स्वच्छ भारत मिशन के तहत Shauchalaya Online Registration 2023 Gramin Phase 2 शुरू कर दिए गए हैं ! जिसके तहत आप फ्री में ग्रामीण शौचालय ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ! आवेदन करने के लिए आपको sbm portal पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा ! हम आपको आज इस पोस्ट में Shauchalaya Yojana Registration से संबंधित सभी जानकारी बताने वाले हैं !
Swachh Bharat Mission Phase 2 के अंतर्गत आज हम आपको बताएंगे कि आप घर बैठे Shauchalaya Registration kaise kare सकते हैं ! शौचालयऑनलाइन आवेदन ग्रामीण करने के लिए आपको अपने सभी आवश्यक दस्तावेज की स्कैन कॉपी अपने पास रखनी होगी ! न्यू शौचालय रजिस्ट्रेशन 2023 करने के लिए आपको क्विक लिंक हमने दिया है !
यह भी पढ़े : शौचालय लिस्ट 2023 कैसे डाउनलोड करे?
Table of Contents
Shauchalaya Online Registration 2023 Gramin Phase 2- Overview
Name of The Mission | Swachh Bharat Mission(G) Phase -2 |
Post Name | Shauchalaya Online Registration 2023 Gramin Phase 2 |
Type of the Post | Latest Post |
Who Can Apply ? | Rural Indians |
Application Mode? | Online |
Beneficiary Amount | 12,000/ |
SBM Official website | Click Here |
Shauchalaya Online Registration 2023 Gramin
यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं ,और आप अपने घर में शौचालय बनवाना चाह रहे हैं ! तो भारत सरकार के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन फेस 2 चलाया जा रहा है ! अब आप फ्री शौचालय ऑनलाइन आवेदन करके इसका लाभ ले सकते हैं ! सरकार आपको शौचालय बनवाने हेतु ₹12000 की आर्थिक सहायता प्रदान करती है ! इन पैसों से आप अपने घर पर एक सुंदर शौचालय का निर्माण कर सकते हैं ,और प्रतिदिन उसे इस्तेमाल कर सकते हैं !
हम आपको आज इस अपने आर्टिकल में Gramin Shauchalaya Online Avedan करने की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराएंगे ! जिससे आप खुद ही न्यू शौचालय आवेदन कर सकते हैं ! आपको कहीं भी किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा ! आर्टिकल के अंत में हम आपको कुछ क्विक लिंक भी प्रदान करेंगे !
Step By Step Online Process of Shauchalaya Online Registration 2023 Gramin
sbm shauchalay yojna registration करने के लिएआपको सबसे पहले स्वच्छ भारत अभियान के ऑफिशल पोर्टल पर जाकर निम्न चरणों को फॉलो करना होगा ! Shauchalaya Online Registration 2023 के लिए पहले आपको सिटिजन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकरअपने आप को रजिस्टर करना है !
यह भी पढ़े : पीएम उज्ज्वल फ्री गैस कनेक्शन कैसे ले?
Shauchalaya Online Registration 2023 – Citizen Registration
- आपको sbm registration लिंक पर क्लिक करना है !
- आपके सामने शौचालय रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा ,जिसमें मांगी गई सभी जानकारी भरनी है !
- जैसे कि मोबाइलनंबर ,नाम, लिंग पता ,प्रदेश और कैप्चा भरकर सबमिट करना है !
- आपका sbm portal citizen registration सफलता पूर्वक हो चुका है
- अब आपको एसबीएम पोर्टल लॉगिन करना होगा !
Shauchalaya Online Registration 2023 – Citizen Login
फ्री शौचालय ऑनलाइन आवेदन 2023 करने के लिए रजिस्ट्रेशन होने के पश्चात ! आपको इसी पोर्टल पर अब बनाए गए लॉगिन आईडी और ओटीपी के माध्यम से लॉगिन करना है !
- Gramin Shauchalaya Online registration Login link पर क्लिक करें !
- मोबाइल नंबर डालकर Gate OTP पर क्लिक करें !
- ओटीपी और कैप्चर डालकर लॉगिन करें !
- आपके सामने शौचालय रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा, जिसे आपके section wise भरना है !
शौचालय रजिस्ट्रेशन फॉर्म Section A
- स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय रजिस्ट्रेशन में आपको Section A में New Application फॉर्म पर क्लिक करना होगा !
- आपके सामने IHHL Application Form खुलेगा !
- जिसमें आपको अपना राज्य, जिला, ब्लॉक, पंचायत, गांव और माजरा सेलेक्ट करना होगा !
शौचालय रजिस्ट्रेशन फॉर्म Section B. Toilet owner’s Particular
- Shauchalaya Registration 2023 मैं सेक्शन बी मेंसबसे पहलेआवेदन करता का आधार के अनुसार नाम भरना है !
- आवेदक का आधार कार्ड डालकर वेरीफाई आधार नंबर पर क्लिक करना है !
- अब आपको पिता या पति, लिंग , कैटिगरी, मोबाइल नंबर और पता डालना है !
Shauchalaya Registration Form 2023 Section C. Bank Account Details
Shauchalaya Online Registration 2023 G Phase 2 Section C मैं आपको आवेदन करता की बैंक डिटेल भरनी है ! जिसमें सरकार आपको सीधे शौचालय बनवाने के लिए ₹12000 की आर्थिक सहायता प्रदान कर सके !
- आपको अपने बैंक खाते का आईएफएससी कोड भरना है !
- आईएफएससी कोड डालते ही आपकी बाकी की डिटेल ऑटोमेटिक फेस कर लेगा !
- अपना बैंक डिटेल दो बार डालना है !
- आपको अपने बैंक पासबुक की पहले पन्ने की स्कैन कॉपी अपलोड करनी है !
- अब आपको अपना शौचालय आवेदन एप्लीकेशन फॉर्म फाइनल सबमिट कर देना है !
- आपको एक एप्लीकेशन नंबर दिया जाएगा ! जिससे आप अपने शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का स्टेटस चेक कर सकते हैं !
Shauchalaya Online Registration 2023 View Application
फ्री शौचालय ऑनलाइन आवेदन होने के पश्चात आपको अपने एप्लीकेशन फॉर्म को प्रिंट करना है ! इस प्रिंट हुए एप्लीकेशन को आप अपने ग्राम के सचिव या ग्राम प्रधान को जमा कर सकते हैं ! या जो आपके गांव में अभी कंप्यूटर ऑपरेटर नियुक्त किया गया है उसे भी दे सकते हैं ! जिससे वह जल्द से जल्द आपकी रिपोर्ट लगता सके ,और आपके खाते में ₹12000 शौचालय निर्माण के लिए भेजे जा सके !
Free Shauchalaya Online Registration Form Status Check
शौचालय आवेदन करते समय जो आपको एप्लीकेशन नंबर दिया गया है ! उसे एप्लीकेशन से आप अपने शौचालय रजिस्ट्रेशन फॉर्म का स्टेटस लगातार चेक कर सकते हैं ! जिससे आपको यह पता चलता रहेगा , कि आपका Shauchalaya Aavedan form का स्टेटस कहां तक पहुंचा !
निष्कर्ष
हम आशा करते हैं कि आप वह हमारे द्वारा बताई गई शौचालय ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण रूप से समझ आ गई होगी ! अब आप घर बैठेनए शौचालय के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ! जो हमने आपको जानकारी प्रदान की है ,यदि आपको पसंद आई है तो आप हमें अपना बहुमूल्य कमेंट देकर जरूर बताएंया ! आप हमारे सोशल मीडिया जैसे टेलीग्राम ,इंस्टाग्राम ,फेसबुक या व्हाट्सएप परिवार से जोड़ सकते हैं !
उत्तर प्रदेश शौचालय ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
आपको स्वच्छ भारत मिशन की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर सिटिजन रजिस्ट्रेशन और लॉगिन करके IHHL पर क्लिक करके न्यू शौचालय आवेदन फॉर्म भर सकते हैं !
शौचालय आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
ग्रामीण शौचालय आवेदन करने की कोई भी समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है ! आप कभी भी ऑनलाइन आवेदन करके शौचालय रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं !
ग्रामीण शौचालय के लिए आवेदन करने के लिए पात्रता ?
शौचालय के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके पास है निम्न पात्रता होनी चाहिए :
1. गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हो !
2. घर में पहले से शौचालय न बना हो !
3. किसी भी सरकारी नौकरी में कार्यरत ना हो!
4. ग्रामीण क्षेत्र में रहते हो !
शौचालय आवेदन करने के बाद कितना समय लगता है?
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय आवेदन करने के पश्चात ! यह अधिकारियों पर निर्भर है कि वह कितने दिनों में रिपोर्ट लगते हैं ! उसी के अनुसारआपको 10 से 15 दोनों का समय लग सकता है !
ग्रामीण शौचालय में आर्थिक सहायता कितनी मिलती है?
ग्रामीण शौचालय निर्माण के लिए आपको ₹12000 की सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करती है ! जिसके तहत आप अपने घर पर एक सुंदर शौचालय का निर्माण कर सकते हैं !
7 thoughts on “Shauchalaya Online Registration 2023 Gramin – फ्री शौचालय ऑनलाइन आवेदन”