Up bijli bill khud kaise generate kare: उत्तर प्रदेश बिजली उपभोक्ता जिनका बिजली का बिल उन्हें समय पर नहीं मिलता या फिर कभी कभी उनका बिल उनके पास नहीं पहुँचता। अब वह सभी लोग Up bijli bill khud kaise generate kare online यहाँ पर सीख पाएंगे। यदि आपको भी बिजली का बिल भरने में समस्या आ रही है और late बिल जमा करने पर जुर्माना लग जाता है तो आप खुद से बिजली का बिल generate करके बिल भर सकते है।
यदि आप जानना चाहते हैं कि कैसे आप खुद घर बैठे बिजली का बिल जनरेट कर पाए और उसे भर पाए तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें आपको यहां पर सभी जानकारी देखने को मिल जाएगी।
Table of Contents
Up bijli bill khud kaise generate kare
आर्टिकल का विषय | Up Bijli Bill Khud Kaise Generate Kare |
राज्य | UP |
बिलिंग का काम | Generate Bill |
App का नाम | UPPCL Consumer App |
App की घोषणा किसने की | AK Sharma |
बिजली हेल्पलाइन नंबर | 1912, 1800-180-5025 |
Website | https://uppcl.org/ |
Up bijli bill khud kaise generate kare online
आपको Google में यूपीपीसीएल (UPPCL) सर्च करना होगा और सामने में जो पहले वेबसाइट आएगी आपको उसे पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद आप अप बिजली बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे वेबसाइट के होम पेज पर आपको स्क्रॉल करके नीचे आ जाना है। यहां पर आपको बिल भुगतान का ऑप्शन दिखाई देगा और इस पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद आप दूसरे नए पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपके लॉगिन करना होगा। यदि आप पुराने ग्राहक हैं तो आप यहां पर लॉगिन कर सकते। यदि आप यहां पहली बार आए हैं, तो आपको रजिस्टर बटन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना होगा और सभी आवश्यक मांगे जाने वाली जानकारी आपको भर देनी है।
लोगिन करने के लिए आपको सीधा लोगों बटन पर क्लिक कर देना है और अपना अकाउंट नंबर पासवर्ड डालने के बाद नीचे आपको कैप्चा ऑप्शन मिलेगा उसको भरने के बाद लोगों बटन पर क्लिक कर देना है और आप लोगों हो जाएंगे।
जैसे ही आप लोगों बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपकी सभी जानकारी आ जाएगी। आपके यहां पर आपका एड्रेस, अकाउंट नंबर, नाम Sanctioned load और भी बहुत प्रकार की जानकारी देखने को मिलेगी।
यदि आप अपना बिल जनरेट करना चाहते हैं तो आपके ऊपर में बिल जनरेट करने का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद आपको इसमें कई सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे जैसे Bill Summary, View Bill, Bill on Email, Pay Bill, Online Payment Status और आखरी में आपको Self Bill Generation का ऑप्शन मिलेगा आपको इस पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद आपके सामने आपका पूरा बायोडाटा आ जाएगा अपना बिल जनरेट करने के लिए आपको नीचे eligibility ऑप्शन दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक कर देना है। क्लिक करने के बाद आपको meter reading, Demanding Reading के दो ऑप्शन दिखाई देंगे।
मीटर रीडिंग में आपको अपनी फाइनल रीडिंग डालनी है और डिमांडिंग रीडिंग के ऑप्शन में आपको वह रीडिंग डालनी है जो आपके मीटर में दिखाई दे रही होगी।
कैसे पता करें कि आपका बिल जनरेट हुआ है या नहीं
बिल जनरेट करने के बाद उसके 24 घंटे में आपके ईमेल आईडी पर बिजली बिल की पीडीएफ कॉपी भेज दी जाएगी और आपके मोबाइल नंबर पर भी एक एसएमएस आएगा जिसमें आपके बिजली बिल का विवरण दिया होगा।
यदि आपके पास बिजली बिल की कॉपी नहीं आती है तो आप बिजली विभाग के संपर्क केंद्र में संपर्क कर सकते हैं बिजली हेल्पलाइन नंबर1912
Up Bijli Bill Generation App
उत्तर प्रदेश बिजली बिल उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। कई बार बिजली उपभोक्ताओं को ज्यादा बिजली बिल आने की समस्या का सामना करना पड़ा है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए यूपीपीसीएल (UPPCL) ने खुद बिजली बिल जेनरेट करने की ऑनलाइन सुविधा शुरू की है।
आपको स्टोर से बिजली बिल जनरेट करने के लिए ऐप डाउनलोड करना होगा और आपको बिजली की इकाइयों की संख्या दर्ज करनी होगी और आप उसके अनुसार बिजली बिल का भुगतान कर पाएंगे। ऐसा करने से आपको बिजली बिल भरने में कोई परेशानी नहीं होगी. आपको पता चल जाएगा कि आप कितनी बिजली यूनिट का बिल चुका रहे हैं।
यदि कोई उपभोक्ता मोबाइल ऐप के जरिए अपना बिल जनरेट करके उसे भरना जाता है तो वह इस ऐप को डाउनलोड कर सकता है। बिल जनरेट करने के बाद आप गूगल पर पेटीएम फोन पर नेट बैंकिंग के जरिए अपना बिजली का बिल जमा कर पाएंगे।
FAQs About UP Bijli Bill check Online
बिजली का बिल कैसे जनरेट करें Uppcl?
बिजली बिल जनरेट करने के लिए आप उत्तर प्रदेश बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या फिर आप सरकार द्वारा चलाई गई कंज्यूमर ऐप (UPPCL Consumer App) डाउनलोड करके उसे भी अपना बिजली का बिल जनरेट कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे देखें 2023 UP Bijli Bill check Online?
https://uppcl.org/uppcl/ वेबसाइट पर जाएं और वहां पर आपको बिल भुगतान का ऑप्शन मिलेगा उसे पर क्लिक करें और फिर लॉगिन आईडी पासवर्ड डालने के बाद अपना बिल जनरेट करें इस प्रकार आप अपना बिजली का बिल देख पाएंगे।
बिजली बिल कैसे चेक करें मोबाइल से UP?
मोबाइल से बिल चेक करने के लिए आप पेटीएम फोन पर किसी भी अप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आप कंज्यूमर ऐप से देखना चाहते हैं, तो कंज्यूमर ऐप खोलें और उसमें अपना बिजली बिल अकाउंट नंबर डालें और Proceed बटन पर क्लिक करें। आपके सामने आपका बिजली का बिल दिखाई दे जाएगा।
Uppcl में 10 अंकों का खाता संख्या क्या है?
Uppcl मैं 10 अंकों का खाता संख्या Urban क्षेत्र के लिए है और 12 अंकों का नंबर और Rural क्षेत्र के लिए है।
निष्कर्ष
इस लेख के माध्यम से हमने आपको उत्तर प्रदेश में बिजली बिल जनरेट करने और ऑनलाइन बिजली बिल भुगतान करने के बारे में पूरी जानकारी देने का प्रयास किया है। आप जनरेट हुए बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए भी कर सकते हैं। अगर आपको कोई परेशानी आती है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं. आपकी समस्या का जल्द ही समाधान कर वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: UPPCL OTS Registration Online 2023 – बिजली बिल माफी का लाभ कैसे लें ?
2 thoughts on “Up bijli bill khud kaise generate kare online”