

Login करने के बाद आपके सामने रजिस्टर नाव का पेज खुलेगा इसमें आपको बताए गए प्रश्न के सही जवाब देकर Continue बटन पर Click कर देना है।

CSC VLE Center वालों को इस बात पर ध्यान देना है और सही विकल्प पर क्लिक करना है यानी कि आपको दोनों ही ऑप्शन में No बटन पर क्लिक करना है।

Continue Button पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आधार वेरिफिकेशन का एक नया पेज खुलेगा।

इसमें आपको आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर डालना है। आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा, ओटीपी को डालकर आप Verify कर सकते हैं।

Aadhar Verification करने के बाद अब आप अपना आवेदन करना शुरू कर सकते हैं आपको आवेदक की सभी Personal Information यहां पर डालनी होगी।

इसके बाद आपके सामने प्रोफेशनल डिटेल डालने का विकल्प मिलेगा।

इसमें आपको वही विकल्प चुना है जो वह व्यक्ति काम करता है।

इसमें आपको सभी प्रकार के काम करने के विकल्प देखने को मिल जाएंगे इसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं।

Professional Detail डालने के बाद आप Next Button पर क्लिक कर सकते हैं और उसके बाद आपको आवेदक की बैंक डिटेल डालनी होगी।

बैंक डिटेल डालते समय आपको ध्यान देना है कि कोई भी इनफॉरमेशन गलत ना हो इस आवेदक और आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।

इसके बाद आपको Marketing Support Option में से किसी एक Option को टिक करना होगा, तब आप आगे के प्रक्रिया को पूरा कर पाएंगे।

मार्केटिंग सपोर्ट विकल्प सेलेक्ट करने के बाद आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है और आपके सामने Scheme Information डिक्लेरेशन दिखाया जाएगा, I Agree पर क्लिक करके आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है और आपको आपका एप्लीकेशन नंबर दे दिया जाएगा।

This image has an empty alt attribute; its file name is Screenshot-2023-12-31-134055-1024x439.png

इस प्रकार से आपका CSC PM Vishwakarma Yojana में आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा अगले चरण में अधिकारी द्वारा आपका फॉर्म को देखा जाएगा।

FAQ

PM Vishwakarma yojana loan kaise milega

पीएम विश्वकर्म योजना में ₹300000 का लोन मिलता है इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा।

PM Vishwakarma yojana loan interest rate

पीएम विश्वकर्म योजना में 5% interest rate पर लोन दिया जाता है।

PM Vishwakarma yojana loan amount

₹300000, पहली बार में ₹100000 का लोन दिया जाएगा और दूसरी बार में ₹200000 का लोन दिया जाएगा यदि आप लोन को सही समय पर भर देते हैं।

Leave a Comment